क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिन सफाईकर्मियों के पैर पीएम मोदी ने धोए, उन्होंने बाद में कही बेहद भावुक बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रयागराज कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डुबकी लगाने के बाद सफाईकर्मियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया। सफाईकर्मियों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके कारण ही ये कुंभ दिव्य कुंभ बन पाया। वहीं, देश के प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित होने के बाद सफाईकर्मी अभिभूत हैं और उनको ये सब एक सपने जैसा लग रहा है। छत्तीसगढ़ के कोरबा की रहने वाली ज्योति ने बताया कि उनका इतना सम्मान होगा, उन्होंने कभी नहीं सोचा था।

पीएम मोदी के हाथों सम्मानित होने के बाद क्या बोले सफाईकर्मी

पीएम मोदी के हाथों सम्मानित होने के बाद क्या बोले सफाईकर्मी

ज्योति ने कहा, 'हमारा इतना सम्मान होगा, हम इतना गर्व महसूस करेंगे, कभी सपने में भी नहीं सोचा था।' उन्होंने बताया कि वे 5 महीनों से कुंभ मेले में काम कर रही हैं। इन सभी सफाईकर्मियों का कहना था कि उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था कि जिनसे मिलने के बारे में सपने में सोचते थे उन्हीं प्रधानमंत्री मोदी ने उनके पैर धोए और सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक: पीएम मोदी आज जिसका करेंगे उद्घाटनये भी पढ़ें: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक: पीएम मोदी आज जिसका करेंगे उद्घाटन

'कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री हमारे पैर पखारेंगे'

'कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री हमारे पैर पखारेंगे'

हरीलाल कहते हैं कि कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री हमारे पैर पखारेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके काम की सराहना की और कहा कि आप लोगों ने अच्छा काम किया, कहीं गंदगी नहीं मिली। पीएम मोदी के हाथों सम्मानित होने वाले बांदा के नरेश कुमार ने कहा, 'कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे जीवन में ऐसा कुछ होगा।, हम गंगा मां को धन्यवाद देते हैं।'

पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों को सम्मानित किया

पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों को सम्मानित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 सफाईकर्मियों के पैर पखारने के बाद उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया और कुम्भ मेले में बेहतर साफ-सफाई के लिए उनकी तारीफ की। इसके पहले, प्रयागराज कुंभ मेले में पहुंचे पीएम मोदी ने संगम तट पर स्नान किया और इसके बाद त्रिवेणी तट पर वे गंगा आरती में शामिल हुए।

पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों की तारीफ की

पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों की तारीफ की

इस दौरान पीएम मोदी 'स्वच्छ कुंभ-स्वच्छ आभार' में शामिल हुए जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज में जब कुम्भ लगता है तो सारा प्रयागराज ही कुम्भ हो जाता है। यहां के निवासी भी श्रद्धेय हो जाते हैं, प्रयागराज को एक खूबसूरत शहर के रूप में विकसित करने में और कुम्भ के सफल आयोजन करने में यहां के निवासियों ने भी पूरे देश को एक प्रेरणा दी है। कुम्भ के कर्मयोगियों में साफ सफाई कर रहे स्वच्छाग्रही भी शामिल हैं। जिन्होंने अपने प्रयासों से कुम्भ के विशाल क्षेत्र में हो रही साफ सफाई को दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया है।

Comments
English summary
what sanitation workers say after pm modi washing their feet at kumbh 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X