क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने पाटन की चुनाव रैली में आख़िर क्या कह दिया- फ़ैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित रूप से वो एक रैली में गाली का प्रयोग कर रहे हैं.

 

By फ़ैक्ट चेक टीम, बीबीसी न्यूज़
Google Oneindia News
नरेंद्र मोदी
Getty Images
नरेंद्र मोदी

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित रूप से वो एक रैली में गाली का प्रयोग कर रहे हैं.

ट्विटर पर खुद को कांग्रेस समर्थक बताने वाले गौरव पांढी ने रविवार को ट्वीट किया, "ये कौन सी भाषा है मिस्टर मोदी? क्या देश के प्रधानमंत्री को गाली देना शोभा देता है और वो भी सार्वजनिक रूप से? ये विश्वास से परे है! किसी और चीज़ की नहीं तो कम से कम अपनी कुर्सी की कुछ इज़्ज़त रख लेते."

उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को 2,70,000 बार देखा गया.

पिछले 24 घंटे में उनके इस वीडियो को हज़ारों बार शेयर किया गया है.

हमने इस वायरल वीडियो में किए गए दावे को झूठा पाया.

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वीडियो की असलियत

हमने पाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोई भी आक्रामक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था.

शनिवार को मोदी ने गुजरात के पाटन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. ये 15 सेकेंड की वीडियो क्लिप उसी लंबे भाषण से निकाली गई है.

वायरल वीडियो में समाचार वेबसाइट 'क्विंट' का लोगो भी लगा है. वेबसाइट ने स्पष्ट किया है कि उसने ऐसी कोई रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की है और मोदी के जिस भाषण को वेबसाइट ने प्रकाशित किया था, क्लिप उसी से निकाली गई है.

मोदी द्वारा जल्दबाज़ी में बोले गए एक गुजराती शब्द पर संदेह पैदा करने के लिए वायरल वीडियो में इस हिस्से को बार बार दिखाया गया.

बीजेपी
Getty Images
बीजेपी

अपने भाषण में मोदी ने गुजराती में कहा था, "जब हम जानते हैं कि भविष्य में पानी को लेकर झगड़ा होगा तो हम एहतियात क्यों नहीं बरतते. (लोको एम काहे छे भविष्या मा लड़ाई पानी नी थावानी छे, अल्या, बढा काहो छो पानी लड़ाई झावानी छे तो पाछी पानी पेला पाल केम ना बांढिया)"

इस वीडियो में गुजराती में कहे गए 'लड़ाई थावानी छे' को बार बार दिखाकर ये दावा किया गया है कि उन्होंने अपशब्द बोला.

'लड़ाई थावानी छे' गुजराती का मुहावरा है जिसका मतलब है 'लड़ाई शुरू होने वाली है. '

47 मिनट लंबे इस वीडियो को बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी साझा किया गया है.

मोदी, अपनी रैली में गुजरात में पानी की समस्या पर बोल रहे थे.

उन्होंने आयुष्यमान भारत योजना, कुंभ मेले में स्वच्छता और उनकी सरकार की ओर से विकलांगों के हित में लिए गए फैसलों के बारे में बातें कीं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What did PM Modi say at Patans election rally Fact check
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X