क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौलाना साद कहां छिपे हैं पुलिस ने लगाया पता, जानें किस वजह से जानबूझकर नहीं की जा रही गिरफ्तारी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश भर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के तबलीगी जमात के मरकज में हुई बड़ी लापरवाही के कारण दिल्ली समेत अन्‍य राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई हैं। मरकज के कार्यक्रम की वजह से कोरोना वायरस तेजी से फैला है। इसके लिए तबलीगी जमात के मौलाना साद को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिन्होंने भड़काऊ बयान दिया था। वहीं इस बीच दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं।

saad
सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने साद के उस ठिकानें का पता लगा लिया है जहां वो छिपा हुआ हैं। लेकिन बड़ी बात ये हैं कि साद के ठिकानें का पता लगने के बावजूद पुलिस मौलाना साद को जानबूझ कर गिरफ्तार नहीं कर रही हैं। जानिए इसके पीछे आखिर क्या बड़ी वजह ?

यहां छिपा बैठा हुआ मौलाना

यहां छिपा बैठा हुआ मौलाना

सूत्रों के अनुसार तबलीगी मरकज के मुखिया मौलाना मोहम्मद साद ओखला इलाके के जाकिर नगर में छिपे हुए हैं। साद के ठिकाने का पता लगने के बावजूद मौलाना को न तो पुलिस अभी गिरफ्तार करेगी और ना ही उससे कोई पूछताछ करेगी। क्राइम ब्रांच ने बताया कि मौलाना पर निगरानी रखी जाएगी। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि मौलाना ने यहां अपने आप को क्वांटाइन कर रखा है।

खुद को कर रखा है क्वारंटीन

खुद को कर रखा है क्वारंटीन

बता दें निजामुद्दीन स्थित मरकज के मौलाना 31 मार्च को मुकदमा दर्ज होने के बाद से दिल्ली पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे। उत्तर प्रदेश के शामली स्थित उनके पैतृक निवास कांघला से लेकर सहारनपुर स्थित उनके ससुराल तक पुलिस ने दबिश दी थी। दिल्ली में निजामुद्दीन और जाकिर नगर के घर पर भी उन्हें तलाशा गया था। लेकिन वह जांच एजेंसी के हाथ नहीं लगे। इस मामले में आरोपी बनाए गए उनके छह साथियों के बारे में भी पुलिस को कुछ पता नहीं लग सका है। मौलाना साद की लोकेशन अब जाकिर नगर में किसी रिश्तेदार के घर बताई जा रही है। क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद पूछताछ शुरू कर दी जाएगी।

पुलिस इसलिए नहीं कर रही गिरफ्तार

पुलिस इसलिए नहीं कर रही गिरफ्तार

दरअसल, जमात से जुड़े लोगों में जिस तरह से कोरोना वायरस की पुष्टि हुई उसको देखते हुए पुलिस को अंदेशा है कि कही मौलाना साद भी कोरोना की चपेट में न आ गए हों। इसलिए एहतियातन क्राइल ब्रांच अभी मौलाना साद के क्वारंटीन की अवधि के पूरा होने का इंजतार कर रही है।

 क्वारंटीन पूरा होते ही की जाएगी पूछताछ

क्वारंटीन पूरा होते ही की जाएगी पूछताछ

फिलहाल वह क्वारंटीन हैं, जिसकी अवधि पूरी होते ही उनसे पूछताछ शुरू की जाएगी। क्राइम ब्रांच ने रविवार को मरकज में फरेंसिक टीम के साथ छानबीन की थी। बुधवार को दोबारा से जांच टीम के मेंबर मरकज के भीतर गए, जिनकी तादाद 10 से ज्यादा थी और महिला पुलिसकर्मी टीम में थीं। जांच टीम को पिछली बार कुछ दस्तावेज मिले थे, जिनमें कुछ एंट्री रजिस्टर बताए जा रहे हैं। मरकज की बैंक डिटेल और इनकम रिटर्न समेत फाइनैंस से जुड़े डॉक्युमेंट जांच एजेंसी हासिल करना चाहती है।

मौलाना पर ये हैं आरोप

मौलाना पर ये हैं आरोप

बात दें दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के कोराना संक्रमण को लेकर बरती गई बड़ी लापरवाही का खुलासा होते ही नामजब किए गए मरकज प्रमुख मौलाना साद समेत मरकज प्रबंधन से जुड़े कुछ लोग दिल्ली में अपने-अपने घरों में क्वारंटीन हैं। इसके लिए उसने मौलाना को दो नोटिस भेजे हैं। पहले नोटिस के जवाब में मौलाना ने कहा था कि वह फिलहाल क्वारंटीन हैं और मरकज भी बंद है। इसलिए वह मांगे गए सभी दस्तावेज इस समय उपलब्ध नहीं करवा सकते हैं। बहरहाल, जांच एजेंसी छानबीन, पूछताछ और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मरकज से जुड़े मामलों की छानबीन करने में जुटी है। मौलाना के विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है।

Comments
English summary
Where did Maulana Saad hide policeKnow why the arrest is not being done intentionally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X