क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाभारत के शकुनि मामा को मिली थी टागें तोड़ देने की धमकी, लोग नफरत करने लगे थे, खुद गूफी पेंटल ने शेयर किया वाकया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में पिछले तकरीबन दो महीने से लॉकडाउन है, लोग अपने घर में रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में लोगों के मनोरंजन के लिए पुराने लोकप्रिय टीवी सीरियल को टीवी पर फिर से दिखाया जा रहा है। इसमे से महाभारत भी सबसे लोकप्रिय सीरियल में से एक है। महाभारत को पहले डीडी नेशनल पर दिखाया गया और उसके बाद इसे कलर्स टीवी पर भी दिखाया जा रहा है। इस सीरियल में कई किरदार काफी लोकप्रिय हैं। जिसमे से एक सबसे लोकप्रिय किरदार शकुनि मामा का है। शकुनि का रोल इस सीरियल में गूफी पेंटल ने निभाया था। उन्होंने इस सीरिलय से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प यादें साझा की हैं।

धमकी मिली थी

धमकी मिली थी

गूफी पेंटल बताते हैं कि जब महाभारत सीरियल टीवी पर प्रसारित होता था तो इसे बहुत ज्यादा पसंद करते थे। 1980 के दशक में यह सबसे लोकप्रिय सीरियल था और इसे देखने के लिए लोग टीवी के सामने चिपक जाते थे। उस वक्त मुझे एक व्यक्ति का पत्र आया था, उसने मुझे पत्र में धमकी दी थी। व्यक्ति ने पत्र लिखकर मुझे धमकी दी थी कि अगर मैं अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो वो मेरी टांगें तोड़ देगा, पत्र में कहा गया था कि अगर मैं अपनी बुरी हरकतें नहीं छोड़ता तो मेरी टांगे तोड़ दी जाएंगी। गूफी बताते हैं कि उन दिनों की अहम बात यह थी लोग काफी मासूम होते थे और भावनाओं में बह जाते थे।

लोग मुझसे नफरत करते थे

लोग मुझसे नफरत करते थे

इसी पत्र का जिक्र करते हुए गूफी कहते हैं कि लोगों को लगता था कि मैं ही असल में शकुनि मामा हूं और मेरी वजह से ही महाभारत में सबकुछ गलत हो रहा है। लोग मुझसे बहुत नफरत करने लगे थे। गूफी कहते हैं कि उस जमाने की कई यादगार बातें इस सीरियल से जुड़ी हैं। बता दें कि इससे पहले महाभारत सीरियल का लॉकडाउन की अवधि में डीडी नेशनल पर प्रसारण किया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दर्शकों की लोकप्रियता को देखते हुए अब इसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है।

कई सीरियल का किया गया प्रसारण

कई सीरियल का किया गया प्रसारण

ना सिर्फ महाभारत बल्कि रामायण, चाणक्य, शक्तिमान जैसे तमाम सीरियल को भी एक बार फिर से टीवी पर प्रसारित किया गया ताकि लॉकडाउन में लोग बोरियत महसूस ना करें और इन टीवी सीरियल का लुत्फ उठा सके। बता दें कि रामायण टीवी सीरियल ने टीवी के इतिहास में सर्वाधिक देखे जान वाले सीरियल के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। करोड़ों दर्शकों ने इस सीरियल को जमकर देखा, जिसकी वजह से इसने टीआरपी के मामले में एक रिकॉर्ड भी कायम किया है।

इसे भी पढ़ें- लक्ष्मण ने बताया 'रामायण' सीरियल के वक्त कितनी मिलती थी सैलरी, बोले- उस समय खर्चे कम होते थेइसे भी पढ़ें- लक्ष्मण ने बताया 'रामायण' सीरियल के वक्त कितनी मिलती थी सैलरी, बोले- उस समय खर्चे कम होते थे

Comments
English summary
When Mahabharat Shakuni Mama Gufi Paintal was threatened people used to hate him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X