क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंदी न बोल पाने पर कनिमोझी से पूछा- आप भारतीय नहीं? CISF ने दिए जांच के आदेश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता कनिमोझी ने हिंदी को लेकर खुद के साथ हुए एक वाकये को ट्विटर पर साझा किया है। रविवार को अपने एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि जब मैं हिंदी नहीं बोल पाई तो एक सीआईएसएफ अधिकारी ने पूछा क्या मैं भारतीय नहीं हूं? कनिमोझी ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जाताते हुए कहा कि एक भारतीय होने के लिए हिंदी की जानकारी होना कब से अनिवार्य हो गया है। हालांकि कनिमोझी ने अपने ट्विटर में इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उनके साथ किस एयरपोर्ट पर यह घटना घटी। कनिमोझी के ट्वीट के बाद अब सीआईएसएफ ने भी उनको रिप्लाई करते हुए कहा है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सीआईएसएफ की किसी विशेष भाषा पर जोर देने की नीति नहीं है।

When I could not speak Hindi CISF officer asked me Am I not Indian Kanimozhi raised objections

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कनिमोझी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज हवाई अड्डे पर एक CISF अधिकारी ने मुझसे पूछा कि क्या 'मैं एक भारतीय हूं', ऐसा तब हुआ जब मैंने उनसे तमिल या अंग्रेजी में मुझसे बोलने के लिए कहा क्योंकि मुझे हिंदी नहीं आती थी। मैं जानना चाहूंगा कि भारतीय होना हिंदी जानने के बराबर कब से हो गया है।' डीएमके नेता ने अपने साथ हुए इस घटना को हिंदी थोपा जाना करार दिया है। बता दें कि दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु की राजनीति में भाषा का बड़ा रोल है।

गौरतलब है कि दक्षिण भारत में अक्सर भाषा को लेकर रातनीतिक मुद्दा बनाया जाता रहा है, तमिलनाडु के तमाम राजनीतिक दलों ने कई बार केंद्र सरकार और उत्तर भारत पर हिंदी को थोपने का आरोप लगाया है। डीएमके सांसद कनिमोझी के साथ हुई इस घटना पर कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस घटना का विरोध करते हुए कहा कि ये बेहद आपत्तिजनक और हास्यास्पद वाकया है। कार्ति चिदंबरम ने इसकी कड़ी आलोचना करने को कहा है, उन्होंने कहा कि क्या अब भाषा का भी टेस्ट हो रहा है, ऐसा रहा तो आगे क्या होगा? कार्ति सीआईएसएफ मुख्यालय से इस बात का जवाब मांगा है। वहीं, इस मामले पर सीआईएसएफ ने प्रतिक्रिया देते हुए कनिमोझी से कहा था कि हमने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है। संस्थान ने कनिमोझी से एयरपोर्ट का नाम, जगह, तारीख और समय का ब्यौरा मांगा है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें: अगर चल रही हैं कुंडली के इन ग्रहों की दशाएं तो कोरोना काल में भी मिलेगी नौकरी में तरक्की

Comments
English summary
When I could not speak Hindi CISF officer asked me Am I not Indian Kanimozhi raised objections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X