क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनल्ड ट्रंप के ’कश्मीर राग’ का क्या है चीन कनेक्शन- नज़रिया

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मामले के समाधान के लिए मध्यस्थता की इच्छा जताई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मुलाक़ात के बाद ट्रंप ने कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मध्यस्थता करने की गुज़ारिश की थी. भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि उसकी इस मामले में स्पष्ट नीति है

By प्रोफ़ेसर मुक्तदर ख़ान
Google Oneindia News
डोनल्ड ट्रंप
Getty Images
डोनल्ड ट्रंप

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मामले के समाधान के लिए मध्यस्थता की इच्छा जताई है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मुलाक़ात के बाद ट्रंप ने कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मध्यस्थता करने की गुज़ारिश की थी.

भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह उसकी स्पष्ट नीति है कि इस मामले में पाकिस्तान के अलावा किसी और देश से वह बात नहीं करेगा.

अब पत्रकारों के सवालों के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह कश्मीर मसले के समाधान के लिए मध्यस्थता करने को तैयार हैं, बशर्ते "भारत और पाकिस्तान इसके लिए तैयार हों".

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने अमरीकी समकक्ष माइक पोम्पियो से बातचीत में कह दिया कि कश्मीर पर यदि चर्चा होगी तो सिर्फ़ भारत और पाकिस्तान के बीच.

इस बार भले ही डोनल्ड ट्रंप का रुख़ थोड़ा बदला हुआ है मगर दिलचस्प बात है कि वह कश्मीर मामले पर बने हुए हैं.

यह कहा जा सकता है कि पहली बार उन्होंने इमरान ख़ान से मुलाक़ात के बाद इस संबंध में बयान दिया हो मगर दोबारा उन्होंने कम अंतराल पर इसे लेकर टिप्पणी की है.

वैसे डोनल्ड ट्रंप जो कहना चाहते हैं, वह कह देते हैं. जब से वह राष्ट्रपति बने हैं, तबसे सच और झूठ की दरार ख़त्म हो गई है. फ़ैंटसी और रिएलिटी, फैक्ट और फिक्शन का फ़र्क मिट गया है.

ट्रंप, मोदी और इमरान ख़ान
Getty Images
ट्रंप, मोदी और इमरान ख़ान

ट्रंप की अभिलाषा

दुनिया के बड़े विवादों में अगर रूस से जुड़े विवाद, जैसे कि यूक्रेन और क्रीमिया को अलग कर दिया जाए तो बचते हैं- कोरियाई प्रायद्वीप का विवाद, इसराइल-फ़लस्तीन का विवाद और कश्मीर मसला.

ट्रंप उत्तर कोरिया के साथ कई सम्मेलन रख चुके हैं और उनके दामाद जेरेड कुशनर फ़लस्तीन में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. जो रह गया है, वह है भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का मसला.

वह इसमें दख़ल दे रहे हैं. मुझे लगता है कि नोबेल पीस प्राइज़ लेने की कोशिश कर रहे हैं.

किम जोंग-उन और डोनल्ड ट्रंप
Reuters
किम जोंग-उन और डोनल्ड ट्रंप

अक्टूबर 2017 में अमरीका की नैशनल सिक्यॉरिटी स्ट्रैटिजी लॉन्च की गई थी. इसमें भारत को बड़ा महत्व दिया गया था. इसमें भारत के साथ गठजोड़ बनाने और इंडो-पैसिफ़िक इलाक़े पर फ़ोकस रखने की बात की गई थी.

ट्रंप प्रशासन के इस दस्तावेज़ में बार-बार दोहराया गया था कि अमरीका और भारत की रणनीतिक साझेदारी बहुत अहम है.

मगर चंद हफ्तों की हलचल पर नज़र डालें तो ऐसा नहीं लगता कि ट्रंप भारत को अभी भी उतनी अहमियत से देखते हैं, जितनी गंभीरता से उनका सिक्यॉरिटी डॉक्यूमेंट देखता है.

मोदी और ट्रंप
Getty Images
मोदी और ट्रंप

क्यों बने ऐसे हालात

ऐसा लगता है कि ट्रंप एक-आध बार और कश्मीर मसले पर कुछ कहेंगे और भारत उनकी पेशकश को खारिज कर देगा.

अगर ट्रंप अपने सलाहकारों से इस मसले पर बात करते तो उन्हें मालूम होता है कि 1948 से ही भारत ने तय किया है कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है और दूसरे देशों को उसके आंतरिक मामलों में दख़ल देने का कोई अधिकार नहीं है.

भारत कहता रहा है कि यह मामला द्विपक्षीय यानी पाकिस्तान और उसके बीच ही हल होगा. वह इस मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण के सख़्त ख़िलाफ़ है.

इस मसले पर अभी तक भारत-पाकिस्तान के बीच 1948, 1965 और 1999 में तीन युद्ध हो चुके हैं मगर यह हल नहीं हो पाया.

दरअसल भारत के साथ अमरीका के रिश्ते आजकल ख़राब हो चुके हैं और इसकी वजह है- व्यापार. यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब ट्रंप प्रशासन ने भारत को ट्रेडिंग में दिया गया स्पेशल स्टेट ख़त्म कर दिया था.

डोनल्ड ट्रंप
EPA
डोनल्ड ट्रंप

चाइना एंगल

भारत और अमरीका के बीच 150-160 बिलियन डॉलर का ट्रेड होता है. भारत की ओर से 100 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट होता है जबकि अमरीका भारत के लिए 50-60 बिलियन डॉलर का निर्यात करता है.

यह अजीब मसला बन गया है कि अमरीका की ओर भारत का ट्रेड बैलेंस सकारात्मक रहता है और वह भी क़रीब 60 बिलियन डॉलर. मगर इस मामले में अमरीका घाटे में रहता है.

ट्रंप मानते हैं कि घाटे की वजह यह है कि अमरीका ने तो भारत के लिए आयात शुल्क कम रखा है मगर वह अमरीकी सामान पर बहुत ज़्यादा आयात शुल्क वसूलता है.

इसके अलावा दूसरी बात यह है कि चीन को भारत व्यापार में छूट देता है मगर अमरीका को नहीं. उल्टा वह अमरीका से छूट लेता है.

TWITTER/@NARENDRAMODI

अमरीका के सेक्रेटरी ऑफ़ कॉमर्स ऑफ़िस में भारत का अध्ययन करने वाले इस बात से नाख़ुश हैं. वे ट्रंप से कह चुके हैं कि भारत व्यापार के मामले में जहां चीन से नरमी से पेश आता है, वहीं अमरीका के साथ सख़्ती से पेश आता है.

इस तरह की चीज़ों से ट्रंप नाराज हो जाते हैं. वित्तीय घाटे को लेकर वह चीन से भी नाराज़ हैं.

मुझे लगता है कि इस कारोबारी असंतुलन के कारण ही वह कश्मीर का मसला खड़ा करके दबाब डालना चाह रहे हैं ताकि बदले में भारत से रियायतें ले सकें.

(मुक्तदर ख़ान अमरीका के डेलावेयर यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर हैं. आलेख बीबीसी संवाददाता आदर्श राठौर से बातचीत पर आधारित.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What is the Chinese connection of Donald Trump's Kashmir raga?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X