क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मरने से पहले क्‍या थे एलेन चाऊ के शब्‍द, अंडमान में सेन्टिनेल जनजाति के हमले में हुई है मौत

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिकी नागरिक एलेन चाऊ जो दुनिया भर के देशों में मिशनरीज के काम को आगे बढ़ा रहे थे, अंडमान निकाबोर द्वीपसमूह में सेन्टिनेल जनजाति के लोगों ने तीर मारकर उनकी हत्‍या कर दी। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस माह उन्‍होंने इस जनजाति के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की थी। चाऊ का शव अभी तक मिल नहीं सका है और कहा जा रहा है कि उसे रेत में ही गाड़ दिया गया है। जॉन चाऊ इंस्‍टग्राम पर काफी एक्टिव थे। हत्‍या से पहले उन्‍होंने जनजाति के लोगों को मछली और कुछ छोटे उपहारों की पेशकश की थी। इसके अलावा उन्‍होंने मौत से पहले एक जर्नल भी लिखा था। इस जर्नल में उन्‍होंने अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों के बारे में बताया है।

आज तक किसी ने नहीं किया था संपर्क

27 वर्ष के चाऊ वैंकुवर वॉशिंगटन के रहने वाले थे। वह इंस्‍टाग्राम एडवेंचरर के तौर पर मशहूर थे। जिस जनजाति के बारे में वह जानकारी इकट्ठा कर रहे थे वह देश की सबसे पिछड़ी जातियों में शुमार है और आज तक किसी ने भी उनसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की थी। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह जनजाति आमतौर पर अकेले ही रहती है और बाहरी दुनिया से उनका कोई संपर्क नहीं रहता है। अगर कोई उनसे संपर्क करने की कोशिशें करता है तो वह हिंसक हो जाते हैं। भारतीय कानूनों के तहत यह द्वीप पूरी तरह से कटा हुआ है।

मां ने शेयर की आखिरी पोस्‍ट

चाऊ की मां ने एक पोस्‍ट शेयर की है और उसमें उन्‍होंने चाऊ के आखिरी दिनों को बयां किया है। चाऊ एक छोटी सी नाव के जरिए उस जगह पर पहुंचे थे जहां पर यह जनजाति के लोग रहे हैं। चाऊ को पांच फीट और पांच इंच की हाईट वाले कुछ लोग नजर आते हैं जिन्‍होंने मुंह पर पीले रंग का पेस्‍ट लगाया हुआ है। चाऊ ने अपने जर्नल में लिखा है कि उन्‍हें देखकर वह लोग काफी गुस्‍सा हो गए। चाऊ उस समय उनकी भाषा में बात करने की कोशिशें कर रहे थे और उन्‍हें पूजा के कुछ गीत गाकर सुना रहे थे। चाऊ ने उनसे कहा था, 'मेरा नाम जॉन है और मैं आपसे प्‍यार करता हूं और जीसस आपसे प्‍यार करते हैं।' इसी समय एक किशोर ने उन पर तीर से हमला किया जो उनके पास मौजूद बाइबिल को फाड़ता हुआ चला गया।

'भगवान मैं मरना चाहता हूं'

चाऊ ने यह नोट 16 नवंबर को अपने परिवार को लिखा था। चाऊ ने लिखा था, 'आप लोगों को लग सकता है कि मैं पागल हूं लेकिन इन लोगों को जीसस घोषित करना चाहिए।' इसके कुछ ही देर बाद चाऊ द्वीप पर मौजूद लोगों से मिलने के लिए फिशिंग बोट को छोड़कर चले गए। चाऊ ने लिखा था, 'भगवान, मैं मरना चाहता हूं।' मछुआरों ने उसी दिन देखा था कि इस जनजाति के लोग किसी शव को समंदर पर दफनाने की कोशिशों में लगे हैं। चाऊ के साथी मिशनरी ने उनकी मां लिंडा एडम्‍स चाऊ को एक ई-मेल लिखकर इस बात की जानकारी दी है। हालांकि चाऊ की मां को इस बात पर यकीन नहीं हुआ था और उन्‍होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि वह अभी जिंदा है और मेरी प्रार्थनाएं उसके साथ हैं।'

पहले भी आ चुके थे अंडमान

चाऊ इंस्‍टाग्राम पर काफी एक्टिव थे और अफ्रीका के अलावा कई और निर्जन इलाकों तक जा चुके थे। वह यहां पर बसे जनजातीय लोगों से भी मुलाकात कर चुके थे। मिशनरीज ट्रिप पर रहते समय चाऊ को कई बार सांप और जोक जैसे जहरीले जानवर भी काट चुके थे। चाऊ साल 2015 की शुरुआत में चार बार अंडमान आ चुके थे। इसके अलावा वह अक्‍टूबर के मध्‍य में टूरिस्‍ट वीजा पर पोर्ट ब्‍लेयर आए थे। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि उन्‍होंने पांच मछुआरों को पैसे दिए थे ताकि वे उन्‍हें नॉर्थ सेन्टिनेल द्वीप तक लेकर जा सकें। चाऊ के एक साथी ने बताया है कि चाऊ इस बारे में अपनी मां से कहा था कि वह किसी को भी इस प्‍लान के बारे में न बताएं।

जानबूझकर गए मौत के मुंह में

पुलिस ऑफिसर दीपक यादव की ओर से बताया गया है कि मछुआरों को सारी स्थितियां मालूम थीं लेकिन इसके बाद भी उन्‍होंने चाऊ को मौत के मुंह में धकेला। मछुआरों ने देखा था कि सेंटिनलीज जनजाति के लोगों ने उस पर तीरों से हमला कर दिया, लेकिन वह फिर भी अंदर जाता रहा। इसके बाद जब वह दोपहर में नाव पर वापस लौटा तो उसके शरीर पर तीर और कमान से चोट के निशान थे। नाव पर उसने उन जख्मों पर कुछ दवाई लगाई और खाना भी खाया। इसके बाद उसने अपनी डायरी में सेंटिनलीज जनजाति से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया।

Comments
English summary
US missionary Allen Chau an Instagram adventurer wrote before Andaman tribe killed him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X