क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान, इस आसान तरीके से फोन को हैक होने से बचाएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में अमेजन के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस खबरों में आए। वजह थी कि उनके फोन को सऊदी राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान ने हैक करवा लिया है। इस बात का दावा द गार्जियन ने किया था। इसमें हैरानी की बात ये है कि फोन की हैकिंग वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज के जरिए की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2018 में मोहम्मद बिन सलमान ने जेफ बेजोस को वीडियो मैसेज भेजा था।

बेजोस के फोन से क्या-क्या चोरी हुआ?

बेजोस के फोन से क्या-क्या चोरी हुआ?

उस वक्त दोनों की वॉट्सऐप पर बातचीत चल रही थी। इस बीच बेजोस को एक फाइल भेजी गई, जिसमें एक वीडियो था। इस वीडियो में अरबी टेक्स्ट और स्वीडन का फ्लैग था। जब बेजोस ने इस वीडियो को ओपन किया तो उनका स्मार्टफोन हैक हो गया। उनके निजी कम्यूनिकेशन तक हैक हो गए। रिपोर्ट में बताया गया कि अटैकर्स ने उनके ईमेल्स, फोटोज और डाटा तक को चोरी कर लिया।

इस ट्रिक से फोन को हैक होने से बचाएं

इस ट्रिक से फोन को हैक होने से बचाएं

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं। दुनियाभर में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों की निजता पर इससे खतरा बना हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि आप अपने फोन को हैक होने से कैसे बचा सकते हैं। सबसे पहले आपको वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद अकाउंट पर जाएं और फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर जाकर इनेबल को क्लिक करें। इसके बाद आप 6 डिजिट का पिन क्रिएट कर सकते हैं। अगर आप कभी किसी अन्य फोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ये पिन आपके काम आएगा।

ई-मेल आईडी भी डाल सकते हैं

ई-मेल आईडी भी डाल सकते हैं

ये पिन वेरिफिकेशन कोड से अलग होता है, जो आपको लॉगइन के समय एसएमएस पर मिलता है। पिन को सेट करने के बाद आप अपनी ई-मेल आईडी भी डाल सकते हैं। अगर कभी भविष्य में आप इस पिन को भूलते हैं, तो ई-मेल आईडी की सहायता से आपको ई-मेल पर लिंक मिल जाएगा। फिर आप इस पिन को रीसेट भी कर सकते हैं। ऐसा करके हैकर आपके वॉट्सऐप अकाउंट को सेट नहीं कर पाएगा क्योंकि उसके पास वो 6 डिजिट वाला पिन ही नहीं होगा, जिसे आपने अपने फोन की सुरक्षा के लिए सेट किया था।

कैसे पता चलेगा कि अकाउंट हैक हुआ है

कैसे पता चलेगा कि अकाउंट हैक हुआ है

वहीं अब सवाल ये उठता है कि अगर किसी का अकाउंट हैक हो जाता है तो उसे इस बारे में कैसे पता चलेगा। अगर हैकिंग होती है तो उसे वॉट्सऐप खोलने पर एक पॉप-अप दिखाई देगा। जिसपर लिखा होगा कि उसका वॉट्सऐप किसी अन्य अकाउंट में शिफ्ट हो गया है और उसे ऐप के इस्तेमाल के लिए री-वेरिफाई करना होगा। जो काफी मुश्किल भी हो सकता है। इसके साथ ही अगर आपको ई-मेल आता है कि आपने टू-स्टेप वेरिफिकेशन को हटाने के लिए आग्रह किया है, (जो कि आपने नहीं किया) तो उस लिंक पर क्लिक ना करें। इसका मतलब है कि कोई आपका फोन हैक करने की कोशिश कर रहा है।

CAA-NRC पर अभिनेता परेश रावल ने कहा- आपको ये साबित करना है कि आपका बाप....

Comments
English summary
whatsapp users can use this simple trick to save phone from being hacked by hackers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X