क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जज्बे को सलाम! दो साल की बेटी को गोद में लेकर रात में ड्यूटी पर निकलीं इंदौर की SSP

Google Oneindia News

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की एसएसपी रुचि वर्धन रात को सप्राइज इंस्पेक्शन के लिए निकलीं। लेकिन अजीब ये था कि इस दौरान उनकी गोद में उनकी 2 साल की बच्ची भी थी। यानी रुचि अपने एसएसपी होने के फर्ज के साथ एक मां का फर्ज भी बखूबी निभा रही हैं। इस निरीक्षण के दौरान वे शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर खुडैल इलाके तक पहुंच गई। उनके साथ उनकी पूरी टीम थी।

बच्ची को गोद में लेकर किसी इंस्पेक्शन

बच्ची को गोद में लेकर किसी इंस्पेक्शन

खुडैल में कुल 45 मिनट रुककर उन्होंने थाना प्रभारी समेत वहां के पूरे स्टॉफ का रिकॉर्ड चेक किया। रुचि ने स्टाफ की दिक्कतें भी सुनीं। उन्होंने वहां कहा कि पुलिस के कामकाज से जनता को कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जाए। बेटी को गोद में लेकर गश्त करने की रुची की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

पहले भी चर्चा में रहीं रुचि वर्धन

पहले भी चर्चा में रहीं रुचि वर्धन

बता दें कि लोकसभा चुनाव और होली के चलते पुलिस इन दिनों सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च निकाल रही है। बेटी को गोद में लेकर गश्त करने को लेकर चर्चा में आईं रुचि पहले भी खबरों में रही हैं। जब उन्होंने बतौर आईपीएस जिम्मेदारी संभाली थी तो सास को हाथ पकड़कर खुद ऑफिस तक लाईं थीं और उनके पैर छूकर काम काज संभाला था। इस दौरान उनके पति बेटी और देवर भी साथ थे।

चर्चा में रहती हैं आईएएस बी चंद्रकला

चर्चा में रहती हैं आईएएस बी चंद्रकला

रुचि की ही तरह कई अधिकारियों के काम करने का तरीका उन्हें प्रसिद्ध कर देता है। ऐसी ही एक आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला हैं। दरअसल वे तब चर्चाओं में आईं थीं जब बुलंदशहर में कामकाज को लेकर अधिकारियों को डांटते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद तो मानों एक न एक बात के चलते वे चर्चा में बनी ही हुई हैं।

यह भी पढ़ें- बी चंद्रकला का फर्जी अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, केस दर्ज

Comments
English summary
when woman ssp did surprise inspection with her baby in hands
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X