क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं नाजिया नसीम, जो बनीं KBC की हॉट सीट पर पहली करोड़पति

कौन हैं नाजिया नसीम, जिन्होंने KBC की हॉट सीट पर जीती 1 करोड़ की रकम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोनी टीवी के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' को उसका पहला करोड़पति मिल गया है। 11 नवंबर को प्रसारित होने वाले इस शो से जुड़ा एक प्रोमो सोनी टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है, जिसमें पहले करोड़पति कंटेस्टेंट का खुलासा किया गया है। इस प्रोमो के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति शो में एक करोड़ रुपए जीतने वाली कंटेस्टेंट 'नाजिया नसीम' हैं। हालांकि एक करोड़ रुपए की रकम जीतने के बाद नाजिया नसीम शो में 7 करोड़ की फाइनल राशि जीतने के लिए आगे बढ़ती हैं या उनका सफर बीच में ही रुक जाएगा, इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। आइए जानते हैं कि कौन हैं केबीसी की पहली करोड़पति नाजिया नसीम?

 कौन हैं केबीसी की पहली करोड़पति नाजिया

कौन हैं केबीसी की पहली करोड़पति नाजिया

नाजिया नसीम फिलहाल दिल्ली में रहती हैं और गुरुग्राम स्थित इंडियन मल्टीनेशनल मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड में कम्युनिकेशन मैनेजर के पद पर नियुक्त हैं। उनके पति भी शकील भी दिल्ली में एक एडवर्टाइजमेंट एजेंसी चलाते हैं। हालांकि मूल रूप से नाजिया झारखंड में रांची जिले के डोरंडा पारसटोली इलाके से हैं और उनके पति छत्तीसगढ़ में भिलाई के रहने वाले हैं। नाजिया के परिवार में उनके पति और एक दस साल का बेटा है।

IIMC से किया मास कम्युनिकेशन का कोर्स

IIMC से किया मास कम्युनिकेशन का कोर्स

स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) से रिटायर्ड मोहम्मद नसीमुद्दीन के तीन बच्चों में नाजिया नसीम मंझली बेटी हैं। बेटी की कामयाबी पर नसीमुद्दीन बेहद खुश हैं और रिश्तेदारों-दोस्तों के बधाई संदेशों से लगातार उनके फोन की घंटी घनघना रही है। नाजिया की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई रांची में ही हुई और इसके बाद दिल्ली के आईआईएमसी से उन्होंने मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया। नाजिया को हिंदी और उर्दू में शायरी का भी शौक है।

'अम्मी ने हर बार मेरा हौंसला बढ़ाया'

'अम्मी ने हर बार मेरा हौंसला बढ़ाया'

केबीसी में जाने की प्रेरणा नाजिया को अपनी मां बुशरा नसीम से मिली और इसके लिए वो पिछले काफी समय से कोशिश कर रहीं थी। हालांकि शो को लेकर उन्होंने अलग से कोई तैयारी नहीं की और अपने आत्मविश्वास व सामान्य ज्ञान के जरिए ही सफलता हासिल की। केबीसी में अपनी जीत के बारे में बात करते हुए नाजिया बताती हैं, 'मैं पिछले काफी वक्त से इस शो में जाने की कोशिश कर रही थी और अम्मी ने हर बार मेरा हौंसला बढ़ाया। उन्होंने मुझे कभी हिम्मत नहीं हारने दी।'

ये भी पढ़ें- KBC और अमिताभ बच्चन पर FIR, इस सवाल को लेकर बचा बवालये भी पढ़ें- KBC और अमिताभ बच्चन पर FIR, इस सवाल को लेकर बचा बवाल

इस बार क्यों अलग है केबीसी

इस बार क्यों अलग है केबीसी

आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति शो के 12वें सीजन की शुरुआत 28 सितंबर को हुई थी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस बार शो में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। इनमें सबसे बड़े बदलाव के तहत इस बार शो के लिए अलग-अलग शहरों में जाकर ऑडिशन लेने के बजाय, यह प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की गई है। इसके अलावा इस शो के इतिहास में पहली बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को हटा लिया गया है।

English summary
Who Is Nazia Nasim, First Crorepati Of Kaun Banega Crorepati 12.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X