क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब पुरुष के शरीर में मिले गर्भाशय-अंडाशय..

हर्निया के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उस पुरुष के शरीर में महिला प्रजनन अंग भी हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मुकेश और मान्यता
CHANDAN PAUL/bbc
मुकेश और मान्यता

25 साल की मान्यता समझ नहीं पा रहीं कि उनके पति मुकेश (बदला नाम ) के शरीर में औरतों वाले अंग कहां से आए.

यह कैसे संभव हुआ कि मुकेश के शरीर के अंदर पुरुष प्रजनन अंगों के साथ गर्भाशय (यूट्रस), अंडाशय (ओवरी) और फैलोपियन ट्यूब जैसे महिला प्रजनन अंग भी विकसित हो गए.

न तो उनके स्वास्थ्य और न हाव-भाव मे ही इसका असर दिखा. अब मुकेश का आपरेशन कर इन अंगों को निकाल दिया गया है. मान्यता तब भी इस पर यकीन नहीं कर पा रहीं. उन्हें लगता है कि यह कोई बुरा सपना था.

मान्यता (बदला नाम ) ने बीबीसी से कहा, ''उनको (मुकेश) बचपन से हार्निया था. इस कारण तेज़ दर्द उठता और वे परेशान हो जाते. कोई काम भी नहीं कर पा रहे थे, तो हमने ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया और इन्हें धनबाद के पाटलिपुत्रा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) ले आए.''

''यहां डाक्टरों ने जब इनके हार्निया का आपरेशन करना चाहा, तो उन्हें कुछ अजीब-सा दिखा. इसके बाद मेरे पति का अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया गया. इसमें उनके शरीर मे मौजूद महिलाओं के अंदरुनी अंगों का पता चला. यह मेरे लिए झटके के समान था क्योंकि पांच साल पहले मेरी शादी एक खूबसूरत नौजवान के साथ हुई थी. अब कैसे मानते कि उनके अंदर ये अंग भी हैं.''

ऑपरेशन करने के बाद निकाला गया महिला अंग
CHANDAN PAUL/bbc
ऑपरेशन करने के बाद निकाला गया महिला अंग

पति को नहीं बताई महिला अंगो वाली बात

मान्यता आगे कहती हैं, ''मैं ज़ोर से रोने लगी. तब डाक्टरों ने मुझे बहुत समझाया और कहा कि मेरे पति के पुरुषार्थ पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके बाद उनका आपरेशन कर महिला अंगों को निकाल दिया गया है.''

''हालांकि, हम लोगों ने उन्हें (मुकेश) यह बात नहीं बतायी है क्योंकि उनपर मनोवैज्ञानिक असर पड़ता. अब भगवान पर ही आसरा है. डॉक्टर साहब ने कहा है कि इस ऑपरेशन के बाद हमारे दांपत्य जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मेरे लिए पति की ज़िंदगी ज़्यादा महत्वपूर्ण है.''

कई हज़ार में एक मामला

गिरिडीह के रहने वाले मुकेश का ऑपरेशन करने वाले पीएमसीएच, धनबाद के डाक्टर आर हेंब्रम ने जब पुरुष शरीर में महिला अंगों को देखा, तो वे हैरान रह गए.

अपनी ज़िंदगी में छह हजार से भी अधिक ऑपरेशन कर चुके इस सर्जन के लिए इस तरह का यह पहला मामला था. उन्होंने बताया कि मुकेश की सर्जरी सफल रही है. उनके शरीर से महिला प्रजनन अंगों को निकाल दिया गया है. वे स्वस्थ हैं और उनकी लाइफ़ स्टाइल पर कोई फर्क़ नहीं पड़ेगा.

डॉक्टर हेंब्रम
RAVI PRAKASH /bbc
डॉक्टर हेंब्रम

पीएमसीएच में सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर अशोक वर्णवाल ने बताया कि कई हज़ार पुरुषों या महिलाओं में से किसी एक में ऐसे अंग विकसित हो जाते हैं. लेकिन, यह असामान्य मामला नहीं है. ऐसा किसी भी पुरुष या महिला में हो सकता है कि उनके शरीर में दोनों (मेल व फीमेल) के अंग विकसित हो जाएं. इसे आप प्रकृति का मज़ाक भी कह सकते हैं, लेकिन ऐसा होता है.

क्या सामान्य जीवन जी पाएंगे मुकेश ?

डॉक्टर अशोक वर्णवाल ने बीबीसी से कहा, ''चिकित्सा विज्ञान में सेकेंडरी सेक्सुअली कैरेक्टर के ऐसे मामले पहले भी आए हैं. ऐसे मामलों में अनावश्यक अंगों को निकाल दिया जाता है. मुकेश के मामले में भी यही किया गया है.''

''उनके हार्निया के ऑपरेशन के वक्त यह बात पता चली, तो हम लोगों ने उनकी पत्नी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उनकी सहमति से ऑपरेशऩ कर महिला अंगों को निकाल दिया गया. अब क्योंकि मुकेश के शरीर मे मेल हार्मोन (पुरुषों के हार्मोन) बन रहे हैं. इसलिए, वे सामान्य पुरुष की ज़िंदगी जी सकेंगे.''

पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का मुख्य द्वार
RAVI PRAKASH/bbc
पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का मुख्य द्वार

मुकेश पीएमसीएच के सर्जिकल आइसीयू में भर्ती हैं. वे स्वस्थ हैं और डॉक्टरों के मुताबिक़ उन्हें अस्पताल से जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
When the uterus ovaries found in the body of a man
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X