क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टैरिफ वृद्धि से क्या डरना, ये रहा मोबाइल से फ्री कॉलिंग का नया विकल्प?

Google Oneindia News

बेंगलुरू। अगर आप भारत की शीर्ष टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ में की हालियां वृद्धि की घोषणा से परेशान हैं तो डेटा कॉलिंग के जरिए अभी भी फ्री अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं, जिसके लिए यूजर को वॉयस कॉल के लिए अतिरिक्त शुल्क भी नहीं चुकाना पड़ेगा।

WIFI

जी हां, सही सुन रहे हैं आप वाई-फाई कॉलिंग पूरी तरह से इंटरनेट बेस्ड वॉयस कॉलिंग सर्विस है, जो यूजर्स को फ्री वॉयस कॉल की सुविधा देता है। टेलीकाम कंपनियों द्वारा टैरिफ शुल्क में वृद्धि के बाद फ्री कॉलिंग के लिए VoWi-FI एक बड़ा विकल्प बनकर उभरा है।

WIFI

एयरटेल द्वारा लांच किए गए नवोदित VoWi-Fi यानी वॉइस ओवर वाई-फाई सर्विस उन मोबाइल उपभोक्ता के लिए खास है, जो काफी लंबी अवधि तक वॉयस कॉल में व्यस्त रहते हैं, लेकिन टैरिफ में वृद्धि की घोषणा ने उनकी मुश्किल बढ़ा दी है, लेकिन वाई-फाई नेटवर्क से वॉयस कॉल की सुविधा एक राहत भरी है।। इस सर्विस को एयरटेल ने दिल्ली-NCR सर्कल में आधिकारिक रूप से लांच भी कर दिया है।

WIFI

लांच की गई नई सर्विस की मदद से अब यूजर वाई-फाई नेटवर्क के जरिए दूसरों को वॉयस कॉल कर सकेंगे, जिसके लिए यूजर के लिए बिल्कुल फ्री सुविधा होगी, क्योंकि वाई-फाई कॉलिंग पूरी तरह से डेटा पर निर्भर करती है और अनलिमिटेड कॉलिंग की अवधि यूजर के डेटा प्लान पर निर्भर करेगी।

वाई-फाई क़ॉलिंग यूजर के डेटा का उपयोग करती है, जो निश्चित रूप से मौजूदा सामान्य वॉयस कॉल टैरिफ से बेहद सस्ती होगी। पिछले दिनों ही ऐसी रिपोर्ट आई थी कि टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल जल्द VoWif-Fi सर्विस को कुछ सर्कल्स में लॉन्च कर सकता है। अब चूंकि दिल्ली-एनसीआर सर्किल में कंपनी ने इसे लांच कर दिया है तो माना जा रहा है कि जल्द ही इसका विस्तार अन्य सर्कलों में कर दिया जाएगा।

WIFI

गौरतलब है एयरटेल ने VoWi-Fi सर्विस नाम का नाम एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग रखा है। एयरटेल की यह सर्विस चार स्मार्टफोन कंपनियों के 24 स्मार्टफोन मॉडल्स पर यूजर्स को मिल रही है। इन ब्रैंड्स में ऐपल, सैमसंग, शाओमी और वनप्लस शामिल हैं। यह सर्विस रिलायंस जियो भी iPhone 11 Pro यूजर्स को दे रहा है।

बताया जा रहा है कि कंपनी VoWi-Fi कॉलिंग सर्विस को अन्य लोकेशनों पर लांच करने के लिए कई अन्य लोकेशन में टेस्टिंग का काम तेजी से करवा रही हैं और वहां भी जल्द कंपनी सर्विस को लांच करने की घोषणा कर सकती है। एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया भी जल्द वाई-फाई कॉलिंग सर्विस को लांच करने की घोषणा करती हैं।

WIFI

अब सबसे बड़ा सवाल है कि Vowi-Fi सर्विस काम कैसे करता है। यूजर को VoWi-Fi फीचर को इस्तेमाल करने के लिए डिवाइस के कॉल सेटिंग्स मेन्यू में जाकर उस फीचर को ऑन करना होगा, जिसके बाद यूजर इस सुविधा का उपभोग कर पाएगा। यह सेटिंग्स कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन में मौजूद होत हैं।

कंपनी के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में लांच की गई एयरटेल की वाई-फाई कॉलिंग सर्विस फिलहाल अभी OnePlus 7 और 7T सीरीज के स्मार्टफोन्स, Apple iPhone 11 सीरीज, सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स और शीओमी की Redmi K20 सीरीज के डिवाइसेज को सपोर्ट कर रही है। हालांकि जल्द ही इस लिस्ट में और भी प्रीमियम डिवाइसेज जुड़ सकते हैं।

WIFI

दरअसल, वाई-फाई के जरिए वॉयस कॉलिंग का यह फीचर उपरोक्त बताए गए स्मार्टफोन डिवाइसेज में उपलब्ध हैं, जहां खोजने पर यूजर को आसानी से Wi-Fi Calling सेटिंग्स में मिल जाएगा। यूजर द्वारा सेटिंग्स में जाकर Wi-Fi कॉलिंग ऑन करना होगा। इसके ऑन होने के बाद वाई-फाई नेवटर्क की उपस्थिति में यह सर्विस ऐक्टिवेट हो जाएगी।

WIFI

यूजर वाई-फाई वॉयस कॉलिंग के लिए पब्लिक और प्राइवेट किसी भी एक्टिव वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकता है। एयरटेल अपनी इस वॉइस ओवर वाई-फाई (VoWi-Fi) कॉलिंग सर्विस को भारत में अलग-अलग लोकेशंस पर भी टेस्ट कर रहा है। आने वाले दिनों में बाकी शहरों में भी यूजर्स इस सर्विस की मदद से अपने वाई-फाई नेटवर्क की मदद से वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे।

WIFI

उल्लेखनीय है VoWif-Fi कॉलिंग ठीक वॉट्सऐप मैसेंजर पर वॉयस क़ॉलिंग अथवा ऐसे ही दूसरे मेसेंजर कॉलिंग की तरह ही काम करता है, लेकिन VoWi-Fi सर्विस की सबसे बड़ी बात यह है कि यूजर्स को सर्विस के उपयोग के लिए किसी और ऐप को फोन में इंस्टाल करने की जरूरत नहीं होगी।

WIFI

यह अलग बात है कि वाई-फाई कॉलिंग का लाभ कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन यूजर ही कर पाएंगे। हालांकि वाई-फाई कॉलिंग सर्विस पर यूजर्स की तादात बढ़ने से स्मार्टफोन कंपनियां अपने डेवलपिंग सभी डिवाइसेज में वाई फाई कॉलिंग मोड्यूल को विकसित करने का फैसला ले सकते हैं। इससे भविष्य में इसका इस्तेमाल सभी आसानी से कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- BSNL का नया धांसू प्लान: रोजाना मिलेगा 3GB डेटा-अनलिमिटेड कॉलिंग और 180 दिन की वैलिडिटी, जानिए कीमत

दिल्ली-एनसीआर में भारती एयरटेल लांच किया VoWif-Fi सर्विस

दिल्ली-एनसीआर में भारती एयरटेल लांच किया VoWif-Fi सर्विस

भारती एयरटेल ने दिल्ली एनसीआर सर्कल में आधिकारिक रूप से VoWi-Fi सर्विस को लांच किया है। वाई-फाई क़ॉलिंग यूजर के डेटा का उपयोग करती है, जो निश्चित रूप से मौजूदा सामान्य वॉयस कॉल टैरिफ से बेहद सस्ती होगी। पिछले दिनों ही ऐसी रिपोर्ट आई थी कि टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल जल्द VoWif-Fi सर्विस को कुछ सर्कल्स में लॉन्च कर सकता है।

एयरटेल ने VoWi-Fi सर्विस नाम दिया है 'एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग

एयरटेल ने VoWi-Fi सर्विस नाम दिया है 'एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग

एयरटेल ने VoWi-Fi सर्विस नाम का नाम एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग रखा है। लांच की गई नई सर्विस की मदद से अब यूजर वाई-फाई नेटवर्क के जरिए दूसरों को वॉयस कॉल कर सकेंगे, जिसके लिए यूजर के लिए बिल्कुल फ्री सुविधा होगी, क्योंकि वाई-फाई कॉलिंग पूरी तरह से डेटा पर निर्भर करती है और अनलिमिटेड कॉलिंग की अवधि यूजर के डेटा प्लान पर निर्भर करेगी। हालांकि इसकी गारंटी है कि यह सामान्य वॉयस कॉल टैरिफ से बेहद सस्ती होगी।

यह सर्विस अभी 4 स्मार्टफोन कंपनियों के 24 स्मार्टफोन मॉडल्स पर

यह सर्विस अभी 4 स्मार्टफोन कंपनियों के 24 स्मार्टफोन मॉडल्स पर

एयरटेल की यह सर्विस चार स्मार्टफोन कंपनियों के 24 स्मार्टफोन मॉडल्स पर यूजर्स को मिल रही है। इन ब्रैंड्स में ऐपल, सैमसंग, शाओमी और वनप्लस शामिल हैं। हालांकि यह सर्विस रिलायंस जियो भी iPhone 11 Pro यूजर्स को दे रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी VoWi-Fi कॉलिंग सर्विस को अन्य लोकेशनों पर लांच करने के लिए कई अन्य लोकेशन में टेस्टिंग का काम तेजी से करवा रही हैं और वहां भी जल्द कंपनी सर्विस को लांच करने की घोषण कर सकती है।

ऐसे कर सकते हैं यूजर वाई-फाई वॉयस कॉलिंग का इस्तेमाल

ऐसे कर सकते हैं यूजर वाई-फाई वॉयस कॉलिंग का इस्तेमाल

वाई-फाई के जरिए वॉयस कॉलिंग का यह फीचर उपरोक्त स्मार्टफोन डिवाइसेज में Wi-Fi Calling सेटिंग्स में मिल जाएगा। यूजर द्वारा सेटिंग्स में जाकर Wi-Fi कॉलिंग ऑन करना होगा। इसके ऑन करने बाद वाई-फाई नेवटर्क की उपस्थिति में यह सर्विस ऐक्टिवेट हो जाएगी।

VoWi-FI के लिए फोन में ऐप इंस्टाल करने की जरूरत नहीं

VoWi-FI के लिए फोन में ऐप इंस्टाल करने की जरूरत नहीं

VoWif-Fi कॉलिंग ठीक वॉट्सऐप मैसेंजर पर वॉयस क़ॉलिंग अथवा ऐसे ही दूसरे मेसेंजर कॉलिंग की तरह ही काम करता है, लेकिन VoWi-Fi सर्विस की सबसे बड़ी बात यह है कि यूजर्स को सर्विस के उपयोग के लिए किसी और ऐप को फोन में इंस्टाल करने की जरूरत नहीं होगी। यह अलग बात है कि वाई-फाई कॉलिंग का लाभ कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन यूजर ही कर पाएंगे।

Comments
English summary
The newly launched VoWi-Fi, or Voice over Wi-Fi service launched by Airtel, is special for mobile subscribers who are busy with voice calls for a long period, but the announcement of increase in tariff has increased their difficulty, but Voice call facility from Wi-Fi network is a relief news for them. This service has also been officially launched by Airtel in Delhi-NCR circle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X