क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Kashmir के हालात पर क्या लिख रहे हैं वहां रहने वाले लोग: सोशल

श्रीनगर में धारा-144 लगी हुई तो जम्मू में कर्फ़्यू. नेता नज़रबंद हैं और घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप. ऐसे में जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोग तो घबराए हुए हैं ही, वो लोग भी घबराए हैं जो अपने घरों से दूर हैं. वो सभी लोग घबराए हुए हैं जिनका परिवार उनसे दूर कश्मीर में है और वो लोग भी परेशान हैं जो ख़ुद तो कश्मीर में है लेकिन उनका परिवार उनसे दूर है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कश्मीरी महिला
Getty Images
कश्मीरी महिला

"मैं पिछले सात महीने से अपने माता-पिता से नहीं मिली हूं. आज मैं दो हफ़्ते के लिए घर जाने वाली थी क्योंकि ईद आने वाली है और मैंने पिछले दो साल से अपने परिवार के साथ ईद नहीं मनाई है. लेकिन ईद की ये छुट्टी मेरे लिए एक बुरे सपने में बदल गई..."

कश्मीर की रहने वाली रज़िया रशीद ने ये फ़ेसबुक स्टेटस इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पोस्ट किया है.

कश्मीर की फ़िज़ा में इस वक़्त बेचैनी ही बेचैनी भरी है और वो बेचैनी रज़िया के इस फ़ेसबुक पोस्ट से महसूस की जा सकती है.

सोशल मीडिया
Facebook
सोशल मीडिया

श्रीनगर में धारा-144 लगी हुई तो जम्मू में कर्फ़्यू. नेता नज़रबंद हैं और घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप.

ऐसे में जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोग तो घबराए हुए हैं ही, वो लोग भी घबराए हैं जो अपने घरों से दूर हैं. वो सभी लोग घबराए हुए हैं जिनका परिवार उनसे दूर कश्मीर में है और वो लोग भी परेशान हैं जो ख़ुद तो कश्मीर में है लेकिन उनका परिवार उनसे दूर है.

इन हालात में कश्मीरी सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात अपने करीबियों से साझा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में धारा 144, जम्मू में कर्फ़्यू

कश्मीरी महिला
Getty Images
कश्मीरी महिला

सोबिया भट फ़ेसबुक पर लिखती हैं, "मेरे दो दोस्तों की आज सुबह फ़्लाइट थी और वो मानसिक रूप से लगभग टूट चुके हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वो क्या करें. उनकी अपने माता-पिता से बात भी नहीं हो पा रही है, वो समझ नहीं पा रहे हैं कि घर कैसे पहुंचें."

सोशल मीडिया
Facebook
सोशल मीडिया

श्रीनगर के रहने वाले क़ैसर मिर्ज़ा ने लिखा है, "यहां इंटरनेट धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. इंशा अल्ला, मिलते हैं."

सना फ़ाज़ली लिखती हैं, "मौजूदा हालात में आपमें से बहुत का आपका अपने परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा होगा. कृपया किसी भी तरह की मदद के लिए पूछने में न हिचकिचाएं."

सोशल मीडिया
Facebook
सोशल मीडिया

सदफ़ वानी ने फ़ेसबुक पर लिखा है, "कश्मीर में 'कम्युनिकेशन ब्लैकआउट' स्थिति है. हमें नहीं मालूम कि वहां क्या हो रहा है. हम नहीं जानते कि कौन ज़िंदा है और किस पर जुल्म ढाए जा रहे हैं. हम कश्मीर के साथ खड़े हैं."

सोशल मीडिया
Facebook
सोशल मीडिया
BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What the people of kashmir are writing on the situation? article 370. Social
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X