क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन पर पीएम मोदी ने राजनीतिक दलों के नेताओं से क्या कहा, चिराग पासवान ने बताया

Google Oneindia News

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों के सदन के नेताओं से लंबी बातचीत की। यह बातचीत साढ़े तीन घंटे तक चली है। इस बातचीत में मूलरूप से देश में कोरोना वायरस को लेकर जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर चर्चा की गई है। इस कांफ्रेंस के बाद एलजेपी नेता और सांसद चिराग पासवान ने बताया कि लगभग सभी नेताओं ने पीएम मोदी को यही सुझाव दिया है कि मौजूदा लॉकडाउन अभी नहीं हटाना चाहिए। इसपर पीएम मोदी ने भी कहा कि उन्हें भी पहले से इसी तरह के सुझाव मिल रहे हैं। गौरतलब है कि 21 दिनों का लॉकडाउन अगले 14 अप्रैल को पूरा हो रहा है। इसके बाद को लेकर चर्चा है कि लॉकडाउन जारी रहेगा या ये 15 तारीख से खत्म हो जाएगा।

लॉकडाउन जारी रखने के पक्ष में ही ज्यादातर सुझाव

लॉकडाउन जारी रखने के पक्ष में ही ज्यादातर सुझाव

पीएम मोदी के साथ मैराथन वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद एलजेपी के नेता और सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि प्रधानमंत्री को लॉकडाउनके के संबंध में लगातार सुझाव मिल रहे हैं; और पीएम ने राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा है कि लगभग सभी सुझाव दे रहे हैं कि फिलहाल लॉकडाउन खत्म नहीं किया जाए। पासवान के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें लॉकडाउन जारी रखने के सुझाव मिल रहे हैं। मैंने सलाह दी कि जब भी लॉकडाउन खत्म किया जाय, यह चरणबद्ध तरीके से होना चाहिए। हमें अंतरराज्यीय सीमाएं सील रखनी चाहिए, यहां तक कि एक जिले से दूसरे जिले की सीमाएं भी सील रखनी चाहिए।' एलजेपी नेता के मुताबिक पीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंस में लगभग सभी दलों के सदन के नेताओं का यही सुझाव था कि मौजूदा परिस्थितियों में लॉकडाउन नहीं हटाया जाना चाहिए और यह जारी रहनी चाहिए।

सरकार जो भी फैसला लेगी, सभी का सहयोग मिलेगा- पासवान

सरकार जो भी फैसला लेगी, सभी का सहयोग मिलेगा- पासवान

प्रधानमंत्री को दिए अपनी सुझाव पर बात करते हुए एलजेपी सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के बहुत सारे लाभार्थियों को पता ही नहीं है कि वे मुफ्त राशन के हकदार हैं, इसलिए उसका अच्छे तरीके से विज्ञापन होना चाहिए। उन्होंने ये भी बताया कि सभी नेताओं ने किसानों के बारे में भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने सब की बातें सावधानीपूर्वक सुनी और सुझावों को संज्ञान में लिया।' पासवान ने कहा कि सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि सरकार जो भी फैसला लेगी, सभी उसका समर्थन करेंगे।

लॉकडाउन और कोरोना संकट पर पीएम लगातार कर रहे हैं बातचीत

लॉकडाउन और कोरोना संकट पर पीएम लगातार कर रहे हैं बातचीत

जिन बड़ी पार्टियों के सदन के नेता पीएम मोदी के साथ इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए उनमें कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, टीएमसी के सुदीप बंधोपाध्याय, शिवसेना के संजय राउत, बीजेडी के पिनाकी मिसरा, एनसीपी के शरद पवार, समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा, वाईएसआरसीपी के विजय साई रेड्डी और मिथुन रेड्डी, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह समेत और कई नेता शामिल थे। जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग लोगों से इसी तरह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राय-मशवरा कर रहे हैं। हाल ही में वे इसी मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा के साथ भी वीडियो कांफ्रेंस कर चुके हैं।

11 तारीख को मुख्यमंत्रियों के साथ फिर होगी बात

11 तारीख को मुख्यमंत्रियों के साथ फिर होगी बात

यही नहीं प्रधानमंत्री ऐसी ही वीडियो कांफ्रेंस कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कुछ क्षेत्रीय दलों के नेताओं मसलन डीएमके से एमके स्टालिन, टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक और शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल के साथ भी कर चुके हैं। वह पहले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बात कर चुके हैं और 11 तारीख को एक बार फिर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें- चिदंबरम ने गरीबों-मजदूरों पर सरकार को घेरा, लेकिन एक वजह से तारीफ भी की

Comments
English summary
What PM Modi told leaders of political parties on lockdown, Chirag Paswan told
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X