क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या होता है बिजली गिरना, बचने के लिए रखें इन बातों का खास ख्याल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आकाशीय बिजली गिरने के कारण गुरुवार को यूपी-बिहार में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, अक्सर इस तरह की घटनाएं मानसून सीजन में सुनाई देती है, बिजली गिरने के कारण हर साल जान-माल का नुकसान होता है, यह एक प्राकृतिक आपदा है, जिसे रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर हम खुद का और दूसरों का ख्याल रख सकते हैं और एक बड़े नुकसान से भी बच सकते हैं लेकिन यहां सबसे पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि आखिर बिजली गिरना होता क्या है और ये घटना क्यों होती है।

आसमान से गिरने वाली बिजली को 'तड़ित' कहा जाता है

आसमान से गिरने वाली बिजली को 'तड़ित' कहा जाता है

दरअसल तीव्र आवाज के साथ आसमान से गिरने वाली बिजली को 'तड़ित' कहा जाता है, जब आसमान में बादलों के बीच टक्कर होती है तो एक विद्युत आवेश पैदा होता है, जिसकी तीव्रता बहुत ज्यादा होती है, इसमें सूर्य के प्रकाश से भी ज्यादा गर्मी और तेज होता है और जब यह धरती पर गिरती है तो इसमें तेज प्रकाश चमकता है, जिसे कि आकाशीय बिजली की संज्ञा दी जाती है, जो कि जहां गिरती हैं, वहां सबकुछ जलाकर राख कर देती हैं।

यह पढ़ें: Lockdown में अपने घर पर सांसद नुसरत जहां ने कराया फोटोशूट, वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरेंयह पढ़ें: Lockdown में अपने घर पर सांसद नुसरत जहां ने कराया फोटोशूट, वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें

रखें इन बातों का खास ख्याल

रखें इन बातों का खास ख्याल

  • जब बहुत ज्यादा बारिश हो रही हो या बिजली कड़क रही हो तो आप अपने घर के बिजली उपकरणों को बंद कर दें।
  • आंधी आते ही आप अपने घरों के सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों के प्लगों को निकाल दें।
  • अगर आप कार में हैं तो अपने कार का रेडियो और एसी बंद कर दें।
  • मोबाइल से भी दूर रहें, लैपटॉप और कंप्यूटर को भी बंद कर दें।
एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें

एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें

  • खुले मैदान में जाएं लेकिन किसी पेड़ या बिल्डिंग के नीचे ना खड़ा रहें।
  • अपने हाथों को कानों पर रख लें, ताकि बिजली की तेज आवाज से आपके कान के पर्दे ना फटें।
  • अपनी दोनों एड़ियों को जोड़कर जमीन पर पर उकड़ू बैठ जाएं।
  • अगर आप साथ में कई लोग हैं तो एक साथ ना चलें बल्कि एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें।
बिहार के 24 जिलों में सबसे ज्यादा 100 मौतें...

बिहार के 24 जिलों में सबसे ज्यादा 100 मौतें...

आपको बता दें कि बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और प. बंगाल में गुरुवार को बिजली गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई। बिहार के 24 जिलों में सबसे ज्यादा 100 मौतें हुईं। उत्तर प्रदेश में 24, झारखंड में 8 और प. बंगाल में 3 लोगों बिजली गिरने के शिकार हुए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारों राज्यों में हुई मौतों पर गहरा शोक प्रकट किया है।

यह पढ़ें: यूपी के 16 और बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका, दिल्ली में Orange Alertयह पढ़ें: यूपी के 16 और बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका, दिल्ली में Orange Alert

English summary
Lightning is a naturally occurring electrostatic discharge during which two electrically charged regions in the atmosphere or ground temporarily equalize themselves, causing the instantaneous release of as much as one gigajoule of energy.Here is do and dont.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X