क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्लास्टिक के कप में चाय पीने पर कलेक्टर ने खुद पर लगाया पांच हजार का जुर्माना

Google Oneindia News

Recommended Video

Maharashtra Beed DM ने पी Plastic Cup में Tea, फिर खुद पर लगाया 5 thousand का fine | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्या आपने कभी सुना है कि पहले कोई नियम को तोड़े और फिर अपने उपर ही जुर्माना लगाए। जी हां महाराष्ट्र के बीड में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां डीएम ने पहले खुद प्लास्टिक के कप में चाय पी और उसके बाद अपने उपर ही पांच हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। इस घटना के बाद बीड के डीएम चर्चा में आ गए हैं और उनकी ईमानदारी की हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल बीड जिले के कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे ने प्लास्टिक के कप में चाय पी थी, जिसके बाद उन्होंने अपने उपर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया। अपने आप में यह पहला ऐसा मामला है जब डीएम ने अपने ही उपर जुर्माना लगाया हो।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाया जुर्माना

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाया जुर्माना

जानकारी के अनुसार डीएम ने तमाम पत्रकारों की प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और उन्हें चुनाव के बारे में सूचना दी। लेकिन इस दौरान कर्मचारियों ने तमाम मेहमानों को प्लास्टिक के कप में चाय परोस दी। सभी पत्रकारों ने इस कप में चाय पी, लेकिन आधे से अधिक पत्रकारों ने प्लास्टिक के कप में चाय पीने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एक पत्रकार ने कलेक्टर से इसको लेकर सवाल किया।

पत्रकार ने पूछा सवाल

पत्रकार ने पूछा सवाल

पत्रकार ने एक घटना का जिक्र करते हुए डीएम से कहा कि एक गरीब किसान उम्मीदवार ने अपने जमा किए हुए पैसों को प्लास्टिक के एक थैले में लेकर आया था। लेकिन उस उम्मीदवार पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। पत्रकार ने जब इस घटना का जिक्र किया और डीएम कार्यालय में प्लास्टिक के कप के इस्तेमाल की बात कही। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कप प्रतिबंधित हैं। पत्रकार के सवाल के बाद डीएम ने खुद पर ही पांच हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया।

मिक्स प्लास्टिक की समस्या

मिक्स प्लास्टिक की समस्या

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। लेकिन प्रदेश में प्लास्टिक मिक्स कप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी तरह के मिक्स कप का डीएम कार्यालय में भी इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसको लेकर पत्रकार ने डीएम से सवाल पूछा था। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर किस तरह से मिक्स प्लास्टिक के कपों के इस्तेमाल को प्रदेश में रोका जाएगा।

इसे भी पढ़ें- बीएसएनएल और एमटीएनएल को बंद करने की तैयारी शुरूइसे भी पढ़ें- बीएसएनएल और एमटीएनएल को बंद करने की तैयारी शुरू

Comments
English summary
When DM fined 5000 rs to himself for using plastic cup to take tea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X