क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उद्वव के NCP से हाथ मिलाने की खबरों के बीच बाल ठाकरे का पुराना वीडियो वायरल, जानिए शरद पवार पर क्या कहा?

Google Oneindia News

मुंबई: बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने को लेकर तत्पर दिख रहे हैं। इसके बाद उनके पिता बाल ठाकर के दोनों पार्टियों पर किए गए हमलों के पुराने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बाल ठाकरे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ गठबंधन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

बाल ठाकरे का पुराना वीडियो वायरल

बाल ठाकरे का पुराना वीडियो वायरल

साल 1999 में निजी न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बाल ठाकरे ने शरद पवार के साथ उनकी पार्टी के गठबंधन की संभावनाओं को खारिज किया। इतना ही नहीं शरद पवार के लिए उन्होंने 'दुष्ट' शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने ये जवाब उस सवाल पर दिया था, जब उनसे पूछा गया कि राजनीति में संभावना बनी रहती है, क्या आप शरद पवार के साथ गठबंधन करेंगे?

'बदमाश के साथ नहीं जाऊंगा'

'बदमाश के साथ नहीं जाऊंगा'

उन्होंने कहा कि अगर यह कहा गया होता कि राजनीति बदमाशों का खेल है, आप बदमाश के साथ रहेंगे या सज्जन के साथ? मैं बता देता हूं मैं बदमाश के साथ नहीं जाऊंगा, दुष्ट के साथ गठबंधन संभव नहीं है। ठाकरे अपने इंटरव्यू में आगे कहा था कि जो इंसान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास में लगा हो उससे हम हाथ कैसे मिला सकते हैं? कम से कम मैं यह कभी नहीं कर सकता हूं।

'पवार ने मानी थी सरकार गिराने की बात'

'पवार ने मानी थी सरकार गिराने की बात'

शरद पवार को उद्धृत करते हुए बाल ठाकरे ने कहा था कि वो प्रेस में खुलकर कह रहे हैं कि सरकार गिराने की जिम्मेदारी मेरी थी और मैंने ये काम किया। वो ऐसा करने में माहिर है। मैं अच्छी तरह जानता हूं वो ऐसा करने में माहिर हैं। उन्होंने एनसीपी के साथ गठबंधन पर कहा था कि लोगों के बारे में सोचें, मतदाताओं के बारे में सोचें, क्या वे इसे बर्दाश्त करेंगे। वे कहेंगे कि आप हमें धोखा दे रहे हैं।

'कई बार दोनों साथ आएं'

'कई बार दोनों साथ आएं'

हालांकि कटुता के बीच एक समय साल 1980 में दोनों नेता साथ आए थे। साल 1982 में दोनों ने एक साथ मिलकर कपड़ा मजदूरों के आंदोलन में हिस्सा लिया था। शिवसेना के नेता छगन भुजबल ने सार्वजनिक रूप से शरद पवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। साल 1955 में शिवसेना ने शरद पवार की अगुवाई वाली सरकार को विधानसभा चुनाव में हराकर बीजेपी के सहयोग से पहली बार महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी। तब शरद पवार कांग्रेस सरकार के सीएम थे।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: PK ने उद्धव ठाकरे को दिखाया CM की कुर्सी का सपना!, BJP ने सियासी संग्राम के लिए ठहराया जिम्मेदार

Comments
English summary
When Bal Thackeray Rejected Alliance With NCP,video viral in social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X