क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं भाजपा नेता चित्रा वाघ, जो योगी सरकार पर तिलमिलाई हुई हैं?

चित्रा वाघ उस समय सुर्खियों में आईं थी, जब उन्होंने फिल्म अभिनेता सलमान खान के एक बयान को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए अत्याचार के मामले में जहां उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्ष के निशाने पर है, तो वहीं इस घटना को लेकर अब भाजपा में भी सीएम योगी को विरोध के सुर सुनने पड़े रहे हैं। पीड़ित परिवार को मीडिया से ना मिलने देने पर हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सवाल उठाते हुए कहा था कि ऐसा कोई नियम नही है, जिसमें एसआईटी जांच में परिवार किसी से मिल भी ना पाए, बल्कि इससे तो एसआईटी की जांच ही संदेह के दायरे में आ जाएगी। उमा भारती के बाद अब भाजपा की नेता चित्रा वाघ ने हाथरस जाते समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कुर्ता एक पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा पकड़े जाने पर विरोध जताया है। चित्रा वाघ ने सीएम योगी से पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है। आइए जानते हैं कि कौन हैं चित्रा वाघ?

NCP से इस्तीफा देकर भाजपा में आईं

NCP से इस्तीफा देकर भाजपा में आईं

चित्रा वाघ महाराष्ट्र में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और महिला अधिकारों को लेकर काफी मुखर रहती हैं। अपने ट्विटर हैंडल पर चित्रा ने बायो में भी लिखा हुआ है, 'हमारे राष्ट्र की महिलाओं को डरना नहीं चाहिए, बल्कि सम्मान के साथ चलना चाहिए।' इससे पहले चित्रा वाघ लंबे समय तक शरद पवार की पार्टी एनसीपी में रह चुकी हैं और उनके पास महाराष्ट्र महिला विंग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी थी। इस पद पर रहते हुए चित्रा वाघ ने कई बार महिलाओं के मुद्दे उठाए। हालांकि पिछले साल जुलाई में चित्रा ने एनसीपी में मतभेदों के चलते इस्तीफा दिया और भाजपा में शामिल हो गईं।

सलमान खान के खिलाफ बोला था हल्ला

सलमान खान के खिलाफ बोला था हल्ला

चित्रा वाघ उस समय सुर्खियों में आईं थी जब फिल्म 'सुलतान' से जुड़े एक बयान को लेकर उन्होंने अभिनेता सलमान खान के खिलाफ हल्ला बोला था। दरअसल सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सुलतान फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद उन्हें रेप का शिकार हुई महिला की तरह महसूस होता है। इस बयान को लेकर चित्रा वाघ ने सलमान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत देते हुए मामला दर्ज करने की मांग की थी।

यूपी पुलिस पर क्यों नाराज हुईं चित्रा वाघ

यूपी पुलिस पर क्यों नाराज हुईं चित्रा वाघ

हाल ही में यूपी में दरिंदगी का शिकार हुई दलित लड़की के परिवार से मिलने के लिए जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस जा रहीं थी तो डीएनडी फ्लाईवे पर पुलिसकर्मियों के साथ उनका आमना-सामना हुआ। इस दौरान एक पुरुष पुलिसकर्मी ने प्रियंका गांधी को रोकते हुए उन्हें कुर्ते से पकड़ लिया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस घटना को लेकर जहां उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफी मांगी तो वहीं, चित्रा वाघ ने भी ट्वीट करते हुए पुलिसकर्मी के ऊपर कार्रवाई की मांग की।

'जुर्रत कैसे हुई, वो एक महिला नेता के वस्त्रों पर हाथ डाल सके'

'जुर्रत कैसे हुई, वो एक महिला नेता के वस्त्रों पर हाथ डाल सके'

चित्रा वाघ ने अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी और कांग्रेस की एक अन्य महिला कार्यकर्ता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पुरुष पुलिस की जुर्रत कैसे हुई कि वो एक महिला नेता के वस्त्रों पर हाथ डाल सके। समर्थन मे अगर महिलाएं आगे आ रही हैं तो पुलिस कहीं की भी हो, उन्हें अपनी मर्यादा का ध्यान रखना ही चाहिए। भारतीय संस्कृति में विश्वास रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ऐसे पुलिसवालों पर सख्त कारवाई करें।' चित्रा वाघ ने अपने ट्वीट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी को भी टैग किया है।

ये भी पढ़ें- हाथरस मामले पर घिरी योगी सरकार, पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आज कांग्रेस का सत्याग्रहये भी पढ़ें- हाथरस मामले पर घिरी योगी सरकार, पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आज कांग्रेस का सत्याग्रह

Comments
English summary
Who Is BJP Leader Chitra Wagh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X