क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जावेद हबीब के 'चौकीदार' बनने से BJP में क्या बदला?

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब सोमवार को जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तो ये ख़बर सोशल मीडिया पर छा गई.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
हेयर स्टाइलिस्ट

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब सोमवार को जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तो ये ख़बर सोशल मीडिया पर छा गई.

बीजेपी में शामिल होने के बाद जावेद हबीब ने कहा, ''आज तक मैं बालों का चौकीदार था. आज मैं देश का चौकीदार बन गया हूं.''

जावेद हबीब ने कहा, ''मैं बीजेपी में शामिल होकर खुश हूं. मैंने देखा है कि बीते पांच सालों में पीएम नरेंद्र मोदी देश में कैसे बदलाव लाए हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी को अपने बैकग्राउंड की वजह से शरमाना चाहिए. जब मोदी फ़ख़्र से खुद को चायवाला कह सकते हैं तो मैं क्यों खुद को नाई कहने में शर्म करूं.''

जावेद हबीब अपने सैलून और बालों के स्टाइल के लिए जाने जाते रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद जावेद हबीब की यही खूबी लोगों को मीम और चुटकुले बनाने का मौक़ा दे गई.

ज़ाहिर है कि इसका असर बीजेपी नेताओं की तस्वीरों पर सबसे ज़्यादा दिखा. लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटोशॉप के इस्तेमाल से बीजेपी नेताओं के नए-नए हेयरस्टाइल बनाकर चुटकियां ली.

हेयर स्टाइलिस्ट

आगे देखिए ऐसी ही कुछ तस्वीरें...

बिलाल अहमद लिखते हैं, ''जावेद हबीब के बीजेपी में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ कुछ ऐसे दिख रहे हैं.''

महेश बाबू लिखते हैं कि जावेद हबीब के शामिल होने के बाद बीजेपी का हाल कुछ ऐसा हो गया.

हालांकि कुछ ऐसे लोग भी रहे, जिन्होंने मज़ाक में कहा कि जावेद हबीब के बीजेपी में जाने का विरोध किया जाना चाहिए.

इसके नतीजे में कुछ ये तस्वीरें सामने आईं...

ट्विटर हैंडल @BelanWali से लिखा गया- जावेद के बीजेपी में जाने पर लोगों ने हबीब सैलून का बायकॉट करना शुरू कर दिया है और यहां जाना शुरू कर दिया है.

जावेद हबीब भले ही दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए हों लेकिन इसका असर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी हुआ.

और अरविंद केजरीवाल पर फोटोशॉप की मार कुछ ऐसे पड़ी है...

मोदी भक्त नाम के यूज़र ने अरविंद केजरीवाल की ये तस्वीर फोटोशॉप की.

दीपक ट्वीट करते हैं, ''जावेद हबीब के बीजेपी जॉइन करने के बाद पेड़ के नीचे ईंट पर बैठ कर बाल कटाने वाले भी ट्वीट करेंगे- लेट्स बायकॉट जावेद हबीब.''

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी रहे, जो अतीत को याद करवाना नहीं भूले.

@licensedtodream ने लिखा, ''ये वही जावेद हबीब हैं, जिन्होंने एक बार सैलून के विज्ञापनों में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें इस्तेमाल करने पर माफी मांगी थी.''

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What change happened in BJP after joing chawkidar Javed Habib in the party
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X