क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेक न्यूज के खिलाफ WhatsApp का बड़ा कदम, बदले मैसेज Forward करने के नियम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच चैटिंग एप व्हाट्सएप पर इन दिनों काफी भ्रामक और फेक न्यूज फैलायी जा रही हैं। अब व्हाट्सएप ने फर्जी और गलत खबरों के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने के मकसद से मंगलवार को मैसेज फॉरवर्ड करने के नियमों में बदलाव का ऐलान किया है। नए बदलाव के तहत अब आप किसी मैसेज को एक बार में ही सिर्फ एक ही यूजर को फॉरवर्ड कर सकेंगे। इससे पहले किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को फॉरवर्ड करने की सुविधा थी। व्हाट्सएप की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब दुनियाभर के सरकारें फर्जी खबरों से निपटने की चुनौती का सामना कर रही हैं।

संदेश अब एक ही बार हो सकेंगे फॉरवर्ड

संदेश अब एक ही बार हो सकेंगे फॉरवर्ड

दरअसल कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की फर्जी खबरें शेयर की जा रही हैं जो कि ट्विटर, गूगल और फेसबुक समेत कई सोशल साइटों के लिए एक बड़ी मुश्किल साबित हो रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्डिंग की नई सीमा तय की है। इससे किसी मैसेज को एक समय पर सिर्फ एक चैट पर ही भेजा जा सकेगा। व्हाट्सएप पर फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज के साथ उपर की ओर डबल टिक दिखेगा। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि यह फीचर मंगलवार से ही शुरू हो जाएगा।

ऐसे एक्टिव होगा ये फीचर

ऐसे एक्टिव होगा ये फीचर

हालाकि यह फीचर एक अपडेट के बाद ही एक्टिव होगा। इससे पहले फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए व्हाट्सएप ने संदेश के साथ यह जानकारी देने की शुरुआत भी की थी कि इसे फॉरवर्ड किया गया है या नहीं। फॉरवर्ड मैसेज की प्रमाणिकता जांचने के लिए सर्च विकल्प पेश किया था। जिसमें यूजर व्हाट्सएप पर आई किसी खबर को सर्च करके जांच सकते हैं कि यह खबर सच्ची है या फिर फर्जी।

नए फीचर से फेक न्यूज में आएगी गिरावट

व्हाट्सएप का कहना है कि पहले फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज को सिर्फ 5 लोगों को भेजने की सीमा तय करने के बाद फॉरवर्ड मैसेज शेयर होने में 25% की कमी आई थी। इस नए फीचर के लागू होने के बाद फॉरवर्ड मैसेज शेयर में भारी कमी देखने को मिलेगी। बता दें कि पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के दो अरब से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं, वहीं भारत में 40 करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रंप की धमकी पर शशि थरूर की नसीहत, कहा-जब भारत चाहेगा तभी हाइड्रोसीक्लोरोक्विन भेजेगा

Comments
English summary
WhatsApp's new limit on frequently forwarded messages aimed at combating spread of fake news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X