क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवसेना का गृहमंत्री पर तीखा वार, पूछा-जब दिल्ली जल रही थी, तब कहां थे अमित शाह?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी में हुई भयानक हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा प्रभावितों के लिए मुआवजे की भी घोषणा कर दी है और अब धीरे-धीरे हालात भी सामान्य होते दिख रहे हैं तो वहीं शिवसेना ने एक बार फिर से दिल्ली हिंसा को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।

 'जब दिल्ली जल रही थी तब कहां थे अमित शाह'

'जब दिल्ली जल रही थी तब कहां थे अमित शाह'

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है कि जब दिल्ली जब जल रही थी, तब गृहमंत्री अमित शाह कहां थे, क्या कर रहे थे? ऐसा सवाल पूछा जा रहा है, दिल्ली के दंगों में अब तक 38 लोगों की बलि चढ़ गई है और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है, मान लें केंद्र में कांग्रेस और दूसरे गठबंधन की सरकार होती और विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी होती तो दंगों के लिए गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा नहीं गया होता।

यह पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर बोले जावेद अख्तर-इतने लोग मरे लेकिन सिर्फ एक घर हुआ सील, संयोग से आरोपी का नाम ताहिर हैयह पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर बोले जावेद अख्तर-इतने लोग मरे लेकिन सिर्फ एक घर हुआ सील, संयोग से आरोपी का नाम ताहिर है

'गृहमंत्री को नाकाम ठहराकर इस्तीफा चाहिए'

'गृहमंत्री को नाकाम ठहराकर इस्तीफा चाहिए'

पार्टी ने लिखा है कि तब तो बकायदा गृहमंत्री के इस्तीफे के लिए दिल्ली में मोर्चा होता और घेराव का आयोजन किया गया होता, गृहमंत्री को नाकाम ठहराकर 'इस्तीफा चाहिए' की नारेबाजी की गई होती लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि भाजपा सत्ता में है और विपक्ष कमजोर है ,फिर भी सोनिया गांधी ने गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा है।

 ‘नमस्ते, नमस्ते साहेब में बिजी थे सब लोग'

‘नमस्ते, नमस्ते साहेब में बिजी थे सब लोग'

देश की राजधानी में 38 लोग मारे गए और उस वक्त केंद्र का आधा मंत्रिमंडल उस समय अमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को सिर्फ ‘नमस्ते, नमस्ते साहेब' कहने के लिए गया था, उसी समय गृहविभाग के एक गुप्तचर अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या दंगों में हो गई यही नहीं पूरे 3 दिनों बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शांति बनाए रखने की अपील की है, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल चौथे दिन अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली की सड़कों पर लोगों से चर्चा करते दिखे तो इससे क्या होगा, जब सब जल गए तब लोगों से पूछने का क्या होगा।

'हमारे गृहमंत्री का दर्शन क्यों नहीं हुआ'

'हमारे गृहमंत्री का दर्शन क्यों नहीं हुआ'

जो होना था वो नुकसान पहले ही हो चुका है, सवाल ये है कि इस दौर में हमारे गृहमंत्री का दर्शन क्यों नहीं हुआ? देश को मजबूत गृहमंत्री मिला है लेकिन वे दिखे नहीं, आखिर थे कहां वो, क्या हमें या जनता को कोई ये बताएगा।

शाहीन बाग का मामला सरकार खत्म नहीं करा पा रही

यही नहीं शिवसेना ने पूछा है कि 24 घंटे में जस्टिस मुरलीधर के तबादले का आदेश निकाल दिया गया, सरकार ने न्यायालय द्वारा व्यक्त 'सत्य' को ही खत्म कर दिया, शाहीन बाग का मामला सरकार खत्म नहीं करा पा रही, सरकार के नेता हेट स्पीच में लगे हैं, इकोनॉमी डाउन है, अर्थव्यवस्था सिसक रही है और सरकारी तंत्र केवल भड़काऊ भाषण में लगा है।

यह पढ़ें: बोले गडकरी- आज तक किसी हिंदू राजा ने मस्जिद नहीं तोड़ी, सेकुलर का मतलब धर्मनिरपेक्षता नहींयह पढ़ें: बोले गडकरी- आज तक किसी हिंदू राजा ने मस्जिद नहीं तोड़ी, सेकुलर का मतलब धर्मनिरपेक्षता नहीं

Comments
English summary
Questions are being asked as to where Amit Shah was when Delhi was burning?" the Shiv Sena asked in Saamana on Friday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X