क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत को जुलाई में मिलेगी कोरोना वायरस से राहत, लॉकडाउन की वजह से नियंत्रण में है स्थिति-WHO

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) के खास दूत डॉक्‍टर डेविड नबारो ने भारत के लिए अच्‍छी खबर दी है। उनका कहना है कि देश में कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ नीचे आने को है। साथ ही उन्‍होंने यह बात भी कही है कि जुलाई में खत्‍म होने से पहले महामारी देश में अपने सर्वोच्‍चतम स्‍तर पर होगी। डॉक्‍टर डेविड ने यह बात एक न्‍यूज चैनल के साथ बातचीत में कही है। डॉक्‍टर डेविड ने इस बात की सराहना भी है कि भारत ने तेज फैसला लिया और तुरंत लॉकडाउन लगा दिया। इसकी वजह से देश में केसेज की संख्‍या बाकी देशों की तुलना में कम है।

Recommended Video

Coronavirus: WHO अधिकारी की चेतावनी, India में जुलाई में पीक पर होगा कोरोना | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़े-वुहान के वेट मार्केट का है कोरोना वायरस महामारी में बड़ा हाथयह भी पढ़े-वुहान के वेट मार्केट का है कोरोना वायरस महामारी में बड़ा हाथ

लॉकडाउन के बाद आएंगे छिट-पुट केस

लॉकडाउन के बाद आएंगे छिट-पुट केस

डॉक्‍टर नबारो ने कहा, 'जब लॉकडाउन खत्‍म होगा तो और भी केसेज होंगे। लेकिन लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। आने वाले कुछ माह के के अंदर केसेज की संख्‍या बढ़ेगी लेकिन फिर भी भारत में स्थिरता रहेगी।' डॉक्‍टर नबारो ने कहा कि लॉकडाउन के तुरंत बाद छुटपुट केस आएंगे और इसके बाद महामारी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि वह समय के साथ सहमत हैं और जुलाई माह के अंत के करीब केसेज बढ़ेंगे लेकिन स्थिति बेहतर होगी।

इसलिए ही कुछ हिस्‍सों तक फैली महामारी

इसलिए ही कुछ हिस्‍सों तक फैली महामारी

नबारो ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से महामारी सिर्फ कुछ ही खास हिस्‍सों तक फैली है। डॉक्‍टर नबारो ने कहा, 'लॉकडाउन ने महामारी को बस कुछ खास इलाकों तक ही बेहतर तरीके से सीमित रखा है। महाराष्‍ट्र, गुजरात, राजस्‍थान, दिल्‍ली और तमिलनाडु में ही केसेज की संख्‍या ज्‍यादा देखने को मिल रही है। इसे बहुत हद तक शहररी इलाकों से दूर रखने में कामयाबी पाई गई है।' नबारो ने कहा भारत तेज गति से फैसला लिया, इसकी वजह से स्थिति कई जगहों पर नियंत्रित है।

घनी आबादी में फैली तो फिर स्थिति होगी बेकाबू

घनी आबादी में फैली तो फिर स्थिति होगी बेकाबू

घनी आबादी में इसे नियंत्रित करना बहुत मुश्किल है। निश्चित तौर पर संख्‍या कम है और केसेज कम गति से बढ़ रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत में केसेज के दोगुना होने का आंकड़ा 11 दिन है। डॉक्‍टर नबारो के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस केसेज की संख्‍या बड़ी है लेकिन इसके साथ ही देश की आबादी को देखते हुए केसेज बहुत ज्‍यादा नहीं है। उन्‍होंने बताया कि वायरस को रोकना बहुत ही मुश्किल है। डॉक्‍टर नबारो के मुताबिक भारत में अलग-अलग आयु वर्ग के लोग हैं और ऐसे में मुत्‍यु दर भी कम है। साथ ही यह बात भी कही है कि गर्म मौसम वाले देशों में वायरस तेजी से नहीं फैलता है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप पर साधा निशाना

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप पर साधा निशाना

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का नाम लिए बिना कहा कि चाहे राष्‍ट्रपति या प्रधानमंत्री हमसे खुश न हों, मगर इसके बाद भी हम अपना काम नहीं बंद कर सकते हैं। हालांकि बढ़ती आलोचनाओं के बाद डब्‍लूएचओ ने माना है कि चीन के वुहान वेट मार्केट ने कोरोना वायरस महामारी में अहम रोल अदा किया है। डब्‍लूएचओ ने माना है कि इस मार्केट में जिंदा जानवर बेचे जाते हैं और इसकी वजह से वायरस को पनपने के लिए सही माहौल मिल सका।

English summary
WHO envoy says India's coronavirus likely to flatten, reach peak by July end.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X