क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत से सदियों पुराना क्या नाता है, जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली- 2013 की बात है जब अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत की यात्रा पर आए थे तो उन्होंने कहा था कि उनके दूर के रिश्तेदार मुंबई में रहते हैं। दो साल बाद उन्होंने अपने इस दावे को और जोरदार तरीके से दोहराते हुए वॉशिंगटन के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में पांच बाइडेन रहते हैं। अब 77 साल के डेमोक्रैट उम्मीदवार अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुने जा चुके हैं और 20 जनवरी को वह औपचारिक तौर पर अपना कार्यभार संभालने वाले हैं, लेकिन तमिलनाडू से उलट मुंबई में अबतक ऐसा कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है, जो अमेरिका के प्रेसिडेंट-इलेक्ट के रिश्तेदार होने का दावा करे। जबकि, भारतीय मूल की अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट-इलेक्ट कमला हैरिस की जीत की खुशी में तमिलनाडू में जश्न का माहौल है।

What USs newly elected President Joe Biden has a centuries-old relationship with India,Know

दरअसल, बाइडेन के मुताबिक दशकों पहले जब वह पहली बार सीनेटर चुने गए थे तो उन्हें मुंबई से किसी ने एक खत लिखा था, जिनका टाइटल भी बाइडेन था और तभी उन्हें पता चला था कि उनके पूर्वज ईस्ट इंडिया कंपनी में काम करते थे। 2015 में जो बाइडेन जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे, तब उन्होंने वॉशिंगटन में कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और कैरनिज एन्डॉमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस की ओर से भारत-अमेरिकी सिविल न्यूक्लियर डील की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, 'भारत के मुंबई में पांच बाइडेन हैं।'

2013 में जब वह इसी पद पर रहते हुए मुंबई पहुंचे थे तो उन्होंने उस खत का जिक्र किया था, जो उन्हें भारत से पहली बार सीनेटर बनने पर मिला था। 24 जुलाई, 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को संबोधित करते हुए उन्होंने पहली बार 'मुंबई वाले बाइडेन' की कहानी साझा की थी। तब वे बोले थे कि वापस भारत आना और मुंबई में होना उनके लिए एक सम्मान की बात है। तब उन्होंने विस्तार से बताया था कि जब वह 29 साल की उम्र में 1972 में पहली बार अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए थे, तो उन्हें जो पहला खत मिला था, वह भारत से आया था। उसको लेकर उन्होंने अफसोस जताया कि वे कभी भी उनके बारे (मुंबई वाले बाइडेन के बारे) में ज्यादा जानने की कोशिश नहीं कर सके। बाइडेन ने कहा था, 'शायद श्रोताओं में से कोई वंशावली विशेषज्ञ मेरे लिए इसका पता लगा सकें, लेकिन मुझे एक बाइडेन नाम के जेंटलमैन का खत प्राप्त हुआ था- बाइडेन, मेरा नाम मुंबई से.....यह कहते हुए कि हम आपस में संबधित थे।'

Recommended Video

US Election Result 2020: Joe Biden की जीत पर Kumar Vishwas ने जताई ये उम्मीद | वनइंडिया हिंदी

2015 में वॉशिंगटन के भाषण में जो बाइडेन ने इसके बारे में और ज्यादा विस्तार से जानकारी देते हुए दावा कि था कि उनके 'परदादा, परदादा, परदादा,परदादा, परदादा के परदादा' जॉर्ज बाइडेन ईस्ट इंडिया ट्रेडिंग कंपनी में कैप्टन थे और रिटायरमेंट के बाद उन्होंने भारत में ही रह जाने का फैसला किया था। उन्होंने एक भारतीय महिला के साथ ही शादी भी की थी। जो बाइडेन ने यह भी कहा था कि किसी ने मुंबई वाले बाइडेन के बारे में उन्हें फोन नंबर सहित विस्तार से जानकारी भी उपलब्ध कराई थी। तब उन्होंने कहा था कि वह अभी तक मुंबई वाले रिश्तेदार से बात नहीं कर पाए हैं, लेकिन वह ऐसा करने की सोच रहे हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जो बाइडेन अपने मुंबई वाले पांचों बाइडेन रिश्तेदारों से बात कर पाए हैं या नहीं। अलबत्ता अभी तक उनका कोई रिश्तेदार भी यह कहते हुए सामने आना बाकी है कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का भारत से कुछ सदी पुराना और गहरा नाता है।

इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को तलाक दे देंगी मेलानिया, हार के बाद पूर्व-सहयोगी ने किया दावाइसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को तलाक दे देंगी मेलानिया, हार के बाद पूर्व-सहयोगी ने किया दावा

Comments
English summary
what US's newly elected President Joe Biden has a centuries-old relationship with India,Know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X