क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कहां पड़ रही है पलकें जमा देने वाली ये ठंड?

साइबेरिया के ओइमाकॉन गांव में तापमान शून्य से 62 डिग्री नीचे जा पहुंचा है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कहां पड़ रही है पलकें जमा देने वाली ये ठंड?

दुनिया के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन दुनिया का एक इलाका ऐसा है जहां ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

रूस में साइबेरिया के ओइमाकॉन गांव में पारा - 62 डिग्री तक जा पहुंचा है. यहां हर जगह सिर्फ बर्फ की मोटी चादर नज़र आ रही है.

वहां रहने वाले लोग सोशल मीडिया के ज़रिए दुनिया को अपनी हालत के बारे में बता रहे हैं.

रूस के याकुत्स्क की रहने वाली एक 24 वर्षीय महिला अनसटासिया ग्रुज़डेवा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ठंड की वजह से उनकी पलकें तक जम गई हैं.

यहां तापमान इतना ज़्यादा गिर गया है कि पर्यटकों को लुभाने के लिए लगाया गया डि़जिटल थर्मामीटर तक टूट गया.

ओइमाकॉन में 1933 में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था जब ये शून्य से 68 डिग्री से नीचे पहुंच गया था.

दुनिया का सबसे ठंडा इलाका

ओइमाकॉन बर्फ की घाटी में बसा एक छोटा सा गांव है. यहां दूर-दूर तक ज़मीन नज़र नहीं आती है. हर तरफ़ बर्फ ही बर्फ दिखती है.

'पोल ऑफ कोल्ड' कहा जाने वाला ओइमाकॉन गांव, इंसानों की बस्ती वाली दुनिया की सबसे ठंडी जगह है.

दिलचस्प बात ये है कि ओइमाकॉन नाम का मतलब ऐसी जगह से होता है जहां पानी ना जम सके, लेकिन यहां की स्थितियां इसके नाम से बिल्कुल उलट हैं.

इस छोटे से गांव में सिर्फ 500 लोग रहते हैं, जो मुश्किल स्थितियों से लड़ते हुए अपना काम सामान्य तौर पर करते रहते हैं. लोग यहां मुश्किल हालातों में जीते हैं. देखते ही देखते पानी जम जाता है, चेहरा बर्फ से ढंक जाता है.

ओइमाकॉन गांव में गाड़ी चलाने से पहले उसे ऐसे गैरेज में रखना पड़ता है जहां हीटर लगा हो.

ओइमाकॉन में क्यों रहते हैं लोग

तस्वीरों में लोगों की हालत देखकर आप सोच रहे होंगे कि लोग इतने ठंडे इलाके में रहते क्यों हैं.

इस सवाल का जवाब आइमोकॉन के इतिहास में छिपा है. दरअसल 1920-30 में ये जगह फौज और गडरियों के कुछ समय ठहरने की जगह थी.

सोवियत सरकार ने यहां के नोमैडिक लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश की. लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहने पर उन्हें हमेशा के लिए आइमोकॉन में बसा दिया. तब से लोग इस ठंडी जगह में बसे हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Where are the frozen lashes this cold
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X