क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली-NCR के जानलेवा प्रदूषण से कब मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी बड़ी खबर

दिल्ली-एनसीआर से जानलेवा प्रदूषण कब हटेगा, इसे लेकर मौसम विभाग ने एक बहुत राहत भरी खबर दी है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोग इन दिनों धूल और धुंए से भरे जहरीले मौसम की दोहरी मार झेल रहे हैं। हवा में प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक स्थिति' तक पहुंच चुका है और लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। सरकारी स्तर पर प्रदूषण रोकने के प्रयास अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं। हालात इस कदर खराब हैं कि स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों को मास्क लगाकर जाना पड़ रहा है। पंजाब में किसानों के पराली जलाने और दिवाली के बाद पटाखों के धुंए से बढ़े प्रदूषण के चलते अस्पतालों में सांस के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इस बीच मौसम विभाग की तरफ से एक राहत भरी खबर आई है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस दमघोंटू प्रदूषण से कब राहत मिलेगी।

शनिवार से लोगों को मिलेगी राहत

शनिवार से लोगों को मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण को लेकर बताया है कि शनिवार से लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली और इससे सटे आसपास के जिलों में शुक्रवार दोपहर बाद हवा की रफ्तार में तेजी आएगी। हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण के कणों का बिखराव होगा और लोगों को दमघोंटू माहौल से राहत मिल सकती है। गौरतलब है कि दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार को भी प्रदूषण का स्तर 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' कैटेगरी में आता है।

ये भी पढ़ें- चार साल पहले 'मर चुके पिता' के मोबाइल से आया मैसेज, बेटी ने फेसबुक पर बयां की सारी कहानीये भी पढ़ें- चार साल पहले 'मर चुके पिता' के मोबाइल से आया मैसेज, बेटी ने फेसबुक पर बयां की सारी कहानी

Recommended Video

Air pollution से कम हो रही लोगों की उम्र, इन शहरों में लोगों की Average Age 7 साल कम हुई । वनइंडिया
सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 8 यूपी के

सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 8 यूपी के

केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्था 'सफर' के मुताबिक 2 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में दिखना शुरू होगा। इसके चलते हवा की चाल में तेजी आएगी और वायू प्रदूषण से राहत मिलनी शुरू होगी। हालांकि इसके बावजूद वायु प्रदूषण का स्तर 'बेहद खतरनाक' बना रहेगा। वहीं, गुरुवार को भी 482 एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) के साथ गाजियाबाद लगातार तीसरे दिन देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। देश के दस सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और कानपुर समेत 8 शहर यूपी के दर्ज किए गए।

खांसी, आंखों में जलन से जूझ रहे लोग

खांसी, आंखों में जलन से जूझ रहे लोग

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा का कहना है, 'पंजाब से आ रहे पराली के धुएं के कारण हालात में सुधार नहीं हो रहा है। मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि शुक्रवार से हवा की रफ्तार तेज होगी और शनिवार को धुंध छंटेगी।' वहीं प्रदूषण कम करने के लिए प्रशासन की तरफ से भी उपाय किए जा रहे हैं। दिल्ली और गाजियाबाद में दमकल विभाग की टीमें लगातार पानी का छिड़काव कर रही हैं। हालांकि सरकार उपाय नाकाफी ही साबित हो रहे हैं और लोगों को प्रदूषण के कारण खांसी, आंखों में जलन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

पंजाब-हरियाणा के कारण दिल्ली में प्रदूषण-केजरीवाल

पंजाब-हरियाणा के कारण दिल्ली में प्रदूषण-केजरीवाल

वहीं, दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'खट्टर और कैप्टन सरकारें अपने किसानों को पराली जलाने पर मजबूर कर रहीं हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में भारी प्रदूषण है। कल पंजाब और हरियाणा भवन पर लोगों ने प्रदर्शन कर वहां की सरकारों के प्रति अपना रोष प्रकट किया। पड़ोसी राज्यों में फसलें जलने के धुएं के कारण दिल्ली गैस चैंबर में बदल गई है। यह बहुत जरूरी है कि हम खुद को इस जहरीली हवा से बचाएं। प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के माध्यम से, हमने 50 लाख मास्क बांटना शुरू कर दिया है।'

ये भी पढ़ें- 15 साल के लड़के का रेप कर जुड़वां बच्चों की मां बनी महिला, फेसबुक से ऐसे पकड़ी गई

Comments
English summary
When Will People Of Delhi NCR Get Relief From Pollution.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X