क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन है मोइन कुरैशी, जिसने सीबाआई के तीन बड़े अधिकारियों की कुर्सी को हिला दिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजा गया है। पहली बार है जब इस तरह से सीबीआई के भीतर की लड़ाई सबके सामने आई है। दोनों अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। इस पूरे विवाद के पीछे जिस शख्स का नाम सामने आ रहा है, वो हैं कारोबारी मोइन अख्तर कुरैशी। कुरैशी के खिलाफ कई मामलो की जांच सीबीआई कर रही है। ये कोई पहली बार नहीं है, जब कुरैशी से नाम जुड़ने के बाद किसी सीबीआई डायरेक्टर के लिए मुश्किले खड़ी हुई हैं।

कौन हैं मोइन अख्तर कुरैशी

कौन हैं मोइन अख्तर कुरैशी

तीन सीबीआई डायरेक्टरों के पतन की वजह बना मोइन कुरैशी कानपुर से आने वाला कारोबारी है, कुरैशी ने दून स्कूल से पढ़ाई की है। 1993 में रामपुर में उसने मांस के कारोबार की शुरुआत की और काफी तेजी से तरक्की की। इसके बाद वो कई दूसरे बिजनेस में भी उतर गया। कारोबार के साथ-साथ वो काफी दिखावे वाली जिंदगीभी जीता है। बेटी की शादी में बेइतंहा पैसा खर्च करने और अपने भड़कीले रहन-सहन के चलते भी कुरैशी चर्चाओं में रहा है। 2014 में इनकम टैक्स ने कुरैशी के ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी ने 2015 में कुरैशी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

मोइन कुरैशी केस में विवाद में घिरने वाले आलोक वर्मा तीसरे डायरेक्टर

मोइन कुरैशी केस में विवाद में घिरने वाले आलोक वर्मा तीसरे डायरेक्टर

आलोक वर्मा के छुट्टी पर भेजे जाने से पहले दो सीबीआई चीफ, एपी सिंह और रंजीत सिन्हा भी मांस कारोबारी कुरैशी की वजह से विवादों में रहे। कुरैशी के खिलाफ टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के जरिए लेनदेन जैसै मामलों में जांच चल रही है। आरोप है कि जांच अपने पक्ष में करने के लिए सीबीआई के शीर्ष अफसरों, राजनेताओं और दूसरे अधिकारियों को रिश्वत दी है।

CBI: आलोक वर्मा को आधी रात में ही छुट्टी पर क्यों भेजा गया, कहीं ये वजह तो नहीं?CBI: आलोक वर्मा को आधी रात में ही छुट्टी पर क्यों भेजा गया, कहीं ये वजह तो नहीं?

सीबीआई प्रमुखों के साथ संबंधों पर विवाद

सीबीआई प्रमुखों के साथ संबंधों पर विवाद

छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा पर कुरैशी से रिश्वत लेने का आरोप है। 2014 में सामने आया था कि 15 महीने में कुरैशी कम से कम 70 बार तत्कालीन सीबीआई चीफ रंजीत सिन्हा के घर पर गया था। किसी आरोपी के साथ मीटिंग करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सिन्हा को फटकार भी लगाई थी। सिन्हा 2012 से 2014 तक सीबीआी डायरेक्टर रहे।

2014 में ही सामने आया कि 2010 से 2012 सीबीआई डायरेक्टर रहे एपी सिंह से भी कुरैशी की बात हुई है। दोनों के बीच मैसेज से काफी बात हुई है। कुरैशी के साथ उनके संबंधों के आरोपों के चलते सिंह को संघ लोक सेवा आयोग में सदस्य की अपनी पोस्ट छोड़नी पड़ी।

सड़क पर बेहोश हुई लड़की, बैग में निकली ऐसी चीज, उड़े डॉक्टरों के होशसड़क पर बेहोश हुई लड़की, बैग में निकली ऐसी चीज, उड़े डॉक्टरों के होश

Comments
English summary
who is Moin Qureshi behind downfall of 3 CBI chiefs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X