क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karnataka BJP MLA विरुपाक्षप्पा कौन हैं जिनके घर से बरामद हुए 6 करोड़ रुपये?

Karnataka BJP MLA मदल विरुपाक्षप्पा जानिए कौन हैं। जिनके अधिकारी बेटे Prashanth को लोकायुक्‍त द्वारा रिश्वत लेते पकड़ा गया और उसके बाद भाजपा विधायक के घर से लोकायुक्त की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने 6 करोड़ बरामद किए।

Google Oneindia News
karnataka BJP MLA madal virupakshappa

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रदेश की सत्‍ता पर काबिज भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्‍पा के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्‍त ने 40 लाख रुपये नगद रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है और अरेस्‍ट किया है। वहीं अधिकारियों ने मौजूदा बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के घर से 6 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। आइए जानते हैं कौन ये भाजपा के ये विधायक और उनका बेटा ?

bjp

जानें कौन हैं भाजपा के विधायक मदल विरुपक्षप्पा

भाजपा के 70 साल के विधायक मदल विरुपक्षप्पा जिनके घर से (बेटे को रिश्‍वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद) 6 करोड़ नगदी पकड़ी गई है। वो विधायक मदल विरुपक्षप्‍पा कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्नागिरी निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। वह कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष भी थे। हालांकि बेटे के रिश्‍वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद उन्‍होंने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

bjpmla

2018 में 25780 वोटोंं के अंतर से हासिल की थी जीत

मदल विरुपक्षप्पा 2018 में दावणगेरे जिले के चन्नागिरी निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव जीत कर विधायक बने थे। 2018 में मदल विरुपाक्षप्पा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के वडनल राजन्ना को 25780 वोटों के मार्जिन से हराया था।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं मदल विरुपक्षप्पा

एडीआर के आंकड़ों के अनुसार विरुपक्षप्पा ने 2018 के चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल करते समय 5.73 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।

प्रशांत मदल मुख्य लेखाकार के पद पर कार्यरत थे

वहीं भाजपा विधायक मदल के बेटे प्रशांत मदल की बात करें तो प्रशांत बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) में एक मुख्य लेखाकार के पद पर कार्यरत हैं। जिन्‍हें गुरुवार को बेंगलुरु के क्रिसेंट रोड पर भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के ऑफिस में कथित रूप से 40 लाख की रिश्‍वत लेते हुए लोकायुक्त की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने पकड़ा। लोकायुक्‍त के अधिकारियों ने मदल के कार्यालय पर छापा मारा और उनके केएएस अधिकारी बेटे प्रशांत मदल को रंगे हाथों पकड़ा जब वो एक प्रोजेक्‍त के लिए एक ठेकेदार से रिश्वत ले रहे थे।

जानें कैसे रिश्‍वत लेते पकड़ा गया विधायक का अधिकारी बेटा

प्रशांत ने कथित तौर पर BWSSB के लिए एक टेंडर को बंद करने के लिए रिश्वत की मांग की थी, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है। लोकायुक्त ने रिश्वत मांगने की शिकायत पर कार्रवाई की। लोकायुक्त के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि मदल के कार्यालय में 1.7 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है।

Comments
English summary
Who is karnataka BJP MLA Madal Virupakshappa, from whose house Lokayukta anti-corruption branch recovered 6 crores of rupees?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X