क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तूफ़ान की चेतावनी मिलने या बिजली गिरने पर क्या करें

भारत के अलग-अलग हिस्सों में बीते पखवाड़े के दौरान चली तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की वजह से डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ज़्यादातर लोग बिजली गिरने, पेड़ गिरने और मकान गिरने की वजह से मारे गए हैं.

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी चेतावनी जारी की है.

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार बताते हैं कि लोगों को सही समय पर चेतावनी दी जा रही है

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
तूफ़ान
Getty Images
तूफ़ान

भारत के अलग-अलग हिस्सों में बीते पखवाड़े के दौरान चली तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की वजह से डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ज़्यादातर लोग बिजली गिरने, पेड़ गिरने और मकान गिरने की वजह से मारे गए हैं.

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी चेतावनी जारी की है.

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार बताते हैं कि लोगों को सही समय पर चेतावनी दी जा रही है लेकिन इसके बावजूद जनहानि हो रही है. सावधानी बरतकर इसे रोका जा सकता है.

वहीं भारत की राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण एजेंसी ने तूफ़ान आने की स्थिति में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.

बिजली गिरने से क्यों मरते हैं भारतीय लोग?

विमान पर बिजली गिरे तो क्या होता है?

तूफ़ान की चेतावनी मिले तो क्या करें

  • - स्थानीय मौसम के बारे में ताज़ा जानकारी रखें और प्रशासन की ओर से जारी चेतावनी पर ध्यान दें
  • - घर के भीतर ही रहें, बरामदे में न रहें
  • - सभी बिजली के उपकरणों के प्लग निकाल दें. तार वाले टेलिफ़ोन का इस्तेमाल न करें.
  • - प्लमबिंग या धातू के पाइपों का न छुएं. टंकी से आने वाले पानी का इस्तेमाल न करें.
  • - टिन की छतों या मेटल रूफ वाली इमारतों से दूर रहें
  • - पेड़ों के पास या उनके नीचे शरण न लें
  • - अगर आप कार या बस के भीतर हैं तो वहीं वाहन रोक लें.
  • - धातु से बनी चीज़ों का इस्तेमाल न करें. टेलीफ़ोन और बिजली की लाइनों से दूर रहें
  • - पानी से तुरंत बाहर निकल आएं. स्वीमिंग पूल, झील, छोटी नाव आदि से तुरंत बाहर निकल जाएं और सुरक्षित स्थान पर जाएं

तेज़ हवाओं का क़हर, अब तक 40 की मौत, 'ख़तरा बरकरार'

बिजली गिरने पर इन बातों का रखें ध्यान

  • - अगर किसी पर बिजली गिर जाए, तो फ़ौरन डॉक्टर की मदद माँगे. ऐसे लोगों को छूने से आपको कोई नुकसान नहीं पहुँचेगा.
  • - अगर किसी पर बिजली गिरी है तो फ़ौरन उनकी नब्ज़ जाँचे और अगर आप प्रथम उपचार देना जानते हैं तो ज़रूर दें. बिजली गिरने से अकसर दो जगहों पर जलने की आशंका रहती है- वो जगह जहाँ से बिजली के झटके ने शरीर में प्रवेश किया और जिस जगह से उसका निकास हुआ जैसे पैर के तलवे.
  • - ऐसा भी हो सकता है कि बिजली गिरने से व्यक्ति की हड्डियाँ टूट गई हों या उसे सुनना या दिखाई देना बंद हो गया हो. इसकी जाँच करें.
  • - बिजली गिरने के बाद तुरंत बाहर न निकलें. अधिकाशं मौतें तूफ़ान गुज़र जाने के 30 मिनट बाद तक बिजली गिरने से होती हैं.
  • - अगर बादल गरज रहे हों, और आपके रोंगटे खड़े हो रहे हैं तो ये इस बात का संकेत है कि बिजली गिर सकती है. ऐसे में नीचे दुबक कर पैरों के बल बैठ जाएँ, अपने हाथ घुटने पर रख लें और सर दोनों घुटनों के बीच. इस मुद्रा के कारण आपका ज़मीन से कम से कम संपर्क होगा.
  • - छतरी या मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें- धातु के ज़रिए बिजली आपके शरीर में घुस सकती है. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपा है कि कैसे 15 साल की एक किशोरी पर बिजली गिर गई थी जब वो मोबाइल इस्तेमाल कर रही थीं. उसे दिल का दौरा पड़ा था.
  • - ये मिथक है कि बिजली एक ही जगह पर दो बार नहीं गिर सकती.
BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What to do if you get a warning of storm or when the lightning falls
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X