क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उडुपी में सुपरहिट, कोलार में सुपर फ्लॉप, पढ़ें Karnataka में पीएम मोदी का Result

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे में बीजेपी 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि, यह आंकड़ा बहुमत से 8 सीट कम रह गया है। पीएम नरेंद्र मोदी आखिरी राउंड में जिस प्रकार से तूफानी प्रचार किया, उससे बीजेपी को काफी फायदा मिला। पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान करीब 21 रैलियां कीं। इस दौरान उन्‍होंने कर्नाटक के लगभग हर रीजन तक पहुंचने की। ऐसे में लोग जानना चाह रहे हैं कि जिन इलाकों में पीएम मोदी ने प्रचार किया, उन क्षेत्रों में बीजेपी की जीत का प्रतिशत कैसा रहा? आखिर कर्नाटक चुनाव में कैसा रहा पीएम मोदी का स्‍ट्राइक रेट? आइए डालते हैं क्षेत्रवार आंकड़ों पर एक नजर:

कोस्‍टल कर्नाटक

कोस्‍टल कर्नाटक

2013 के विधानसभा चुनाव में कोस्‍टल कर्नाटक की 19 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 3 पर ही जीत नसीब हुई थी। इस क्षेत्र में पीएम मोदी ने दो रैलियां की थीं। एक- उडुपी और दूसरी दक्षिण कन्‍नड़ा जिले के मंगलुरु में। 2018 चुनाव बीजेपी को कोस्‍टल कर्नाटक में 19 में से 16 सीटों पर जीत मिली।

  • उडुपी में तो पीएम मोदी का स्‍ट्राइक रेट पूरा 100 प्रतिशत रहा। इस जिले की सभी 5 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली।
  • दक्षिण कन्‍नड़ा जिले में बीजेपी को 8 में से 7 सीटों पर जीत प्राप्‍त हुई।
  • बीजेपी के लिए एक बुरी खबर यह रही कि जिस मंगलुरु में पीएम मोदी ने रैली की थी, उस सीट पर कांग्रेस जीत का परचम लहराने में कामयाब रही।
  • उत्‍तर कन्‍नड़ा जिले में बीजेपी को 6 में से 4 सीटों पर जीत मिली। अन्‍य दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। इस क्षेत्र में पीएम मोदी ने एक भी रैली नहीं की थी। हां, योगी आदित्‍यनाथ ने जरूर यहां पर जमकर प्रचार किया था।
  • बॉम्‍बे कर्नाटक

    बॉम्‍बे कर्नाटक

    बॉम्‍बे कर्नाटक रीजन में 6 जिले आते हैं, जिनमें 50 सीटें आती हैं। पीएम मोदी ने बॉम्‍बे कर्नाटक रीजन के बेलगावी, विजयपुरा, गडग, धारवाड़ में एक-एक और बगलकोट में दो रैलियां की थीं।

    • बेलगावी की 18 सीटों में से बीजेपी ने 10 पर जीत दर्ज कर। विजयपुरा में बीजेपी को 8 में से 3 सीटों पर विजय प्राप्‍त हुई।
    • गडग की 4 में से 3 सीटों पर बीजेपी जीती, जबकि बगलकोट की 7 सीटों में से बीजेपी ने 5 पर जीत हासिल कर ली।
    • इसी प्रकार से धरवाड़ में भी बीजेपी ने 7 में से 5 सीटें जीत लीं।
    • -कुल मिलाकर देखें तो मोदी ने बॉम्‍बे कर्नाटक के 6 जिले में से 5 कवर किए। इनकी 44 सीटों में से बीजेपी को 26 पर जीत मिली।
    • सेंट्रल कर्नाटक

      सेंट्रल कर्नाटक

      सेंट्रल कर्नाटक के दो जिलों- शिमोगा (अब आधिकारिक नाम शिवमोगा) और चित्रदुर्ग में पीएम मोदी रैलियां की थीं। यहां उनका स्‍ट्राइक रेट काफी अच्‍छा रहा। यहां बीजेपी ने सिर्फ 1 सीट हारी और 12 सीटों पर कब्‍जा जमाया।

      -शिमोगा बीएस येदुरप्‍पा का गृह जिला है, यहां बीजेपी ने सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि चित्रदुर्ग की 6 सीटों में 5 पर बीजेपी ने कब्‍जा जमाया।

      हैदराबाद कर्नाटक

      हैदराबाद कर्नाटक

      हैदराबाद कर्नाटक उन क्षेत्रों में एक है, जहां पर बीजेपी का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में काफी सुधरा, लेकिन बीजेपी यहां कांग्रेस से पीछे ही रही।

      • हैदराबाद कर्नाटक में पीएम मोदी ने 5 चुनावी रैलियां की थीं। रायचुर, बेल्‍लारी और कोप्‍पल में एक-एक, जबकि कलबुर्गी जिले में पीएम मोदी ने दो रैलियां की थीं।
      • बीजेपी ने रायचुर की 7 सीटों में से 2 जीतीं, बेल्‍लारी की 9 में 3 सीटें जीतीं, कोप्‍पल की 5 में से 3 सीटें जीतीं और कलबुर्गी की 9 सीटों में बीजेपी को 4 सीटों पर कामयाबी मिली।
      • हैदराबाद कर्नाटक की कुल 30 सीटों में से 12 पर बीजेपी को जीत मिली।
      • ओल्‍ड मैसूरु और बेंगलुरु

        ओल्‍ड मैसूरु और बेंगलुरु

        पीएम मोदी ने ओल्‍ड मैसुरु और बेंगलुरु में चार रैलियां की थीं। दो कोलार जिले में, जबकि टुमकूर और चामराजनगर में एक-एक रैली की। पीएम मोदी ने जिन 3 जिलों में प्रचार किया, उनमें कुल 21 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें बीजेपी को 5 पर सीट नसीब हुई।

        • कोलार में बीजेपी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई है, जबकि यहां पीएम मोदी ने दो-दो रैलियां की थीं।
        • टुमकूर की 11 सीटों में से बीजेपी 4 पर जीत मिली। इसी प्रकार से चामराजनगर की 4 सीटों में सिर्फ 1 पर बीजेपी को जीत मिली, जो कि बेंगलुरु के पड़ोस में है।
        • बेंगलुरु की बात करें तो यहां पीएम मोदी ने 1 रैली आयोजित की थी। यहां की 32 विधानसभा सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली।
        • कुल मिलाकर पीएम मोदी ने 164 सीटों को कवर किया, जिनमें से 80 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली।

Comments
English summary
What was PM Modi's strike rate in Karnataka election, read here all facts .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X