क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मेरी मां ने मुझसे वादा लिया था, कभी रिश्वत मत लेना': पीएम मोदी ने शेयर की पुरानी याद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पुराने दिन याद करते हुए कहा है कि उनकी मां के लिए उनका पीएम बनना बड़ी बात नहीं थी। था। 'Humans of Bombay' नाम के फेसबुक पेज को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने उन दिनों के भी याद किया है जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो उनकी मां हीराबेन को कैसा एहसास हुआ था। लेकिन इस इंटरव्यू में मोदी ने मां से जुड़ी एक खास बात बताई है।

मुझे देखते ही मेरी मां ने गल से लगा लिया

मुझे देखते ही मेरी मां ने गल से लगा लिया

पीएम मोदी ने फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां के लिए गुजरात का मुख्यमंत्री बनना देश के प्रधानमंत्री बनने से भी बड़ा मील का पत्थर था। पीएम ने कहा कि जब मुझे मुख्यमंत्री की जानकारी हुई उस समय मैं दिल्ली में रह रहा था। सीएम पद का शपथ लेने से पहले मैं सीधे अहमदाबाद मां से मिलने पहुंचा, जहां वो मेरे भाई के साथ रहती है। जब मैं घर पहुंचा तो वहां जश्न शुरू हो चुका था। पीएम ने कहा कि जैसे ही मेरी मां ने मुझे देखा, मुझे गले लगा लिया। उन्होंने मुझसे कहा कि अच्छी बात यह है कि अब तुम गुजरात में वापस आ जाओगे। पीएम ने कहा कि एक मां का स्वभाव यह है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की उसके आसपास क्या हो रहा है, बस वो अपने बच्चों के करीब रहना चाहती है।

मां बोली वादा करो कि तुम कभी रिश्वत नहीं लोगे

मां बोली वादा करो कि तुम कभी रिश्वत नहीं लोगे

इंटरव्यू में बाचतीच करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद मां ने मुझसे कहा, देख भाई... मुझे नहीं पता तुम क्या करते हो, बस मुझसे वादा करो कि तुम जीवन में कभी रिश्वत नहीं लोगे। पीएम मोदी ने कहा कि मां के इन शब्दों ने मुझे प्रभावित किया है। पीएम ने कहा कि यह भी बताऊंगा कि ऐसा क्यों हुआ। एक महिला जिसने अपनी पूरी जिंदगी गरीबी में गुजार दी। जिनके पास त्योहारों के समय भौतिक सुख साधन नहीं थे, उन्होंने मुझसे रिश्वत नहीं लेने को कहा।

मां के लिए सीएम-वीएम कुछ भी मायने नहीं रखता है

पीएम मोदी ने बताया कि बीते दिनों में भले ही किसी ने मेरी मां से कहा कि मुझे एक साधारण नौकरी मिल गई तो उन्होंने पूरे गांव में मिठाई बांटी होंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मां के लिए सीएम वीएम कुछ भी मायने नहीं रखता। जब तक कि कुर्सी पर बैठा इंसान देश के लिए ईमानदार और निरपेक्ष होने का प्रयास करता है। बता दें कि फेसबुक पेज पर पीएम मोदी के इंटरव्यू को पांच हिस्सों में जारी किया जाएगा। अभी तक चार हिस्से जारी किए जा चुके हैं। जिसमें पीएम ने अपने जीवन से जड़ी अहम बातें साक्षा की है।

Comments
English summary
when narendra modi become cm of gujarat, his mother asked him Dekh bhai, promise me you will never take bribe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X