क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेल्फी को लेकर भाजपा सांसदों ने पूछा ऐसा सवाल, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जिस तरह से पिछले कुछ समय में स्मार्ट फोन का चलन बढ़ा है लोगों में सेल्फी क्लिक करने का क्रेज काफी बढ़ा है। लेकिन सेल्फी के चक्कर में कई हादसे भी सामने आते हैं। सेल्फी के चलते होने वाली दिक्कतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों ने संसद में सवाल पूछा। लेकिन भाजपा के दोनों सांसदों के इस सवाल ने उनकी अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है और लोग सोशल मीडिया पर दोनों सांसदों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

सेल्फी को बताया बीमारी

सेल्फी को बताया बीमारी

बिहार के सिवान से भाजपा सांसद प्रकाश यादव और यूपी के बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी ने सेल्फी को लेकर लोगों में जिस तरह से क्रेज बढ़ा है उसको लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने सेल्फी के बढ़ते चलन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि लोगों को इसकी लत पड़ गई है। यही नहीं दोनों सासदों ने सेल्फी को स्वास्थ्य संबंधित बताया। उन्होंने सवाल पूछा कि आखिर सरकार कैसे इस सेल्फी से होने वाली बीमारी से लोगों को उबारने के लिए कदम उठा रही है। गौर करने वाली बात है कि जहां यूपी में भाजपा की सरकार है तो दूसरी तरफ बिहार में भाजपा और जदयू गठबंधन की सरकार है।

अनुप्रिया पटेल का जवाब

अनुप्रिया पटेल का जवाब

शुक्रवार को सांसदों ने सवाल पूछा था कि सेल्फी की वजह से लोगों में स्वास्थ्य की समस्या बढ़ी है और वह इसके लिए डॉक्टरों की मदद ले रहे हैं। इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो मानक तय किए हैं उसके अनुसार सेल्फी से किसी भी तरह की बीमारी नहीं है। सेल्फी की वजह से जो लोग डॉक्टरों के पास गए हैं उसकी संख्या को गलत तरीके से बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया है और इस आंकड़े को केंद्र एकत्रित नहीं करता है।

लोगों ने उड़ाया मजाक

लोगों ने उड़ाया मजाक

गौर करने वाली बात है कि अनुप्रिया पटेल अपना दल की सांसद हैं और मोदी सरकार में मंत्री हैं। ऐसे में उन्होंने जिस तरह से जवाब दिया है उसके बाद सोशल मीडिया पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि कौन ये लोग और कहां से आते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि क्या कोई सेल्फी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगा। एक यूजर ने लिखा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौको पर सेल्फी लेते हैं। बद्रीनाथ नाम के यूजर ने पूछा कि पीएम भी सेल्फी के आदि हैं, उन्हें भी इसकी बीमारी है।

इसे भी पढ़ें- जनसंख्या वृद्धि पर बीजेपी सांसद संजीव बालियान लाएंगे प्राइवेट मेंबर बिल

Comments
English summary
What is Centre doing to cure ‘selfie disorder’? BJP MPs’ query embarrasses their own govt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X