क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं हर्ष गोयनका, जिन्होंने ट्वीट कर फिर डिलीट किया-राजा बोला रात है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की लगातार घटती जीडीपी और बिगड़ते आर्थिक हालात को लेकर उद्योग जगत में हड़कंप देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि कुछ दिन पहले दिग्गज कारोबारी राहुल बजाज ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर एक बयान दिया। उनके बाद अब बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार ने भी आर्थिक हालात को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। इन दो दिग्गज कारोबारियों के बाद अब दिग्गज उद्योगपति हर्ष गोयनका ने भी एक कविता के जरिए अपनी बात रखने की कोशिश की। उन्होंने गोरख पांडे की कविता 'राजा बोला रात है...' ट्वीट किया लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया। आइये जानते हैं हर्ष गोयनका कौन हैं, जिन्होंने 'राजा बोला रात है...' कविता पहले ट्वीट की फिर इसे डिलीज कर दिया।

आरपीजी समूह के मालिक हैं हर्ष गोयनका

आरपीजी समूह के मालिक हैं हर्ष गोयनका

दिग्गज कारोबारी हर्ष गोयनका, आरपीजी समूह के मालिक हैं। आरपीजी समूह, CEAT टायर समेत 15 कंपनियों का ग्रुप है। जिसका नेतृत्व हर्ष गोयनका कर रहे हैं। आरपी गोयनका के सबसे बड़े बेटे हैं हर्ष गोयनका और 1988 से आरपीजी समूह के मुखिया हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में उन्हें 78वें सबसे अमीर भारतीय के तौर पर शुमार किया गया है, वहीं दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में वो 1070 नंबर पर सूचीबद्ध हैं।

आरपीजी समूह, CEAT टायर समेत 15 कंपनियों का ग्रुप है

आरपीजी समूह, CEAT टायर समेत 15 कंपनियों का ग्रुप है

हर्ष गोयनका ने सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है और उसके बाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट से एमबीए किया। हर्ष गोयनका कला के बेहद शौकीन हैं। उनके छोटे भाई संजीव गोयनका हैं, वो भी दिग्गज कारोबारियों में शुमार हैं। बता दें कि हर्ष गोयनका सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहते हैं। अकसर उनके ट्वीट चर्चा में आते रहते हैं। ऐसा ही एक ट्वीट उन्होंने मंगलवार को भी किया, जब उन्होंने गोरख पांडे की कविता 'राजा बोला रात है...' ट्वीट किया। हालांकि, जल्दी ही उन्होंने इसे डिलीट कर दिया, बावजूद इसके उनके ट्वीट का प्रिंट स्क्रीन वायरल होने लगा।

अपने इस ट्वीट को हर्ष गोयनका ने किया डिलीट

अपने इस ट्वीट को हर्ष गोयनका ने किया डिलीट

हर्ष गोयनका ने मंगलवार रात को गोरख पांडे की जो कविता ट्वीट की फिर डिलीट कर दी, वो काफी मशहूर है। उन्होंने लिखा था कि मौजूदा हालात देखते हुए कुछ पंक्तियां याद आती हैं। फिर उन्होंने लिखा...

'राजा बोला रात है,
रानी बोली रात है,
मंत्री बोला रात है,
संतरी बोला रात है,
सब बोले रात है,
यह सुबह सुबह की बात है।'

भले ही हर्ष गोयनका ने अपने किए गए इस ट्वीट को हटा दिया हो लेकिन इसके प्रिंट स्क्रीन जरूर वायरल हो गए हैं। यही नहीं इस ट्वीट को देश के मौजूदा आर्थिक हालात से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है। बता दें कि इससे पहले मौजूदा आर्थिक हालात पर उद्योगपति राहुल बजाज ने एक कार्यक्रम के दौरान अहम प्रतिक्रिया दी थी।

क्या मोदी सरकार को लेकर था हर्ष गोयनका ये ट्वीट

क्या मोदी सरकार को लेकर था हर्ष गोयनका ये ट्वीट

राहुल बजाज ने कहा था कि देश में इस वक्त खौफ का माहौल है, लोग सरकार की आलोचना करने से डर रहे हैं, क्योंकि लोगों में ये यकीन नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में सराहा जाएगा। उद्योगपति राहुल बजाज जब अपनी बातें कह रहे थे तो उनके ठीक सामने देश के गृह मंत्री अमित शाह थे। किरण मजूमदार शॉ ने भी कहा था कि, 'उम्मीद है कि सरकार खपत और ग्रोथ को पटरी पर लाने के लिए भारतीय उद्योग जगत से संपर्क साधेगी। अभी तक हम सभी से दूरी बनाकर रखा जा रहा है और सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर कोई आलोचना सुनना नहीं चाहती है।'

इसे भी पढ़ें:- राजा बोला रात है...राहुल बजाज के बाद अब इस उद्योगपति ने पीएम मोदी पर कसा तंज

Comments
English summary
Who is Harsh Goenka who tweets poem Raja Bola Raat Hai and then delete it after sometime
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X