क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर में अलगाववादियों के पास कहां से आता है पैसा?

कश्मीर समस्या पर मोदी सरकार की नीतियों को लेकर क्या कहते हैं अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़?

By माजिद जहांगीर - श्रीनगर से बीबीसी हिंदी के लिए
Google Oneindia News
मीरवाइज़
Getty Images
मीरवाइज़

भारत प्रशासित कश्मीर में हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि कश्मीर में विरोध के लिए हड़ताल ही एकमात्र विकल्प बचा है.

हुर्रियत कांफ्रेंस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पाकिस्तान से पैसा लेने समेत कई आरोप लगाए हैं लेकिन संगठन के नेता मीरवाइज़ इस बात से इनकार करते रहे हैं.

नज़रिया: जम्मू कश्मीर में आफ़्स्पा हटाने की छूट क्यों नहीं?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कश्मीर में आग से खेल रहा है: फ़ारूख़ अब्दुल्लाह

मीरवाइज़
Getty Images
मीरवाइज़

'कश्मीरियों का समर्थन हासिल'

इस मसले पर मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर मसले के लिए राजनीतिक नहीं बल्कि सैन्य समाधान तलाश रही है.

हुर्रियत कांफ्रेंस को चलाने के लिए कहां से पैसा आता है इस सवाल पर मीरवाइज़ ने कहा कि कश्मीर में रहने वाले लोग, बाहर रह रहे कश्मीरी जो इस मुद्दे से जुड़े हुए हैं, उनका समर्थन उनके संगठन को हासिल है.

देखें, कौन हैं कश्मीर के पठान

तो कश्मीर पर पाकिस्तान को ना नहीं कह पाते लालबहादुर शास्त्री

मीरवाइज़
Getty Images
मीरवाइज़

आपका बेटा बंदूक उठाए तो?

अगर आपका बेटा बंदूक उठाएगा तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा "कौन चाहता है कि यहां की नौजवान पीढ़ी हाथों में पत्थर या बंदूक उठाए. इस बारे में हुर्रियत का एक बयान नहीं दिखा सकते हैं, जहां मैंने या गिलानी साहब ने कहा हो कि कश्मीरी पत्थर या बंदूक उठाएं.''

वह कहते हैं, ''हम तो ख़ुद इस बात से परेशान हैं कि नई पीढ़ी को कैसे बचाया जाए. लेकिन अगर बंदूक उठाए अधिकांश नौजवानों की कहानियां देखें तो पता चलता है कि वे सब सताए हुए हैं."

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और नरेंद्र मोदी की सरकार के बीच अंतर पूछने पर मीरवाइज़ कहते हैं कि "वाजपेयी की सरकार जब थी तो उन्होंने कहा था कि इस मसले को इंसानियत के दायर में हल करना है. तब हमें कहीं न कहीं इस बात का एहसास हुआ कि सही बात है. लेकिन जब मोदी साहब आए तो सबसे पहला बयान मैंने दिया कि मोदी की हुक़ूमत आई है और हम उम्मीद रखते हैं कि एनडीए वाजपेयी मॉडल का अनुसरण करेगा."

नरेंद्र मोदी
Getty Images
नरेंद्र मोदी

मीरवाइज़ प्रधानमंत्री मोदी की नीति को हार्डलाइन बताते हुए कहते हैं कि मोदी कश्मीर मसले को सैन्य तरीके से हल करना चाहते हैं.

पिछले साल छह महीने तक हुर्रियत द्वारा चलाए गए आंदोलनों से क्या फ़र्क पड़ा इस सवाल के जवाब में मीरवाइज़ कहते हैं कि हड़ताल उनके पास आख़िरी हथियार रह गया है अगर वह कोई और आह्वान देते, जैसे आधे घंटे तक सड़क पर प्रदर्शन करेंगे पूरी तरह शांति पूर्वक बैठेंगे लेकिन अब तो उन्हें उसकी भी इजाज़त नहीं है.

'सर्ज़िकल स्ट्राइक के जवाब में पाक हमला करता तो तैयार था भारत'

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Where does come money of separatists in Kashmir?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X