क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेल्फ़ी के कारण कहां होती हैं सबसे अधिक मौतें?

दुनिया में सेल्फ़ी लेते हुई 127 मौतों में से 76 सिर्फ़ एक देश में हुई हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
टी. शिवा
BBC
टी. शिवा

सेल्फ़ी लेते हुए मौत की घटनाओं में हाल के समय में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है. कुछ दिनों पहले आंध्र प्रदेश के वारंगल में एक जिम ट्रेनर ने पटरी पर आती ट्रेन के साथ सेल्फ़ी लेने की कोशिश और ट्रेन की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई.

फ़ेसबुक पर 21 सेकंड का वीडियो हज़ारों बार शेयर किया गया है जिसमें 25 वर्षीय टी. शिवा पटरी के पास खड़े हैं और पीछे से ट्रेन आती दिखाई दे रही है.

उन्हीं के क़रीब खड़े एक शख़्स द्वारा दी जा रही चेतावनी और बार-बार बज रहा ट्रेन का सायरन साफ़ सुनाई दे रहा है. शिवा वहां से हटते नहीं हैं और वीडियो बनाते रहते हैं और कहते हैं, "वन मिनट."

दाईं ओर से ट्रेन उनके सिर से टकराती है जिसके बाद फ़ोन गिर जाता है.

दक्षिण मध्य रेलवे के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बीबीसी न्यूज़ तेलुगू को बताया कि शिवा इसके ज़रिए सनसनी फैलाना चाहते थे और ख़ुद की 'वीरता' दर्शाना चाहते थे.

अशोक कुमार युवाओं को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि वह ज़िंदगी दांव पर लगाकर ऐसी हरकतें न करें.

'ये पत्रकारिता का भक्ति और सेल्फ़ी काल है'

अपनी ही सेल्फ़ी का केस हार गया ये बंदर

कर्नाटक का रेलवे ट्रैक
ASIF SAUD/BBC
कर्नाटक का रेलवे ट्रैक

सेल्फ़ी का ट्रेंड और भारत में मौतें

पीट्सबर्ग के कार्नेज मेलन विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र हेमंक लांबा और उनके दोस्तों की टीम ने 2014 से 2016 के दौरान सेल्फ़ी से संबंधित मौतों का अध्ययन किया. उनके अध्ययन के अनुसार, तेज़ रफ़्तार से आती ट्रेन के आगे वीडियो बनाना भारत में घातक प्रवृत्ति बना है.

अक्तूबर 2017 में रेलवे ट्रैक पर सेल्फ़ी लेते हुए कर्नाटक में तीन और दिल्ली में दो किशोरों की मौत हो गई थी.

अक्तूबर 2017 में ही ओडिशा के रायगढ़ ज़िले में सेल्फ़ी लेने के दौरान आंध्र प्रदेश की 27 और 23 वर्षीय दो युवतियां नदी में डूब गई थीं.

समुद्र में युवती
Getty Images
समुद्र में युवती

जुलाई 2017 में आंध्र प्रदेश के ही विशाखापट्टनम ज़िले के बोर्रा केव्स जंक्शन पर एक चलती ट्रेन के आगे सेल्फ़ी लेने के कारण एक फ़ार्मेसी के छात्र की मौत हो गई थी.

आंध्र प्रदेश में ही एक ट्रेन के डिब्बे पर चढ़कर सेल्फ़ी लेने के दौरान हाई-वॉल्टेज वायर के संपर्क में आने से एक इंजीनियरिंग छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी.

कार्नेज के शोध छात्रों और दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंस्टट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन द्वारा दुनिया की 127 सेल्फ़ी के दौरान हुई मौतों का जब अध्ययन किया गया तो पता चला कि इसमें से 76 मौतें सिर्फ़ भारत में हुई थीं. जो पूरी दुनिया में सबसे अधिक आंकड़ा था.

इस बच्चे ने प्रणब दा को सिखाया सेल्फ़ी लेना

साइबेरियाई टाइगर को सेल्फ़ी लेते देखा है?

मुंबई पुलिस ने सेल्फ़ी के लिए 15 ख़तरनाक जगहों को चिन्हित किया है
Getty Images
मुंबई पुलिस ने सेल्फ़ी के लिए 15 ख़तरनाक जगहों को चिन्हित किया है

कैसे रुकेगा यह सिलसिला?

सेल्फ़ी के कारण मौतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण मुंबई पुलिस ने उन 15 जगहों को चिन्हित किया है जहां पर सेल्फ़ी लेना "ख़तरनाक हो सकता है."

दक्षिण मध्य रेलवे के प्रवक्ता शकील अहमद ने बीबीसी न्यूज़ तेलुगू को बताया कि इस बात को ध्यान मे रखना आवश्यक है कि रेलवे एक्ट, 1989 की धारा 145 और 147 के तहत रेलवे ट्रैक पर चढ़कर या उसके इर्द-गिर्द खड़े होकर सेल्फ़ी या फ़ोटो लेना कानूनन अपराध है.

2017 में सैमसंग कंपनी ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें मोबाइल उपयोगकर्ताओं से आग्रह किया गया था कि सेल्फ़ी लेते वक्त सावधान रहें. यहां तक कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस अभियान के सदस्य थे.

युवाओं में सेल्फ़ी को लेकर है जुनून
Getty Images
युवाओं में सेल्फ़ी को लेकर है जुनून

सेल्फ़ी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर शोध करने वाले समूह ने एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है जिसमें दुनिया भर की ख़तरनाक जगहें चिन्हित हैं.

विजयवाड़ा के सिद्धार्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर और दो बेटों की मां प्रसूना बलंतरापू हालिया पीढ़ी को 'सेल्फ़ी वाली पीढ़ी' बताते हुए कहती हैं कि सेल्फ़ी ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है और युवाओं के बीच इस ट्रेंड को कोई रोक नहीं सकता है, यहां तक की उम्रदराज़ लोग भी काफ़ी सेल्फ़ी लेते हैं.

अतीत में हुई मौतों का ज़िक्र करते हुए वह कहती हैं कि युवा सेल्फ़ी से मोह कैसे छोड़ सकते हैं जब इस संस्कृति को देश के प्रधानमंत्री से लेकर फ़िल्म स्टार तक बढ़ावा दे रहे हैं.

'एंबुलेंस दादा' से बोले मोदी: ऐसे लेते हैं सेल्फ़ी

फ़ेसबुक सेल्फी की वजह से पकड़ी गई क़ातिल

वह कहती हैं, "समाज भावनाओं की ग़रीबी से पीड़ित है. पूरा समाज एक किशोरावस्था में है जो अच्छे और बुरे में भेद नहीं कर सकता है."

हैदराबाद के एक मनोचिकित्सक सी. वीरेंदर कहते हैं कि बहुत से युवा ऐसे सेल्फ़ी लेते हैं जैसे वे अटेंशन डेफ़िसिट हाइपर एक्टिव डिसॉर्डर (एडीएचडी) से पीड़ित हैं.

वीरेंदर बताते हैं कि उनसे दो किशोरियों ने संपर्क किया था कि वे किसी भी विषय पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाती हैं. उन्होंने पाया कि पढ़ाई के ख़राब होते प्रदर्शन के पीछे सेल्फ़ी लेने का जुनून भी था.

अबू धाबी के हड्डी रोग चिकित्सक डॉक्टर किरण कुमार मानते हैं कि सेल्फ़ी के कारण हो रही मौतों को रोकने के लिए टेक्नॉलजी के बाहर मौजूद जीवन को महत्व देने की ज़रूरत है.

उन्होंने फ़ोन पर बताया कि आज असल जीवन में जिनको भावनात्मक समर्थन नहीं मिल रहा है वह उन्हें सोशल मीडिया से ढूंढने की कोशिश करते हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Where are the most deaths due to Selfie
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X