जब पाकिस्तान ने उड़ाया था बिपिन रावत की 'तिरछी टोपी' का मजाक, CDS ने याद दिलाया था पुराना इतिहास
नई दिल्ली, 09 दिसंबर। CDS बिपिन रावत की मौत से पूरा भारत हिल गया है, किसी को अभी भी भरोसा नहीं हो रहा कि मां भारती का ये होनहार बेटा हमेशा के लिए दुनिया से रूखसत हो गया है। बिपिन रावत के बारे ऐसी बहुत सारी बाते हैं, जिन्हें आज पूरा देश याद कर रहा है। ' काउंटर स्पेशलिस्ट' के तौर पर अपनी खास जगह बनाने वाले बिपिन रावत ने हमेशा पाकिस्तान को उसकी ओछी हरकतों पर करारा जवाब दिया था।

पाकिस्तान ने उड़ाया था बिपिन रावत की 'तिरछी टोपी' का मजाक,
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बिरमोली-सैण के मूल निवासी बिपिन रावत ने जब 1 जनवरी 2017 को थल सेना के प्रमुख का पद संभाला तो पाकिस्तान ने उनकी 'तिरछी टोपी वाले' कहकर मजाक उड़ाया था। दरअसल बिपिन रावत गोरखा रेजीमेंट से आने वाले लेफ्टिनेंट जनरल थे और गोरखा रेजीमेंट की वर्दी की जो टोपी होती है, वो थोड़ी सी 'तिरछी' होती है। इसलिए पाक की ओर से रावत का मजाक उड़ाया गया था।
बिपिन रावत ने दिया था करारा जवाब
लेकिन ईंट का जवाब पत्थर सेदेने का यकीन रखने वाले रावत को ये बात बहुत बुरी लगी थी, जिसके लिए उन्होंने पाकिस्तान को ऐसी फटकार लगाई थी जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूल सकता है।

बिपिन रावत ने लगाई थी पाकिस्तान की क्लास
दरअसल अपनी नियुक्ति के दो दिन बाद बिपिन रावत ने इंडिया टीवी को एक Exclusive इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने बिना पूछे ही 'तिरछी टोपी' वाला मुद्दा उठाकर कहा था कि 'पाकिस्तान को कमेंट करने की बुरी आदत है, मैं जरा उन्हें इतिहास याद दिला दूं' , ऐसा कहकर रावत ने जबरदस्त ढंग से पाकिस्तान को फटकार लगाई थी।

'तिरछी टोपी ' से उलझने की गुस्ताखी ना करे PAK
बिपिन रावत ने कहा कि ' सन् 1971 में सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल मानेक शॉ थे,जो कि गोरखा रेजीमेंट से ही थे। इसके बाद साल 1999 में जब कारगिल युद्द हुआ था जिसने उस आप्रेशन को टैक्टिक रूप में लीड किया था वो थे जनरल मोहिंदर पुरी, वो भी गोरखा रेजीमेंट से ही थे और यही नहीं जब साल 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी भारत के सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग थे और वो भी गोरखा रेजीमेंट से ही आते हैं। इसलिए पाकिस्तान वालों जरा इस 'तिरछी टोपी ' से बचकर रहना और इसका मजाक उड़ाने और कम समझने की जुर्रत ना करना।'

पाकिस्तान ने भी जताया शोक
वैसे तो पाकिस्तान बिपिन रावत और भारतीय सेना पर हमेशा ओछे कमेंट ही करते आया है लेकिन आज उसने CDS बिपिन रावत के निधन पर गहरा शोक भी प्रकट किया है। पाकिस्तानी सेना की ओर से Tweet किया गया है कि 'जनरल नदीम रजा, जनरल कमर जावेद बाजवा और सीओएएस भारत में हेलीकॉप्टर हादसे के दौरान मारे सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों को दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर संवेदना व्यक्त करता है।'
यहां देखें पाकिस्तान को फटकार लगाते CDS बिपिन रावत का Video