क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं प्रवीण सिन्हा, जिन्हें CBI चीफ का प्रभार मिला

Google Oneindia News

Acting chief of CBI Praveen Sinha:सीबीआई के एडिश्नल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा (Aditional Director of CBI Praveen Sinha) ने गुरुवार को एजेंसी के ऐक्टिंग चीफ (Acting Chief) का कार्यभार संभाल लिया है। उन्हें पूर्व सीबीआई डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला (Ex CBI Director Rishi Kumar Shukla)की जगह पर यह जिम्मेदारी मिली है, जो बुधवार को ही सेवा से रिटायर हुए हैं। प्रवीण सिन्हा का सीबीआई में लंबा कार्यकाल रहा है और वह ऐजेंसी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए, बड़े-बड़े मामले को सुलझाने और उजागर करने में शामिल रहे हैं। वो 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस (Gujarat Cadre IPS)अधिकारी हैं।

Recommended Video

Mining Scam: पूर्व IAS सत्येंद्र सिंह के 9 ठिकानों पर सीबीआई के छापे, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

प्रवीण सिन्हा को मिला सीबीआई चीफ का प्रभार

प्रवीण सिन्हा को मिला सीबीआई चीफ का प्रभार

सीबीआई के ऐक्टिंग चीफ प्रवीण सिन्हा (Acting Chief of CBI Praveen Sinha) 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस (Gujarat Cadre IPS)अधिकारी हैं। इस वक्त वह सीबीआई के एडिश्नल डायरेक्ट के पद पर तैनात हैं। प्रवीण सिन्हा 2000 और 2021 के बीच दो दौर में केंद्रीय जांच एजेंसी में एसपी, डीआईजी, ज्वाइंट डायरेक्टर और अभी एडिश्नल डायरेक्टर जैसे अहम पदों का जिम्मा संभाल चुके हैं। ऋषि कुमार शुक्ला (Rishi Kumar Shukla) पिछले दो साल सीबीआई डायरेक्टर थे, जो बुधवार को रिटायर हुए हैं। सरकार ने शुक्ला की जगह अभी नया सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त नहीं किया है, इसलिए उन्होंने प्रवीण सिन्हा को चार्ज दिया है, जो उनके बाद एजेंसी के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। बता दें कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्त एक कमिटी करती है, जिसमें प्रधानमंत्री (Prime Minister), भारत के मुख्य न्यायधीश (CJI) और लोकसभा में विरोधी दल के नेता (leader of the opposition in lok sabha)शामिल होते हैं।

कई बड़े केस को सुलझा चुके हैं

कई बड़े केस को सुलझा चुके हैं

प्रवीण सिन्हा को सीबीआई डायरेक्टर का प्रभार मिलने पर एजेंसी के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा है, 'वह राज्यों में एएसपी से लेकर एडिश्नल डीजी तक कई पदों और कई स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने 1996 में एसीबी, अहमदाबाद में डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। प्रवीण सिन्हा सुप्रीम कोर्ट/हाई कोर्ट से निर्देशित या निगरानी वाले कई घोटालों की जांच से भी जुड़े रहे हैं,जिनमें बैंकों में बड़ी धोखाधड़ी, वित्तीय अपराध और सीरियल बम धमाके आदि शामिल हैं। ' इनके अलावा वो कैट (CAT) और ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (AIPMT) में पेपर लीक को उजागर करने में भी बड़ी भूमिका निभा चुके हैं।

एजेंसियों के सुधार कार्यक्रमों से भी जुड़े रहे हैं

एजेंसियों के सुधार कार्यक्रमों से भी जुड़े रहे हैं

प्रवीण सिन्हा को 15 वर्षों बाद सीबीआई के क्राइम मैनुअल (CBI Crime Manual) को संशोधित करने की भी जिम्मेदारी दी जा चुकी है। इसके अलावा वो देश के भ्रष्टाचार विरोधी संगठन केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission ) में 2015-18 के बीच अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। जोशी के मुताबिक प्रवीण सिन्हा ने सीबीआई के क्राइम मैनुअल को 2020 में ड्राफ्ट करने से पहले 2017 में केंद्रीय सतर्कता आयोग के विजिलेंस मैनुअल को भी ड्राफ्ट किया था। जोशी ने बताया है कि वो कई अभिनव और सुधार पहल में भी शामिल रहे हैं। सीवीसी (CVC) की ओर से बनाई गई कई रिफॉर्म कमिटी में वह बतौर सदस्य शामिल रह चुके हैं। इनके अलावा गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने क्रिमिनल लॉ में रिफॉर्म (reforms in criminal laws)के लिए जो कमिटी गठित की हुई है, वो उसके भी सदस्य हैं।

इसे भी पढ़ें- पीएनबी फ्रॉड केस: ईडी ने जब्त की मेहुल चोकसी की 14.45 करोड़ की संपत्तिइसे भी पढ़ें- पीएनबी फ्रॉड केस: ईडी ने जब्त की मेहुल चोकसी की 14.45 करोड़ की संपत्ति

English summary
Who is Praveen Sinha, who got charge of CBI Chief
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X