क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंबानी के मुकाबले कितनी है उनके होने वाली दामाद आनंद पीरामल की संपत्ति?

Google Oneindia News

Recommended Video

Isha Ambani - Anand Piramal: History of Piramal Group from 50 rs to 67 thosand Cr | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के धनी व्यक्तियों में शामिल मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी पीरामल खानदान की बहू बनने जा रही हैं। खबर है कि कॉरपोरेट जगत के दिग्गज अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ ईशा अंबानी की शादी तय हो गई है, अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के दिसंबर में ईशा और आनंद सात फेरों के बंधन में बंध जाएंगे। गौरतलब है कि अभी हाल ही में ईशा के जुड़वा भाई आकाश अंबानी की सगाई हीरा कारोबारी रसैल मेहता की छोटी बेटी श्वलोका मेहता के साथ हुई है। ये दोनों भी बहुत जल्द विवाह बंधन में बंधने वाले हैं।

कौन हैं आनंद पीरामल

कौन हैं आनंद पीरामल

आनंद पीरामल भी बहुत धनी और ताकतवर खानदान से ताल्लुक रखते हैं। आनंद पीरामल अपने पिता अजय पीरामल की कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं। 25 वर्षीय आनंद यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से इकोनॉमिक्‍स में स्नातक हैं इसके बाद इन्‍होंने हार्वर्ड बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन में MBA किया है। पीरामल इंटरप्राइजेज वेबसाइट के मुताबिक, आनंद ग्रुप के रियल एस्टेट बिजनेस को देखते हैं, पीरामल ग्रुप ज्वाइन करने से पहले, आनंद ने दो स्‍टार्टअप शुरू किए थे,पहला पीरामल ईस्‍वास्‍थ्‍य जो कि रूरल हेल्‍थकेयर स्‍टार्टअप है और दूसरा पीरामल रियल्‍टी।

4.5 बिलियन डॉलर के मालिक हैं अजय पीरामल

4.5 बिलियन डॉलर के मालिक हैं अजय पीरामल

आनंद पीरामल के पिता अजय पीरामल 'पीरामल ग्रुप' और श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन है। अजय पीरामल को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और देश के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ स्टेज शेयर करते हुए देखा जा चुका है। अजय पीरामल की कंपनी 'पीरामल ग्रुप' फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंस सर्विस के क्षेत्र में काम करती है। आनंद के अलावा अजय पीरामल की एक बेटी नंदिनी भी है, जो कंपनी के बोर्ड मेंबर्स में से एक हैं। फोर्ब्स के मुताबिक अजय पीरामल की संपत्ति 4.5 बिलियन डॉलर है और वे भारत में 22वें और दुनिया में 404वें सबसे अमीर आदमी हैं।

मुकेश अंबानी की संपत्ति 40.1 बिलियन डॉलर

मुकेश अंबानी की संपत्ति 40.1 बिलियन डॉलर

भारत के पूरे टैक्स रेवेन्यू में करीब 5 प्रतिशत योगदान मुकेश अंबानी की कंपनियों का होता है और साल 2017 के आंकड़ों के मुताबिक उनकी कंपनी के पास 110 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। फोर्ब्स के मार्च 2018 में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति इस वक्त 40.1 बिलियन डॉलर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी सालाना सैलेरी 15 करोड़ रुपए है।

महाब्लेश्वर मंदिर में किया प्रपोज

महाब्लेश्वर मंदिर में किया प्रपोज

ऐसी खबर है कि आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर मंदिर पर प्रपोज किया था। जानकारी के मुताबिक, दोनों ने ही इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार साथ में लंच भी कर चुके हैं। ईशा और आनंद लंबे वक्त से दोस्त हैं और अब दोनों की दोस्ती परिवारवालों की मर्जी से वैवाहिक बंधन में तब्दील होने जा रही है।

जियो और रिलायंस रिटेल की बोर्ड सदस्य हैं ईशा

जियो और रिलायंस रिटेल की बोर्ड सदस्य हैं ईशा

ईशा, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती पुत्री और आकाश अंबानी की जुड़वा बहन हैं। उनका एक छोटा भाई अनंत अंबानी है। ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल और जियो की बोर्ड मेंबर हैं। उन्होंने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में पढ़ाई की है।

Comments
English summary
Isha Ambani, daughter of India’s richest man Mukesh Ambani, is all set to marry her long time friend Anand Piramal, the son of Piramal Enterprise chairman Ajay Piramal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X