क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर WhatsApp पर आए ये मैसेज तो हो जाएं सावधान, लग सकती है आपके अकाउंट में सेंध

Google Oneindia News

नई दिल्ली। व्हाट्सएप दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है। हाल ही के दिनों में इसके उपयोग में 40% की वृद्धि देखने को मिली है। कोविड -19 महामारी दौर में व्हाट्सएप एक मात्र ऐसा ऐप है जिसकी लोकप्रियता में इतनी बढ़ी वृद्धि देखने को मिली है। इसी बीच व्हाट्सऐप से जुड़ी एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। व्हाट्सएप पर धोखाधड़ी का एक नया तरीका सामने आया है। जिसमें हैकर व्हाट्सएप की टेक्नीकल टीम का मेंबर बताकर यूजर्स से उनके वैरिफिकेशन कोड मांग रहे हैं।

न शेयर करें वेरिफिकेशन कोड

न शेयर करें वेरिफिकेशन कोड

व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाले एक ब्लॉग WABetaInfo इस स्कैम को लेकर खुलासा किया है। WABetaInfo ने ट्वीट कर कहा कि, एक यूजर Dario Navarro ने एक संदिग्ध मैसेज के बारे में पूछा जो उसे भेजा गया था। उसने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें स्पैनिश भाषा का एक मैसेज लिखा गया था। इसमें यूजर से अपनी पहचान को वेरिफाई करने के लिए छह संख्या का वेरिफिकेशन कोड भेजने के लिए कहा गया जो एक एसएमएस में आया है।

ये वाला मैसेज फोन पर आता है

ये वाला मैसेज फोन पर आता है

WABetaInfo की ओर से साझा किए गए स्क्रीनशॉट में व्हाट्सएप के अधिकारिक अकाउंट जैसा दिखने वाले एक अकाउंट से मैसेज आया है। जिसमें यूजर्स को अपना वैरिफिकेशन कोड को साझा करने के लिए कह रहा है। इस अकाउंट पर व्हाट्सएप लोगो प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाया गया है। बता दें कि नए डिवाइस पर व्हाट्सएप अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए वैरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल किया जाता है, जो यूजर्स को उनके फोन पर एसएमएस के जरिए मिलता है। इस सिक्योरिटी कोड का उद्देश्य मैसेजिंग ऐप पर यूजर्स के अकाउंट सुरक्षित रखना है।

व्हाट्सएप यूजर्स से कभी भी संपर्क नहीं करता

व्हाट्सएप यूजर्स से कभी भी संपर्क नहीं करता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, व्हाट्सएप ऐप पर यूजर्स से कभी भी संपर्क नहीं करता है। और यदि विकट किसी परिस्थिति में कंपनी यूजर से संपर्क करती भी है, तो आधिकारिक अकाउंट के नाम के साथ एक हरे रंग का वेरिफाइड मार्क होता है, जो उसके आधिकारिक अकाउंट होने का संकेत है। और ना व्हाट्सएप यूजर्स से वैरिफिकेशन कोड सहित उनके किसी भी डेटा से संबंधित कोई जानकारी मांगता है।

1 जून से चलने वाली 200 स्पेशल ट्रेनें इन सभी रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी, पूरी लिस्ट यहां देखिए1 जून से चलने वाली 200 स्पेशल ट्रेनें इन सभी रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी, पूरी लिस्ट यहां देखिए

Comments
English summary
WhatsApp scammers stealing verification codes by posing as ‘WhatsApp technical team’
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X