क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं सावजी ढोलकिया? जो हर साल कर्मचारियों को बोनस में देते हैं कार और फ्लैट्स

गुजरात के हीरा कारोबरी सावजी भाई ढोलकिया एक बार फिर चर्चा में हैं। इन्होंने दीवाली बोनस में अपने कर्मचारियों को जो तोहफा दिया है, वो हर जगह सुर्खियां बन गया है।

Google Oneindia News
Savji Dholakia

नई दिल्ली। गुजरात के हीरा कारोबरी सावजी भाई ढोलकिया एक बार फिर चर्चा में हैं। इन्होंने दीवाली बोनस में अपने कर्मचारियों को जो तोहफा दिया है, वो हर जगह सुर्खियां बन गया है। डायमंड किंग के नाम से जानें जाने वाले सावजी भाई ढोलकिया ने दीवाली बोनस में अपने कर्मचारियों को कार और फ्लैट गिफ्ट किया है। और ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया, ये तोहफे वो इससे पहले भी बांट चुके हैं। कर्मचारियों को दीवाली में दिल खोलकर बोनस देने वाले सावजी भाई ढोलकिया आखिर कौन हैं? आइए जानते हैं-

कर्मचारियों को दिवाली में देते हैं महंगा बोनस

कर्मचारियों को दिवाली में देते हैं महंगा बोनस

गुजरात के अमरेली जिले के दौधाला गांव से आने वाले हीरा कारोबारी सावजी भाई ने 13 साल की उम्र में ही स्कूल छोड़ दिया था। स्कूल छोड़ने के बाद वो अपने अंकल का हीरों के कारोबार से जुड़ गए और कुछ सालों बाद उधार लेकर खुद का कारोबार शुरू किया। 10 साल तक डायमंड पॉलिश करने के बिजनेस में मेहनत करने के बाद, उन्होंने 1991 में अपनी कंपनी हरि कृष्णा एक्सपोर्ट शुरू की।

'गेट बंद था, रात के 1 बज रहे थे... उसने हमें जाने नहीं दिया और डेढ़ घंटे तक वहीं इंतजार किया''गेट बंद था, रात के 1 बज रहे थे... उसने हमें जाने नहीं दिया और डेढ़ घंटे तक वहीं इंतजार किया'

50 देशों में है एक्सपोर्ट का काम

50 देशों में है एक्सपोर्ट का काम

साल 2014 में उनकी कंपनी का टर्नओवर 400 करोड़ रजिस्टर किया गया। अभी इस कंपनी में 6,000 कर्मचारी काम करते हैं और इसकी ज्वेलरी अमेरिका, चीन, हांगकांग समेत 50 देशों में एक्सपोर्ट की जाती है। उनकी पत्नी का नाम गौरीबेन एस ढोलकिया है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है, जिनका नाम- मीणा सिमेदिया, निमिशा ढोलकिया और द्रव्य ढोलकिया है।

इस साल पीएम मोदी ने सौंपी चाबी

इस साल पीएम मोदी ने सौंपी चाबी

सावजी भाई ढोलकिया सबसे पहले सुर्खियों में साल 2011 में आए थे, जब उनका दीवाली बोनस सुन सभी की आंखें फटी की फटी रह गई थीं। इसके बाद दोबारा साल 2015 में उन्होंने कर्मचारियों को 491 कारें और 200 फ्लैट गिफ्ट किए। इस साल सावजी भाई ढोलकिया ने अपने 600 कर्मचारियों को ये सौगात दी। इसमें दो महिलाओं को गाड़ी की चाबी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से सौपीं।

किडनी फेल हुई तो मां ने नहीं की मदद, अपनी किडनी देकर सास ने बचाई बहू की जानकिडनी फेल हुई तो मां ने नहीं की मदद, अपनी किडनी देकर सास ने बचाई बहू की जान

इंडस्ट्री की टॉप 5 में है ढोलकिया की कंपनी

इंडस्ट्री की टॉप 5 में है ढोलकिया की कंपनी

वहीं इस साल तीन खास कर्मचारियों को बोनस में मर्सिडीज बेंज मिली। कंपनी की तरफ से मुख्य मैनेजमेंट ऑफिस में 27 साल से काम कर रहे महेश भाई, 25 साल से काम कर रहे नीलेश भाई जाडा और 22 साल से काम कर रहे मुकेश भाई चांदपारा को दीवाली बोनस में मर्सिडीज गाड़ी मिली। सभी को मर्सिडीज का GLS 350d मॉडल गिफ्ट किया गया। बता दें कि ढोलकिया की कंपनी अपनी इंडस्ट्री की टॉप 5 कंपनियों में गिनी जाती है।

Comments
English summary
Who Is Savji Dholakia? The Diamond Businessman Who Gifts Car And Flats To Employees As Diwali Bonus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X