क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

58 सालों के वैवाहिक जीवन में प्रणब मुखर्जी का शुभ्रा से कभी नहीं हुआ था झगड़ा, पत्नी ने खोला था राज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मंगलवार को लोधी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया, इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को 10, राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर लाया गया, जहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी, केंद्र सरकार ने 'भारत रत्न' प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

Recommended Video

Pranab Mukherjee Demise Funeral: राजकीय सम्मान के साथ प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार| वनइंडिया हिंदी
13 जुलाई 1957 को शुभ्रा संग हुआ था प्रणब मुखर्जी का विवाह

13 जुलाई 1957 को शुभ्रा संग हुआ था प्रणब मुखर्जी का विवाह

देश के लोकप्रिय नेताओं में शामिल प्रणब मुखर्जी अपने निजी जीवन में एक आदर्श पिता और समर्पित पति थे, इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी शुभ्रा मुखर्जी ने एक समारोह में किया था, मालूम हो कि 13 जुलाई 1957 को शुभ्रा के साथ प्रणब मुखर्जी का विवाह हुआ था।

यह पढ़ें: Pranab Mukherjee Passes Away: पढ़ें 'बड़े बाबू' से देश के सबसे बड़े पद तक सफरयह पढ़ें: Pranab Mukherjee Passes Away: पढ़ें 'बड़े बाबू' से देश के सबसे बड़े पद तक सफर

रवींद्र संगीत की गायिका थीं शुभ्रा मुखर्जी

रवींद्र संगीत की गायिका थीं शुभ्रा मुखर्जी

शुभ्रा स्वयं रवींद्र संगीत की गायिका और रंगमच की कलाकार थीं, उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट किए थे। उन्हें कई भाषाओं का भी ज्ञान था। उनका जन्म बांग्लादेश के नरैल में हुआ था। दस साल की उम्र में वह पूरे परिवार के साथ कोलकाता आ गई थीं।

 58 सालों के वैवाहिक जीवन में कभी पत्नी से नहीं झगड़े प्रणब मुखर्जी

58 सालों के वैवाहिक जीवन में कभी पत्नी से नहीं झगड़े प्रणब मुखर्जी

अपनी संस्कृति से जुड़ी शुभ्रा मुखर्जी अपनी आखिरी सांस तक अपने पति प्रणब मुखर्जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती रहीं, जिस वक्त प्रणब मुखर्जी का नामांकन राष्ट्रपति पद के लिए हुआ था, उस वक्त शुभ्रा ने कहा था कि उन्हें अपने पति पर गर्व है, वो एक बढ़िया राजनेता होने के साथ बहुत अच्छे पिता और पति हैं, आप इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अपने 58 वर्षों के वैवाहिक जीवन में हमारे दोनों के बीच एक बार भी कभी लड़ाई नहीं हुई।

18 अगस्त 2015 को हुआ था शुभ्रा मुखर्जी का निधन

18 अगस्त 2015 को हुआ था शुभ्रा मुखर्जी का निधन

शुभ्रा मुखर्जी ने बताया था कि प्रणब मुखर्जी केवल उनके पति ही नहीं बल्कि एक मित्र भी हैं, वो हर दिन सुबह पूजा करने के बाद आकर मेरे माथे पर आरती लगाते हैं, राजनीति से कोसो दूर रहने वाली शुभ्रा मुखर्जी का निधन 18 अगस्त 2015 को हो गया था, वो लंबे वक्त से बीमार थी, वो देश की पहली प्रथम महिला थीं जिनके पति के जीवित रहते उनका निधन हुआ था। शुभ्रा-प्रणब के दो बेटे अभिजीत, इंद्रजीत और एक बेटी शर्मिष्ठा हैं।

यह पढ़ें: कोरोना संक्रमित होने के कारण प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को वैन में लाया गया लोधी रोड, हुआ कोविड प्रोटोकॉल का पालनयह पढ़ें: कोरोना संक्रमित होने के कारण प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को वैन में लाया गया लोधी रोड, हुआ कोविड प्रोटोकॉल का पालन

Comments
English summary
when Pranab Mukherjee's wife Suvra Mukherjee had been married to for 58 years and claims never to have fought with.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X