क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#ScorpeneLeak:घटना पर क्‍या कहा इंडियन नेवी ने

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इंडियन नेवी ने स्‍कॉर्पीन लीक स्‍कैंडल पर बयान जारी किया है। इंडियन नेवी का यह पहला आधिकारिक बयान है जो इस घटना के बाद आया है। इंडियन नेवी ने कहा है कि जो भी डॉक्‍यूमेंट्स लीक हुए और जिन्‍हें वेबसाइट पर अपलोड किया गया, उनकी जांच की गई है। इंडियन नेवी की मानें तो फिलहाल ऐसा कोई खतरा आने वाले भविष्‍य में नजर नहीं आता है।

ins-kalvari-scorpene- submarines-200

पढ़ें-फ्रेंच नेवी ऑफिसर की करतूत है स्‍कॉर्पीन पनडुब्‍बी लीक!पढ़ें-फ्रेंच नेवी ऑफिसर की करतूत है स्‍कॉर्पीन पनडुब्‍बी लीक!

किसी तरह का खतरा नहीं

न्‍यूज एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इंडियन नेवी का कहना है कि जो भी डॉक्‍यूमेंट्स ऑस्‍ट्रेलियन मीडिया की वेबसाइट पर जारी हुए उनकी पूरी जांच की गई है।

ऐसा नहीं लगता कि सुरक्षा के साथ किसी तरह का कोई समझौता हुआ है। हालांकि कुछ बुनियादी मानकों को जरूर ख‍ारिज किया गया।

पढे़ंं-कौन-कौन सी जानकारी लग गई दुश्‍मन के हाथपढे़ंं-कौन-कौन सी जानकारी लग गई दुश्‍मन के हाथ

फ्रांस की सरकार के सामने मामला

इंडियन नेवी ने कहा कि इस पूरे मसले को फ्रांस की सरकार के सामने रखा गया है। सरकार से इस पूरे मसले की तुरंत जांच की मांग की गई है। साथ ही भारत से जांच में सामने आईं अहम बातों को भी साझा करने को कहा गया है।

हालांकि किसी भी खतरे की संभावना को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है। ऐसे में एक आंतरिक ऑडिट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इंडियन नेवी के मुताबिक सभी जरूरी कदमों के जरिए आ रहीं रिपोर्ट्स की सत्‍यता की जांच की जा रही है।

पढ़ें-जानिए क्‍यों अहम है इंडियन नेवी के लिए पनडुब्‍बी स्‍कॉर्पीनपढ़ें-जानिए क्‍यों अहम है इंडियन नेवी के लिए पनडुब्‍बी स्‍कॉर्पीन

भारत सरकार ने बनाई कमेटी

इसके अलावा भारत सरकार भी इस बात की जांच कर रही है कि जो डॉक्‍यूमेंट्स ऑस्‍ट्रेलियाई सूत्र के पास हैं क्‍या वह किसी संवेदनशील प्रभाव की कोई जानकारी भी रखते हैं।

रक्षा मंत्रालय की ओर से एक उच्‍च स्‍तरीय कमेटी बनाई गई है जो इस पूरे मसले को देखेगी। साथ ही इंडियन नेवी भी सुरक्षा से जुड़े सभी जरूरी कदमों को उठा रही है।

Comments
English summary
Indian Navy has issued a statement on Scorpene leak. Navy has said that leaked documents have been examined and they do not pose any threat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X