क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब शाहरुख ने गैंगस्टर अबू सलेम से कहा, 'मैं तुम्हें नहीं बताता कि किसे गोली मारनी है, तो मुझे मत बताओ कि कौन सी फिल्म करनी है'

जब शाहरुख ने गैंगस्टर अबू सलेम से कहा, 'मैं तुम्हें नहीं बताता कि किसे गोली मारनी है, तो मुझे मत बताओ कि कौन सी फिल्म करनी है'

Google Oneindia News

Happy birthday Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का आज यानी 2 नवंबर 2020 को 55वां जन्मदिन है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले 25 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। बॉलीवुड के किंग खान, रोमांस किंग और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनकी फिल्मों के साथ फैंस ने कई नाम भी दिए हैं। शाहरुख खान भारत के हर मिडिल क्लास युवाओं को सपने देखने का हक दिया दिल्ली के मिडिल क्लास के राजेंद्र नगर इलाके का रहना वाला लड़का मुंबई आकर कैसे सुपरस्टार बना ये तो सभी जानते हैं, लेकिन ये बात शायद कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख खान को मुंबई में अपने सफलता के दिनों में अंडरवर्ल्ड गैंग और अंडरवर्ल्ड डॉन की धमकियों का भी सामना करना पड़ा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहले अंडरवर्ल्ड का काफी दबदबा था।

Recommended Video

IPL 2020:Shahrukh Khan को KKR stars ने किया Birthday विश, Morgan ने बताया Tom Cruise |वनइंडिया हिंदी
shah rukh khan

कहा जाता है कि शाहरुख खान की जब एक के बाद फिल्म सुपरहिट होने लगी तो उन्हे अंडरवर्ल्ड डॉन गैंगस्टर अबू सलेम (gangster Abu Salem) और छोटा शकील (Chota Shakeel) से धमकी भरे फोन कॉल आने लगे थे। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी थी। सच कहा जाए तो एक स्टार के रूप में शाहरुख का निजी जीवन में कोई कम चुनौतीपूर्ण नहीं रहा है।

हिंदी फिल्म उद्योग पर अंडरवर्ल्ड का दबाव हमेशा से बहुत मजबूत और वास्तविक रहा है। शाहरुख को जब सफलता मिलने लगी तो गैंगस्टर अबू सलेम और छोटा शकील के धमकी भरे कॉल से निपटना पड़ा था।

shah rukh khan

अनुपमा चोपड़ा ने अपनी किताब 'किंग ऑफ बॉलीवुड' में बताया है कि कैसे शाहरुख खान को एक बार अबू सलेम ने धमकी भरा फोन कॉल किया था और अपने एक नजदीकी प्रड्यूसर की फिल्म में काम करने के लिए शाहरुख खान पर काफी दबाव बनाया था।

शाहरुख खान वो फिल्म नहीं करना चाहते थे इसलिए अबू सलेम ने उनपर दबाव भरे कॉल किए थे। शाहरुख खान ने उस वक्त अब सलेम को कड़े शब्दों में जवाब देते हुए कहा था'' मैं तुम्हें ये नहीं बताता हूं कि तुम्हे किसे गोली मारनी है, इसलिए मुझे भी ये मत बताओ कि मैं मुझे कौन सी फिल्म करनी है।''

shah rukh khan

शाहरुख खान यश चोपड़ा की फिल्म, 'दिल तो पागल है' की शूटिंग कर रहे थे, जब उन्हें अबू सलेम का फोन आया था।

शाहरुख ने बताया था कि यह उनके लिए काफी दबाव वाला और डरावना अनुभव था। हालांकि उन्होंने इसका बहादुरी से सामना किया और बाद में मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। किताब में शाहरुख खान ने बताया था कि यह उनके लिए काफी दबाव वाला और डरावना अनुभव था। बाद में मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

shah rukh khan

शाहरुख खान का जन्म 2 नवम्बर 1965 को दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान असल मायनों में राजेश खन्ना और देवानंद के बाद बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो बने। लेकिन शाहरुख ने सिर्फ रामांटिक फिल्में ही नहीं बल्कि कई ऐसी फिल्मों में भी काम किया, जिसमें वह एक्शन और कॉमेडी करते भी दिखें, जिसको दर्शकों ने सराहा भी है। शाहरुख के हर अवतार को उनके फैन ने हमेशा पंसद किया है। शाहरुख खान ने अबतक 14 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं। शाहरुख और दिलीप कुमार बॉलीवुड के ऐसे दो अभिनेता हैं, जिन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार आठ बार जीता है। 2005 में भारत सरकार ने शाहरुख खान को भारतीय सिनेमा के प्रति उनके योगदान के लिए पद्म श्री से नवाजा था।

ये भी पढ़ें- 'Vivah' की पूनम बनी मां, दिया बेटे को जन्म, घर आई अनमोल खुशीये भी पढ़ें- 'Vivah' की पूनम बनी मां, दिया बेटे को जन्म, घर आई अनमोल खुशी

English summary
Shah Rukh Khan Happy birthday: When Shah Rukh Khan told gangster Abu Salem ‘I don’t tell you who to shoot so don’t tell me which film to do’
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X