क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो नेशनल डिफेंस एकेडमी से 1987 में पासआउट हुआ है जाधव!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मंगलवार को पाकिस्‍तान ने जिस कुलभूषण जाधव को जासूस बताकर उसके कुबूलनामे वाला जो टेप जारी किया है उसे भारत ने खारिज कर दिया है। लेकिन इस टेप में जाधव ने कई अहम बातें कही हैं। उसने बताया है कि वह पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) से पासआउट है और उसे रॉ ने बलूचिस्‍तान भेजा था।

what-Kulbhushan-jadhav-told-to-pakistan


भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वीडियो में कुलभूषण जाधव ने जो भी बातें कही हैं वे आधारहीन हैं और पा‍क पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।

रिटायर्ड एसीपी के बेटे को पाक ने बता डाला जासूस

रॉ से जुड़े कुछ खास तथ्य

भारत का कहना है कि कुलभूषण ईरान में कानूनी तरीके से अपना कारोबार चलाता है और पाक में उसका अपहरण कर लिया गया हो। एक नजर डालिए कि जो टेप पाक ने जारी किया है उसमें कुलभुषण ने क्‍या-क्‍या कहा है।

एक था टाइगर रविंदर कौशिक

वर्ष 2022 में है रिटायरमेंट

  • नाम कुलभूषण जाधव है और नंबर 41558Z है।
  • इंडियन नेवी का सर्विंग ऑफिसर और इंजीनियरिंग कैडर का है।
  • जासूसी नाम हुसैन मुबारक पटेल जो उसे भारतीय एजेंसी ने दिया था।
  • वर्ष 1987 में एनडीए से पासआउट और 1991 में इंडियन नेवी में शामिल।
  • वर्ष 2001 दिंसबर में संसद हमले के बाद से इंटेलीजेंस जानकारियां देने लगा।
  • इंडियन नेवी का हिस्‍सा और वर्ष 2022 में रिटायरमेंट।
  • वर्ष 2002 में 14 वर्ष की सर्विस पूरी होने के बाद इंटेलीजेंस ऑपरेशंस का हिस्‍सा बन गया।
  • 2003 में ईरान के छाबहार में छोटा बिजनेस शुरू किया।
  • 2003 में ही बिना किसी रोक टोक के कराची का दौरा किया।
  • 2004 में भारतीय एजेंसी रॉ के लिए कुछ इंतजाम किए।
  • रॉ ने वर्ष 2013 में जाधव को संगठन में शामिल किया।
  • उसके बाद से ही बलूचिस्‍तान और कराची में जानकारियां इकट्ठा करने लगा।

बलूचिस्‍तान में गतिविधियों की जानकारी

  • जाधव ने बताया है कि वह रॉ के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी अनिल कुमार के लिए काम करता है।
  • उसका मकसद बलूचिस्‍तान में मौजूद आतंकी तत्‍वों की मदद से वहां गतिविधियां चलाना था।
  • सभी गतिविधियां अपराधिक और आतंकी कार्यों से जुड़ी थीं जिनमें पाक नागरिकों की हत्‍या भी शामिल था।
  • तभी पता लगा कि रॉ बलूचिस्‍तान में आजादी के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में शामिल है।
  • रॉ बलूच आंदोलन को पैसा देती है और कई गतिविधियों का समर्थन करती है।
  • ग्‍वादर, पासनी, जीवानी और दूसरी संस्‍थाओं के बारे में कई अहम जानकारियां उसके पास हैं।
English summary
Alleged spy Indian navy officer Kulbhushan Jadhav has told to Pakistan that his cover name was Hussein Mubarak Patel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X