क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुषमा स्‍वराज,वह विदेश मंत्री जिन्‍होंने ट्विटर पर ही लगा दी थी पाकिस्‍तान के मंत्री की क्‍लास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मंगलवार रात अचानक एक ऐसी खबर आई जिसने हर किसी को गमगीन कर दिया। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। 67 वर्षीय सुषमा ने रात नौ बजे सीने में बेचैनी की शिकायत की और इसके बाद उन्‍हें एम्‍स ले जाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब साल 2014 में जीत कर दिल्‍ली पहुंचे तो उन्‍होंने विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा पर भरोसा जताया। मोदी जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पीएम बने तो सुषमा उनकी कैबिनेट की वह मंत्री बनीं जो ट्विटर पर एक अपील के बाद लोगों की मदद करने लगती। मदद में सुषमा ने कभी इस बात पर ध्‍यान दिया कि कोई सऊदी अरब से बैठा मदद मांग रहा है या फिर पड़ोस के पाकिस्‍तान से। एक ऐसा ही मामला था जब एक पाक बच्‍चे की मदद के लिए उन्‍होंने पाकिस्‍तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज तक को फटकार लगा डाली थी।

करीब दो साल पुराना है मामला

करीब दो साल पुराना है मामला

मामला जुलाई 2017 का है जब तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज को सुषमा से ट्विटर पर झिड़की सुनने को मिली थी। दरअसल पाकिस्तान की रहने वाली फैजा तनवीर ने इलाज के लिए भारत आने की गुहार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर लगाई थी। मुंह के बेहद गंभीर टयूमर अमेलोब्लस्टोमा से ग्रस्त फैजा तनवीर इलाज के लिए गाजियाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल आना चाहती थी। लेकिन उसे मेडिकल वीजा नहीं मिल पा रहा था। फैजा ने इधर ट्विट किया और उधर सुषमा स्वराज ने एक के बाद एक 9 ट्वीट कर मेडिकल वीजा के मामले को लेकर सरताज अजीज को खरी-खोटी सुनाई। सुषमा ने बस 14 मिनट के अंदर एक के बाद एक ट्वीट किए।

अजीज को भी दर्द हो रहा होगा

पहले ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि भारत में इलाज के लिए वीजा का इंतजार कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए मैं अपना दुख प्रकट करती हूं। उम्मीद करती हूं कि सरताज अजीज को भी अपने देशवासियों के लिए कुछ दर्द हो रहा होगा।'

हमें बस एक चिट्ठी चाहिए

सुषमा ने फैजा की बीमारी से परेशान होकर आगे लिखा,'हमें पाकिस्तानी नागरिकों के भारत आने से कोई दिक्कत नहीं है, बस हमें मेडिकल वीजा के लिए सरताज अजीज की चिट्ठी चाहिए।'

मेडिकल वीजा में क्‍या परेशानी

सुषमा ने फिर लिखा,' मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें अपने ही नागरिकों को भारत के लिए मेडिकल वीजा दिलाने में क्या परेशानी है।'

जाधव का जिक्र

सुषमा ने इस दौरान कुलभूषण जाधव का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, 'भारतीय नागरिक अवंतिका जाधव ने पाकिस्तान के वीजा के लिए आवेदन किया था। वह पाकिस्तान में अपने बेटे से मिलना चाहती थी लेकिन उसे वीजा नहीं दिया गया। ये वही बेटा है जिसे पाकिस्तान ने मौत की सजा दी है।'

भारत को वीजा में कोई दिक्‍कत नहीं

उन्होंने ट्विटर में जिक्र, ' मैंने अजीज को खुद चिट्ठी लिखी थी लेकिन उन्होंने मेरी चिट्ठी का कोई जवाब नहीं दिया।लेकिन मैं विश्वास दिलाती हूं कि इलाज के लिए अगर सरताज अजीज की तरफ से हमें चिट्ठी मिलती है, तो भारत वीजा देने में देरी नहीं करेगा।'

Comments
English summary
When Sushma Swaraj slammed Pakistani Foreign Affairs Advisor Sartaj Aziz on twitter on Visa issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X