क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं अनाहिता पंडोले, जो चला रहीं थी साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज कार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 05 सितंबर: उद्योगपति साइरस मिस्त्री की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी तेज स्पीड कार डिवाइडर में टकरा गई थी। जिसमें कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। कार डॉ. अनाहिता पंडोले चला रही थीं। कार की पीछे की सीट पर साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले बैठे थे। जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई थी। अनाहिता फिलहाल अस्पताल में हैं।

कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं

कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं

पुलिस के मुताबिक, पीछे बैठे साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी जबकि कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं और उनके बगल में उनके पति डेरियस पंडोले बैठे थे। अनाहिता पंडोले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। डॉ. अनाहिता पंडोले बांझपन प्रबंधन, उच्च जोखिम प्रसूति और एंडोस्कोपी सर्जरी में स्पेशलिस्ट हैं। वह मुंबई के जसलोक अस्पताल में भी काम कर चुकी हैं।

Recommended Video

Cyrus Mistry के कार हादसे की वजह बनी ओवरस्पीड और रॉन्ग साइड | वनइंडिया हिंदी | *News
अनाहिता स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं

अनाहिता स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं

अनाहिता 18 साल से स्त्री रोग विशेषज्ञ(गायनोलॉजिस्ट) के पेशे में हैं। अनाहिता पंडोले ने टीएनएमसी एंड बीवाईएल नायर अस्पताल से एमबीबीएस किया और फिर यहीं से एमडी भी किया। उनके पति का नाम दरीयस पंडोले है, जो कि JM फाइनेंशियल के CEO हैं। वह परजोर फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं। अनाहिता ने साल 2004 में बॉम्बे पारसी पंचायत योजना के साथ मिलकर द बॉम्बे पारसी पंचायत फर्टिलिटी प्रोजेक्ट शुरू किया।

पारसियों की जनसंख्या बढ़ाने के लिए शुरू की थी योजना

पारसियों की जनसंख्या बढ़ाने के लिए शुरू की थी योजना

अनाहिता ने बॉम्बे पारसी पंचायत के सहयोग से पारसी समुदाय में जनसंख्या में गिरावट को दूर करने के प्रयास शुरू किए थे। उन्होंने बॉम्बे पारसी पंचायत फर्टिलिटी प्रॉजेक्ट शुरू किया। इसने पारसी जोड़ों को रियायती दरों पर प्रजनन उपचार प्रदान किया ताकि पारसियों से जनसंख्या बढ़ सके। फर्टिलिटी प्रोजेक्ट के बाद ही आगे चलकर जियो पारसी योजना शुरू की गई।

सड़कों के किनारे लगी अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ चला चुकी हैं अभियान

सड़कों के किनारे लगी अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ चला चुकी हैं अभियान

मेथोडोलॉजी को लागू करने में अनाहिता की प्रमुख भूमिका रही है। डॉ. अनाहिता पंडोले कई तरह के सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं। उन्होंने अवैध होर्डिंग्स को लेकर भी अभियान चलाया था। इससे उन्हें खासी लोकप्रियता भी मिली थी। उन्होंने बीएमसी को एक पत्र भी लिखा था और सड़कों के किनारे लगाए जाने वाली होर्डिंग्स हटाने को कहा था। उन्होंने लिखा था कि होर्डिंग्स के कारण सड़क पर चलने वालों के लिए खतरा पैदा होता है।

Cyrus Mistry Profile: नहीं रहे बिजनेस टाइकून साइरस मिस्त्री, कहलाते थे फैमिली मैन, खाने के थे शौकीनCyrus Mistry Profile: नहीं रहे बिजनेस टाइकून साइरस मिस्त्री, कहलाते थे फैमिली मैन, खाने के थे शौकीन

पंडोले परिवार मुंबई के जानेमाने धनी परिवारों में गिना जाता है

पंडोले परिवार मुंबई के जानेमाने धनी परिवारों में गिना जाता है

अनाहिता पंडोले के परिवार के मिस्त्री परिवार से घरेलू संबंध हैं। दोनों परिवार एक दूसरे के करीबी हैं। पंडोले परिवार मुंबई के जानेमाने धनी परिवारों में गिना जाता है। पंडोले परिवार के पास ड्यूक नाम की सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी का मालिकाना हक हुआ करता था, जिसे उन्होंने लगभग 20 साल पहले पेप्सी को बेच दिया था।

Comments
English summary
Who is Anahita Pandole cyrus mistry car driver
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X