क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WhatsApp लाया कई नए फीचर्स, एकदम बदल जाएगा ग्रुप चैट का अंदाज

दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स को नए फीचर्स का तोहफा दिया है। कंपनी ने मंगलवार को इन नए फीचर्स की घोषणा की। व्हाट्सऐप के इन नए फीचर्स से यूजर्स का चैटिंग का एक्सपीरियंस एकदम बदल जाएगा, खासकर से ग्रुप चैट में।

Google Oneindia News

Recommended Video

WhatsApp ने Group Chats को Interesting बनाने के लिए किए खास बदलाव | वनइंडिया हिंदी
WhatsApp

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स को नए फीचर्स का तोहफा दिया है। कंपनी ने मंगलवार को इन नए फीचर्स की घोषणा की। व्हाट्सऐप के इन नए फीचर्स से यूजर्स का चैटिंग का एक्सपीरियंस एकदम बदल जाएगा, खासकर से ग्रुप चैट में। ये नए फीचर्स एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं, जो व्हाट्सऐप का सबसे लेटेस्ट वर्जन चला रहे हैं। बीटा वर्जन में इन नए फीचर्स ने काम करना कुछ वक्त पहले से ही शुरू कर दिया था।

ग्रुप चैट में दिए कई नए फीचर्स

ग्रुप चैट में दिए कई नए फीचर्स

व्हाट्सऐप ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि चैटिंग ऐप में कुछ नए फीचर्स ऐड किए जा रहे हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'ग्रुप चैट व्हाट्सऐप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, फिर चाहे वो फैमिली ग्रुप हो या बचपन के दोस्तों का। आजकल नए पेरेंट्स, स्टूडेंस्ट और सोशल वर्कर्स तक व्हाट्सऐप के जरिये एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं। इसलिए आज हम इन ग्रुप्स में किए गए सुधार पेश कर रहे हैं।' बीटा वर्जन में ये नए फीचर्स पहले ही आ गए थे, लेकिन अब कंपनी ने ये फीचर्स सभी लेटेस्ट व्हाट्सऐप वर्जन पर दे दिया है।

लिख पाएंगे ग्रुप का डिस्क्रिप्शन

लिख पाएंगे ग्रुप का डिस्क्रिप्शन

सबसे महत्वपूर्ण फीचर जो ऐड किया गया है वो है ग्रुप डिस्क्रिप्शन का। अब यूजर्स नया ग्रुप बनाते वक्त उसका डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं। इसमें आप ग्रुप का मकसद, गाइडलाइन और टॉपिक लिख सकते हैं। इससे जब नया यूजर ग्रुप में ऐड होगा तो उसे ये डिस्क्रिप्शन सबसे ऊपर चैट में दिखाई देगा।

एडमिन को मिली खूब सारी पॉवर

एडमिन को मिली खूब सारी पॉवर

इसके अलावा नए फीचर्स में ग्रुप एडमिन को काफी पॉवर दी गई है। इस फीचर से ग्रुप एडमिन तय कर सकता है कि ग्रुप का सब्जेक्ट, आइकन और डिस्क्रिप्शन कौन बजल सकता है और कौन नहीं। ये फीचर ग्रुप सेटिंग्स के अंदर दिया गया है। इसके साथ ही ग्रुप चैट में यूजर्स फौरन चैट ढूंढ सकते हैं। इसमें यूजर्स को साइड में दिया गया @ का बटन दबाना होगा और उन्हें मेंशन करते हुए सभी मैसेज और उनके मैसेज का जवाब दिए हुए रिप्लाई फौरन दिखाई दे देगा।

अब वापस नहीं हो पाएंगे ऐड

अब वापस नहीं हो पाएंगे ऐड

यूजर ग्रुप में किसी को आसानी से अब ढूंढ भी सकते हैं। उन्हें बस इंफो पेज पर उसका नाम टाइप करना होगा। इसके अलावा जो सबसे उपयोगी फीचर दिया गया है, वो है फालतू ग्रुप्स से दूर रहना। आप ग्रुप से बार-बार खुद को हटाते हैं लेकिन लोग फिर भी ऐड कर लेते हैं, तो इससे बचने के लिए व्हाट्सऐप ये नया फीचर लाया है। प्रोटेक्शन का इस्तेमाल कर यूजर्स वापस उस ग्रुप में ऐड नहीं हो पाएंगे, जो उन्होंने हाल ही में छोड़ा है।

Comments
English summary
WhatsApp Introduces New Feature To Android And iPhone Users, More Power Given To Group Admin.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X