क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरु नहीं पश्चिम बंगाल का रहने वाला है ISIS का ट्विटर ऑपरेटर

Google Oneindia News

बेंगलुरु। अभी आपने पढ़ा (CLICK ON PREVIOUS) कि कैसे और क्‍यों बेंगलुरु से आईएसआईएस के ट्विटर हैंडल को ऑपरेट किया जा रहा था। अब जानिए आखिर कौन है मेहदी और उसका पश्चिम बंगाल से क्‍या नाता रहा है।

mehdi-masroor-biswas

पूरा नाम है मेहदी मसरुर बिस्‍वास

शुक्रवार को ब्रिटेन के चैनल की ओर से खुलासा किया गया कि आईएसआईएस के टि्वटर हैंडल को बेंगलुरु से मेहदी नाम का शख्‍स ऑपरेट कर रहा था। अब यह बात सामने अ रही है कि इस व्‍यक्ति का पश्चिम बंगाल से गहरा नाता है।

इसका पूरा नाम है मेहदी मसरुर बिस्‍वास। यह बेंगलुरु की एक एमएनसी में काम करता था लेकिन यह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। मेहदी के पश्चिम बंगाल के साथ कनेक्‍शन के बारे में उस समय पता चला जब इसने जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्‍लादेश यानी जेएमबी के पक्ष में ट्वीट किया। यह वहीं संगठन है जो अक्‍टूबर माह में बर्दवान में हुए ब्‍लास्‍ट के लिए जिम्‍मेदार है।

शुरुआती जांच के मुताबिक यह बातें पता लगी हैं कि मेहदी कुछ वर्षों पहले बेंगलुरु आया था। बेंगलुरु की एक कंपनी के लिए बतौर एग्जिक्‍यूटिव सेलेक्‍ट होने के बाद वह बेंगलुरु आया था।

आईएसआईएस में भर्ती किए गए बाकी लोगों की तरह इंटरनेट पर आईएसआईएस के प्रपोगेंडा मैटेरियल की मदद से उसका ब्रेन वॉश किया गया था।

सिर कलम करने के पीछे दिया तर्क

मेहदी ने तय किया था कि वह इराक चला जाएगा लेकिन अपने परिवार की वजह से वह रुक गया। वह जिस कंपनी में काम कर रहा था, वह उसे काफी अच्‍छी सैलरी दे रही थी। वह अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था और ऐसे में उसे मदद करने के लिए वह यहीं पर रुक गया।

पिछले कई दावों पर अगर यकीन करें तो आईएसआईएस बाकी संगठनों की तुलना में अपने साथ काम करने वाले लड़कों को अच्‍छी सैलरी नहीं देती है।

ब्रिटिश चैनल 4 ने सबसे पहले उससे बात की और चैनल के साथ बातचीत में उसने आईएसआईएस की ओर से सिर कलम करने वाली घटनाओं के पीछे तर्क दिया। उसका कहना था कि इस्‍लाम में इसे पवित्र माना जाता है।

उसने ज्‍यादातर ट्वीट्स आईएसआईएस के लिए ही कीं लेकिन यह बात भी सच है कि उसने जेएमबी का भी समर्थन अपनी कई ट्वीटस कीं। कुछ ट्वीट तो इस तरह की थीं जिनसे इस बात का शक हुआ कि वह शायद बांग्‍लादेश का नागरिक है।

बाद में पता लगा कि वह पश्चिम बंगाल का नागरिक है जो बेंगलुरु में एक अच्‍छी नौकरी करने के मकसद से आया।

फेसबुक पर सुपरहीरो का जिक्र

बिस्‍वास का फेसबुक पर भी एक अकाउंट था और वह सक्रिय था। हालांकि फेसबुक पर उसने इन सबसे हटकर मैटेरियल पोस्‍ट किया था। फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल फोटोग्राफ में उसने टीशर्ट पहनी है और उसने पार्टी, पिज्‍जा और हवाई को लेकर अपने शौक का जिक्र किया है।

उसके @shamiwitness अकाउंट की तुलना में फेसबुक पर काफी हटकर मैटर पोस्‍ट किया है और साथ ही सुपरहीरोज का जिक्र भी किया गया है।

Comments
English summary
Who is the Mehdi the operator for ISIS twitter handle in Bangalore and his connection with West Bengal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X