क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Abhinandan: भारतीय सेना के पायलट अभिनंदन पर पाकिस्तान में क्या है चर्चा

अख़बार ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें साल 2011 में बनी भारतीय वायु सेना की डॉक्यूमेन्ट्री से अभिनंदन के क्लिप दिखाए गए हैं.

अख़बार ने पाक सेना में स्क्वॉड्रन लीडर हसन सिद्दिक़ी की तस्वीर भी पोस्ट की है और लिखा है कि दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने वाले यही थे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पाकिस्तान ने अपने क़ब्ज़े में मौजूद भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा करने का फ़ैसला किया है.

इसकी जानकारी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने देश की संसद में की.

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को बुधवार को पाकिस्तान की सेना ना पकड़ा था.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने दावा किया कि उनकी वायु सेना ने नियंत्रण रेखा के पार आए भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और दो पायलटों को गिरफ़्तार किया है. लेकिन बाद में कहा कि उसके क़ब्ज़े में सिर्फ़ एक भारतीय पायलट है.

पाकिस्तान के सूचना मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने भारतीय वायु सेना की वर्दी पहने व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बंधी है. यह व्यक्ति ख़ुद को विंग कमांडर बताते हुए अपना नाम अभिनंदन बता रहा है. लेकिन कुछ मिनट बाद इस तस्वीर को हटा दिया गया.

इसके बाद पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने अभिनंदन वर्तमान की एक तस्वीर भी जारी की जिसमें वो चाय पीते नज़र आ रहे थे.

https://twitter.com/OfficialDGISPR/status/1100739613486915584

इसके बाद अभिनंनदन का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वह पाक सेना के अच्छे बर्ताव के बारे में बता रहे थे.

इसी वीडियो से ली गई तस्वीरें गुरुवार को पाकिस्तान से छपने वाले अख़बारों में देखने को मिलीं. साथ ही लिखा था कि विंग कमांडर अभिनंदन का कहना है कि पाकिस्तानी आर्मी का व्यवहार उनके साथ सम्मानजनक है.

https://twitter.com/dawn_com/status/1100740185527070720

डॉन ने लिखा है कि भाग्य ने अभिनंदन का साथ नहीं दिया क्योंकि उनका मिग-21 बाइसन पाकिस्तान के नियंत्रण वाले हिस्से के भीतर गिरा.

अख़बार का कहना है कि 'आज़ाद कश्मीर' में स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ा और पाकिस्तानी सेना को सौंपा, ग़ुस्साई भीड़ से सेना के अधिकारियों ने उन्हें बचाया.

ऐसे पकड़े गए अभिनंदन

अख़बार में छपी एक और ख़बर के अनुसार लाइन ऑफ़ कंट्रोल से सात किलोमीटर दूर होर्राअन गांव में मोहम्मद रज़्ज़ाक़ चौधरी जिन्होंने सवेरे 8.45 बजे धुआ देख कर अंदाज़ा लगाया कि आसमान शांत नहीं है. उन्होंने देखा कि को विमानों में आग लगी है और दोनों तेज़ गति से ज़मीन की तरफ आ रहे हैं.

एक विमान का मलबा रज़्ज़ाक़ के घर से क़रीब एक किलोमीटर दूर गिरा. रज़्ज़ाक़ को एक पैराशूट दिखाई दिया. इसमें से एक पायलट निकलता दिखाई दिया.

रज़्ज़ाक़ ने इस बीच गंव के कई लोगों को जमा कर लिया था. इधर पैराशूट से निकले पायलट थे अभिनंदन जिनके हाथ में एक रिवॉल्वर थी. उन्होंने हवा में फ़ायर करते हुए सबसे पहले पूछा कि ये पाकिस्तान है या हिंदुस्तान. इसके उत्तर में स्थानीय लोगों ने हाथों में पत्थर उठा लिए.

अभिनंदन को अंदाज़ा हुआ कि वो पाकिस्तान में हैं और वो वहां से भागने लगे. करीब एक किलोमीटर दूर जाने पर उन्होंने अपने पीछे आते लोगों को रोकने के लिए कई बार हवा में फायरिंग की. इसके बाद को एक पानी से भरे एक तालाब में कूद गए और जेब से कुछ कागज़ात निकाल कर उन्हें पानी में भिगोने लगे और उन्हें खाने लगे.

इस बीच उनके पैरों पर किसी ने चोट की जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनको कब्ज़े में ले लिया. इसके बाद सेना के आने के बाद अभिनंनदन को उन्हें सौंप दिया गया.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पास से मिले दस्तावेज़
ISPR
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पास से मिले दस्तावेज़

चिंता न हो इसलिए दूसरा वीडियो जारी किया

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अभिनंदन से जुड़ी दो ख़बरों को अपने पन्ने पर जगह दी है.

एक ख़बर के अनुसार अभिनंदन के साथ जिस प्रकार का व्यवहार पाकिस्तानी सेना कर रही है उसकी देश के बाहर भी प्रशंसा मिल रही है.

दूसरी ख़बर के अनुसार अभिनंदन के पाक सेना की तारीफ़ की है. अख़बार कहता है कि अभिनंदन को स्थानीय लोगों ने पकड़ा था जो बेहद ग़ुस्से में थे. उन्हें तितर बितर करने के लिए गोलियां चलानी पड़ी.

अख़बार का कहना है कि इस दौरान कुछ लोगों ने अभिनंदन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया जिसमें उनके चेहरे पर काफ़ी ख़ून दिखाई दे रहा था. कहीं भारतीय पायलट की सुरक्षा को लेकर भारत में चिंता न हो इसलिए बाद में सेना ने उनका दूसरा वीडियो जारी किया.

पहला वीडियो पोस्ट करने के बाद उसे डिलीट किया गया था. शायद एक्सप्रेस ट्रिब्यून की ख़बर का इशारा इसी कारण की तरफ़ हो.

द इंटरनेशनल न्यूज़ का वीडियो
www.thenews.com.pk
द इंटरनेशनल न्यूज़ का वीडियो

द इंटरनेशनल न्यूज़ ने विंग कमांडर अभिनंदन कौन हैं इस बारे में एक ख़बर छापी है.

अख़बार ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें साल 2011 में बनी भारतीय वायु सेना की डॉक्यूमेन्ट्री से अभिनंदन के क्लिप दिखाए गए हैं.

अख़बार ने पाक सेना में स्क्वॉड्रन लीडर हसन सिद्दिक़ी की तस्वीर भी पोस्ट की है और लिखा है कि दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने वाले यही थे.

हसन सिद्दिकी
The News @Twitter
हसन सिद्दिकी

पाकिस्तानी वेबसाइट नेशन ने लिखा है कि पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि पकड़े गए भारतीय पायलट के साथ वैसा व्यवहार किया जा रहा है जैसा सेना के नैतिक मूल्यों के अनुसार होना चाहिए.

अख़बार का कहना है कि अभिनंदन ने ग़ुस्साई भीड़ से उन्हें बचाने के लिए सेना का धन्यवाद किया है.

यही ख़बर पाक ऑब्ज़र्वर ने भी छापी है और कहा है कि भारतीय पायलट पाक सेना से इंप्रेस्ड हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What rumour is going on indian pilot Abhinandan in pakistan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X