क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हौज़ क़ाज़ी मंदिर विवाद से पुरानी दिल्ली में क्या बदला? फ़ैक्ट चेक

चावड़ी चौराहे से हौज़ क़ाज़ी होते हुए लाल कुआँ बाज़ार तक पहुँचने वाली मेन रोड, कंधे से कंधा छूकर गुज़रने वाली भीड़, कुछ-कुछ देर में आतीं एक सी आवाज़ें और बाज़ार की अपनी मुख़्तलिफ़ गंध. यहाँ रहने वाले कहते हैं- ये इस बाज़ार का आम नज़ारा है. लेकिन एक सप्ताह पहले पुरानी दिल्ली के इस बाज़ार में हालात ऐसे नहीं थे. 

By प्रशांत चाहल और प्रीतम रॉय
Google Oneindia News
पुरानी दिल्ली
BBC
पुरानी दिल्ली

चावड़ी चौराहे से हौज़ क़ाज़ी होते हुए लाल कुआँ बाज़ार तक पहुँचने वाली मेन रोड, कंधे से कंधा छूकर गुज़रने वाली भीड़, कुछ-कुछ देर में आतीं एक सी आवाज़ें और बाज़ार की अपनी मुख़्तलिफ़ गंध. यहाँ रहने वाले कहते हैं- ये इस बाज़ार का आम नज़ारा है.

लेकिन एक सप्ताह पहले पुरानी दिल्ली के इस बाज़ार में हालात ऐसे नहीं थे. यहाँ कर्फ़्यू की स्थिति थी. पैरा-मिलिट्री की कई कंपनियाँ और 20 से ज़्यादा थानों की पुलिस इस इलाक़े में तैनात करनी पड़ी थी.

पुरानी दिल्ली
Getty Images
पुरानी दिल्ली

कारण था एक दुपहिया वाहन की पार्किंग को लेकर कुछ लोगों में हुआ मामूली झगड़ा जिसे धार्मिक रंग मिला तो उसने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया और इसी दौरान एक मंदिर पर पथराव की घटना सामने आई.

बीबीसी ने मंदिर में हुई तोड़फोड़ की इस घटना के बाद ग्राउंड पर जाकर रिपोर्ट की थी और पाया था कि कैसे एक घटना ने इस इलाक़े में आदमी से आदमी के फ़ासले को बढ़ा दिया है.

इस मंगलवार को खंडित मंदिर की मरम्मत और मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का काम पूरा कर लिया गया था. लेकिन सोशल मीडिया पर इस इलाक़े से जुड़ी तमाम तरह की अफ़वाहें सामने आती रहीं. इसलिए हमने एक बार फिर पुरानी दिल्ली का दौरा किया और पाया कि स्थानीय लोगों ने आपसी समझदारी से स्थिति को संभाल लिया है.

पुरानी दिल्ली
Getty Images
पुरानी दिल्ली

मंदिर में नई सजावट

शाम के क़रीब 5 बजे, मंदिर की आरती से पहले जब दुर्गा, शिव और राम दरबार समेत अन्य हिन्दू देवी-देवताओं की झांकियों वाले इस छोटे मंदिर से पर्दा हटाया गया तो स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर को नये सिरे से सजाया गया है.

पैरा-मिलिट्री के जवान अभी भी मंदिर के पास तैनात हैं. उनकी तैनाती को लेकर चर्चा है कि 15 अगस्त तक उन्हें 'गली दुर्गा मंदिर' के आसपास ही रखा जाएगा.

'गली दुर्गा मंदिर' मूल रूप से हिन्दू हलवाईयों का मोहल्ला है जिसमें बड़े ठेकेदारों (कैटरर्स) से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक रहते हैं. तारा चन्द सक्सैना (बिट्टू) इस गली के प्रधान हैं और दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भी.

उन्होंने ही मंदिर कमेटी की तरफ से मंगलवार को पुरानी दिल्ली के इलाक़े में 'शोभा यात्रा' आयोजित की थी और लोगों के लिए भण्डारा लगाया था.

पुरानी दिल्ली
Getty Images
पुरानी दिल्ली

तारा चन्द ने बताया कि "सब कुछ शांति से हुआ, इस बात से गली के लोग ख़ुश हैं. मंदिर ठीक होने से हम संतुष्ट हैं. हमें अच्छा लगा कि अमन कमेटी के लोगों ने हमारे सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. हमारे यहाँ जो लोग छोटा रोज़गार करते हैं, वो लोग बेसब्री से चीज़ों के सामान्य होने का इंतज़ार कर रहे थे."

उन्होंने बताया कि "कई तरह की अफ़वाहों ने इस मामले को बाहर के लोगों के लिए बड़ा बना दिया था. जैसे कुछ मीडिया के लोगों ने यह ग़लत सूचना फैलाई कि मंदिर पर पथराव के बाद हिन्दू समुदाय के एक 17 वर्षीय लड़के को भीड़ हमारी गली से उठाकर ले गई थी. जबकि उस लड़के के गायब होने और वापस घर लौट आने से मंदिर की घटना का कोई संबंध नहीं था."

सोशल मीडिया
SM Viral Post
सोशल मीडिया

भण्डारा संभालते मुसलमान

'गली दुर्गा मंदिर' के सामने 'गली चाबुक सवार' स्थित है जो एक मुस्लिम बहुल मोहल्ला है.

इसी मोहल्ले में रहने वाले कई लोगों की तस्वीरें शोभा-यात्रा के बाद से सोशल मीडिया पर 'एक ज़िंदा मिसाल' बताकर शेयर की जा रही हैं.

इनमें से एक हैं 52 वर्षीय अब्दुल बाक़ी जो इस मुस्लिम मोहल्ले के सदर भी हैं. वो 'पानवालों' के नाम से जाने जाते हैं और शोभा यात्रा के दौरान उन्होंने दुर्गा मंदिर के सामने पानी का काउंटर लगाया हुआ था.

सोशल मीडिया पर उनकी जो तस्वीर शेयर की जा रही है, उसमें वो श्रद्धालुओं को खाना परोसते हुए दिखते हैं.

पुरानी दिल्ली
Abdul Baqi
पुरानी दिल्ली

अब्दुल बाक़ी ने बताया, "शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए हमारे हिन्दू भाई हमें लेने आये थे. हम जानते हैं कि इस घटना से उनके दिल टूटे थे. इसलिए ऐसे मौक़े पर सेवा करने से हम ख़ुद को नहीं रोक पाये. ये गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की सेवा करने जैसा था."

वायरल तस्वीरों के बारे में अब्दुल बाक़ी और उनके सहयोगियों ने बताया, "जिस समय दुर्गा मंदिर से शोभा-यात्रा शुरु हुई, उस समय हिन्दू मोहल्ले के ज़्यादातर लोग काफ़िले के साथ आगे बढ़ गये थे. तब हमने बैरों के साथ मिलकर भण्डारे का काम संभाला."

लोगों ने कहा कि पुरानी दिल्ली में ईद के दौरान हिन्दू भी इसी तरह छबील (पानी के काउंटर) लगाते आये हैं. ये आपसदारी का लिहाज़ है.

बीबीसी
BBC
बीबीसी

फिर कैसे बदली ये तस्वीर...

गंगा-जमुनी तहज़ीब की 'लिहाज़ और आपसदारी' वाली यह तस्वीर जब इतनी ख़ूबसूरत लगती है तो 30 जून की रात कहाँ चूक हो गई? यह सवाल हमने दोनों मोहल्लों में पूछा.

डॉक्टर इशरत कफ़ील ने कहा कि कुछ दोष तो सोशल मीडिया और अफ़वाहों का है, लेकिन ज़्यादा दोष हमारी उम्र के लोगों का है.

51 वर्षीय डॉक्टर कफ़ील पेशे से यूनानी डॉक्टर हैं. 20 साल से ज़्यादा समय से पुरानी दिल्ली के इस इलाक़े में प्रैक्टिस कर रहे हैं और सम्मान से बताते हैं कि उनके 70 फ़ीसद से ज़्यादा मरीज़ हिन्दू हैं.

उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाएं जहालत का नतीजा हैं. वीडियो में जो लड़के मंदिर पर पथराव करते दिखाई देते हैं वो अभी ठीक से जवान भी नहीं हुए होंगे और अल्लाह का नाम लेकर किसी की इबातगाह पर पत्थर फेंक रहे हैं. कुरान में ऐसा करना पाप है. पर क्या उनके माँ-पिता ने कभी उन्हें बताया कि यहाँ हिन्दुओं के साथ उनके क्या रिश्ते रहे हैं, वो कैसे साथ पले-बढ़े हैं. उन्हें बताना चाहिए था कि यहाँ की तहज़ीब क्या है."

पुरानी दिल्ली
Getty Images
पुरानी दिल्ली

वहीं हिन्दू मोहल्ले के एक बुज़ुर्ग ने नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर कहा कि "बीते 25 सालों में यहाँ बाहर से आये लोगों की संख्या और मूल निवासियों की संख्या में बड़ा बदलाव हुआ है. यहाँ के लोग बाहर जा रहे हैं, किराये पर रहने के लिए बाहर से लोग यहाँ आ रहे हैं. तो ये मोहल्ले अब वो नहीं रह गये जो 60-80 के दशक में हुआ करते थे. मोहल्ले टूट रहे हैं, तहज़ीब खो रही है. बाहर से आये जिन लोगों के बच्चे यहाँ जवान हुए हैं, वो नज़र की शर्म करने के अलावा सब कुछ करते हैं."

इस इलाक़े में जिन सीनियर लोगों से हमारी बात हुई, उन्होंने याद करके कहा कि "1986-87 में और 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद भी इन पुराने बाज़ारों में सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ था और कुछ जगह टकराव भी हुआ, लेकिन हमारे यहाँ किसी भीड़ ने मंदिर या मस्जिद के बाहर लगे बल्ब को भी नहीं तोड़ा था."

सोशल मीडिया
Getty Images
सोशल मीडिया

बाहर के लोग, कई तरह की बातें

हौज़ क़ाज़ी थाने के पास लोगों ने हमें बताया कि मंगलवार को पुरानी दिल्ली के नया बांस, खारी बावली, फ़तेहपुरी, कटरा बड़ियान जैसे बाज़ारों से जो शोभा-यात्रा निकाली गई थी, उसमें काफ़ी लोग बाहर से आये थे और उन्होंने भड़काऊ भाषण दिये, नारेबाज़ी भी की.

इनमें से एक थे विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जैन जिन्होंने दुर्गा मंदिर के पास ही बने एक मंच से कहा कि "हम हौज़ क़ाज़ी को अयोध्या बना सकते हैं. अब हिन्दू पिटेगा नहीं. ये उनको समझ लेना चाहिए."

डॉक्टर कफ़ील के मुताबिक़ जिस समय यह भाषणबाज़ी हो रही थी, उस समय वो अपने साथियों के साथ मंच के पास ही सेवा में खड़े थे.

क्या उन्हें यह सुनकर बुरा लगा होगा? यह सवाल आप पर छोड़ते हैं.

सोशल मीडिया
Getty Images
सोशल मीडिया

लेकिन 30 मिनट लंबे उस भड़काऊ भाषण को सुनने के बाद एक स्थानीय हिन्दू शख़्स ने बीबीसी से जो कहा, उसे पढ़िये.

वो बोले, "इसी गली दुर्गा मंदिर के अंदर, पाँच साल पहले, एक पूरी बिल्डिंग ज़मीन में मिल गई थी. उस बिल्डिंग में 21 ग़रीब परिवार रहते थे. सभी हिन्दू थे. उन्होंने मदद के लिए सबके आगे हाथ फैलाये. फिर धीरे-धीरे सब तितर-बितर हो गये. उनमें से कुछ परिवार आज भी पास की एक सराय में रहते हैं. ये धर्म पढ़ाने वाले तब कहाँ थे?"

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What the changes came in old Delhi from the Hauz Qazi Temple dispute? Fact check
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X