क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या है FACEBOOK पर वायरल हो रहे 'BFF' मैसेज का पूरा सच?

Google Oneindia News

Recommended Video

Facebook पर VIRAL हो रहे BFF Massage का पूरा सच, Watch Video । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनियाभर में फेसबुक से डाटा चोरी होने की खबर सामने आने के बाद हंगामा मचा हुआ है। खुद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने भी इस संबंध में अपनी सफाई दे चुके हैं। इस पूरे हंगामे के बीच सोशल मीडिया पर एक अफवाह तेजी से वायरल हो रही है। इस फेक वायरल मैसेज में बताया जा रहा है कि आखिर आपको कैसे पता चलेगा कि आपका फेसबुक अकाउंट कितना सुरक्षित है? ये मैसेज सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए 'BFF' ऑप्शन निकाला है। आखिर क्या है ये पूरा वायरल मैसेज और क्या है इस वायरल मैसेज का पूरा सच बताते हैं आगे।

जानिए 'BFF' वायरल मैसेज की सच्चाई

जानिए 'BFF' वायरल मैसेज की सच्चाई

फेसबुक की सुरक्षा को लेकर इस बार जो मैसेज वायरल किया जा रहा है वो है- "आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित है या नहीं, ये चेक करने के लिये कमेंट में 'BFF' टाइप करें... अगर 'BFF' कमेंट हरे रंग का हो जाता है तो अकाउंट सुरक्षित है। अगर कमेंट हरे रंग का नहीं होता है तो फौरन पासवर्ड बदलें..." इस मैसेज के नीचे फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का नाम लिखा हुआ है। भले ही यूजर्स इस मैसेज को तेजी से शेयर कर रहे हैं लेकिन हम आपको बता दें कि वायरल हो रहा ये मैसेज पूरी तरह गलत है। फेसबुक की सुरक्षा से इस मैसेज का कोई लेना-देना नहीं है।

इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर हैं वायरल

इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर हैं वायरल

हालांकि कई लोगों को फेसबुक पर वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई पता नहीं है। यही वजह है कि वो तेजी से इस मैसेज को शेयर कर रहे हैं। साथ ही 'BFF' लिख कर अपना फेसबुक अकाउंट सेफ है या नहीं ये जानने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें ये नहीं पता है कि 'BFF'कमेंट करने पर उसके हरा होने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित है।

वायरल मैसेज का ये है सच

वायरल मैसेज का ये है सच

इस वायरल मैसेज का पूरा सच बिल्कुल अलग है। दरअसल फेसबुक लगातार यूजर्स के खास फीचर्स लाता रहता है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही तब देखने को मिला जब हम किसी को फेसबुक पर बधाई या फिर Congratulation कमेंट करते हैं तो वो कमेंट गुलाबी रंग में नजर आता है। 'BFF' कमेंट करने का मैसेज भी ऐसा ही है। यहां 'BFF' का मतलब 'बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर' से है, यानी सदाबहार दोस्त। अगर अब आप फेसबुक पर 'BFF' कमेंट करते हैं और वो हरा होता है तो समझ लीजिए की इसका फेसबुक अकाउंट के सेफ होने या नहीं होने से कोई मतलब नहीं है। इसका सीधा मतलब 'बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर' से है, यानी सदाबहार दोस्त।

<strong>इसे भी पढ़ें:- भारत में चुनाव से पहले फेसबुक पुख्ता करेगा डेटा की सुरक्षा- मार्क जकरबर्ग</strong>इसे भी पढ़ें:- भारत में चुनाव से पहले फेसबुक पुख्ता करेगा डेटा की सुरक्षा- मार्क जकरबर्ग

Comments
English summary
What is the truth behind Green BFF hacker security test on Facebook.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X